टॉप 10 म्यूचुअल फंड 2024 जो बेस्ट हैं और अच्छा रिटर्न देने में सक्षम हैं| Top 10 Mutual Fund kaun se hain

Last Updated on 03/04/2024 by S.R. Verma

आज हम उन टॉप 10 म्यूचुअल फंड के बारे में जानेंगे जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है| म्यूचुअल फंड से पैसे कमाने के लिए बेस्ट म्यूचुअल फंड्स का चुनाव करना बहुत जरुरी और महत्वपूर्ण है | भविष्य में, हमारे द्वारा चुने गए म्यूचुअल फंड रिटर्न देने में सक्षम हेंगे या नहीं, यह हमारे द्वारा अभी यानी वर्तमान में चुने गये म्यूचुअल फंड योजनाओं पर निर्भर करेगा| यदि हम अभी उन अच्छे म्यूचुअल फंड का चनाव करेंगे जिनका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है तो वे भविष्य में भी हमें अच्छा रिटर्न देने में सक्षम होंगे| इसके लिए हमने टॉप 10 म्यूचुअल फंड की लिस्ट बनाई है तो आपको भविष्य में भी रिटर्न दे सकेंगे|

टॉप 10 म्यूचुअल फंड

टॉप 10 म्यूचुअल फंड की लिस्ट

नीचे टॉप 10 म्यूचुअल फंड (Top 10 Mutual Funds) की लिस्ट दी गयी है जिसमे Long Term में अच्छे रिटर्न को देखते हुए इस लिस्ट में Equity के सभी प्रकार के म्यूचुअल फंड को इसमें सम्मिलित किया गया है| नीचे दी गयी बेस्ट म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट Direct Growth Plan की है| Direct Plan, Regular Plan की अपेक्षा अधिक रिटर्न देने में सक्षम होते हैं क्योंकि Direct Mutual Fund Scheme का Expense Ratio कम होता है Regular Mutual Fund Scheme की अपेक्षा |

नीचे बताये गए 2 म्यूचुअल फंड टैक्स बचाने के उद्देश्य से इस लिस्ट में जोड़े गए हैं| ये आपका टैक्स बचाने के साथ साथ आपकी Wealth को भी तेजी से बढ़ाने में मदद करेंगे| टैक्स बचाने वाले म्यूचुअल फंड को ELSS म्यूचुअल फंड कहते हैं|

  1. Canara Robeco Blue chip Equity Fund
  2. Nippon India Large Cap Fund
  3. Canara Robeco Emerging Equity Fund
  4. Mirae Asset Emerging Blue Chip Fund
  5. Parag Parikh Flexi Cap Fund
  6. Nippon India Growth Fund
  7. PGIM India Mid Cap Opportunities Fund
  8. Mahindra Manulife Smaller Companies Fund
  9. Quant Small Cap Fund
  10. Nippon India Small Cap Fund
  11. Quant Tax Plan
  12. Mirae Asset Tax Saver Fund
  13. Quant Focused Fund

Note:- ऊपर दी गयी लिस्ट आपकी जानकारी और शिक्षा के उद्देश्य से तैयार की गयी है यह किसी भी प्रकार से mutualfundamc.com की recommendation न समझा जाए| निवेश से पहले निवेशक अपने वित्तीय सलाहकार की मदद ले और किसी भी प्रकार के हानि या लाभ के लिए mutualfundamc.com जिम्मेदार नहीं होगा| (Mutual fund investment is subject market risk, read all related documents carefully before investing)

यह भी जानें:- म्यूचुअल फंड से कमाई

यह भी जानें:- ELSS Mutual Fund क्या हैं?

यह भी जानें:- म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है ?

टॉप 10 म्यूचुअल फंड: Video

टॉप बेस्ट म्यूचुअल फंड्स के बारे में आप नीचे दिए गए विडियो से भी जान सकते हैं|

टॉप 10 म्यूचुअल फंड में निवेश SIP के माध्यम से करें या Lumpsum के माध्यम से करें?

ऊपर बताये गए टॉप म्यूचुअल फंड में आप उस समय चल रही शेयर बाज़ार की स्थिति के अनुसार ही निर्णय लें|

  • यदि शेयर बाज़ार काफी गिरा हुआ है और निफ्टी 50 का PE Ratio 20 से नीचे चल रहा है तो आप Lumpsum निवेश कर सकते हैं|
  • यदि निफ्टी 50 का PE Ratio 20 से अधिक है वर्तमान समय में, तो SIP के माध्यम से निवेश करना ही उचित निर्णय होगा|
  • शेयर बाज़ार यदि over valued होता है तो उसके नीचे गिरने के चांस अधिक हो जाते हैं और जब शेयर बाज़ार गिरे तो उस समय एकमुश्त यानि Lumpsum निवेश करें |

टॉप 10 म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें

टॉप 10 म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आप नीचे दिए गए माध्यमों से निवेश कर सकते हैं|

  1. जिस भी म्यूचुअल फण्ड में Invest करना है उसकी वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें और फण्ड में निवेश करें|
  2. आप वर्तमान में उपलब्ध एप्लीकेशन्स (apps) जैसे Groww, Paytm Money, Zerodha coins, upstox के माध्यम से भी Direct Mutual Fund में निवेश किया जा सकता है| आप इनमे से किसी भी app को use कर सकते हैं किन्तु हमें Groww का interface बहुत बढियां लगता है| यह बहुत ही user-friendly है जिससे इसे कोई भी आसानी से operate कर सकता है| साथ ही यहाँ से आप Stocks में भी Invest कर सकते हैं|
  3. किसी एजेंट के माध्यम से भी आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं किन्तु एजेंट आपको Regular Fund Suggest करता है| जिससे उसे commission मिलता रहे|
  4. इसलिए हमेशा Direct Mutual Fund का ही चुनाव करें| क्योंकि Mutual fund में Investment हमेशा लम्बे समय के लिए की जाती है|

टॉप 10 म्यूचुअल फंड के Regular Plan में Invest करें या Direct Plan में

म्यूचुअल फंड में जब भी निवेश करें, Direct Plan चुने| इसी में इन्वेस्ट करें क्योंकि यहाँ पर आपको लम्बे समय में regular fund की अपेक्षा 1% तक अधिक रिटर्न मिलने की पूरी सम्भावना होती है क्योंकि इनका Expense Ratio कम होता है| डायरेक्ट फण्ड में निवेश भी आपको डायरेक्ट ही करनी होती है किसी एजेंट के माध्यम से नहीं| इकसे लिए आप Groww को चुन सकते हैं|

म्यूचुअल फंड क्या है?

म्यूचुअल फंड बहुत सारे निवेशकों दारा जमा किया गया फण्ड है जिसे किसी फण्ड मेनेजर द्वारा मैनेज किया जाता है| यानि उसे Equity और Debt लगाया जाता है और और उससे रिटर्न generate किया जाता है जिसे सभी निवेशको में उनके निवेश के अनुपात में डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है| यह NAV के रूप में आपके पोर्टफोलियो में दिखता है|

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करेंम्यूच्यूअल फण्ड क्या हैं ? ये कितने प्रकार के होते है?

FAQs

क्या टॉप म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर भी नुकसान हो सकता है?

नहीं, यदि आपका इन्वेस्टमेंट विज़न लम्बे समय का है तो आपको कोई नुकसान होने की संभावना नहीं हैं| किन्तु छोटी अवधि एक -दो साल के लिए निवेश में नुकसान हो सकता है|

टॉप म्यूचुअल फंड में कितने समय के लिए निवेश करना चाहिए?

कम से कम 7 के लिए निवेश करना चाहिए तभी अच्छा रिटर्न मिलता है|

बेस्ट म्यूचुअल फंड्स में कितना रिटर्न मिलता है?

बेस्ट म्यूचुअल फंड्स में लम्बे समय में 18-20% का रिटर्न मिलने की पूरी सम्भावना होती है और अधिक भी मिल सकता है|

टॉप म्यूचुअल फंड में कब निवेश करना चाहिए?

यदि आप lumpsum में निवेश करना चाहते हैं तो ध्यान रखे कि उस समय Nifty का PE 20 या उससे कम है| अन्यथा SIP के माध्यम से निवेश करें| या थोडा थोडा करके निवेश करें|

Direct Mutual Fund में निवेश करें या Regular Mutual Fund में?

हमेशा कोशिश करें कि Direct Mutual Fund में ही निवेश हो| यहाँ पर निवेश करने से आपको लम्बे समय में अधिक फायदा होगा|

Leave a Comment