CGHS: ये हैं पेंशनरों के लिए सीजीएचएस नियम, कार्ड बनवाने से पहले जान लें, आगे परेशानी नहीं होगी| CGHS Rules for Pensioners, Pensioners ke liye CGHS niyam

Last Updated on 09/03/2024 by S.R. Verma

सरकारी सेवा से सेवानिवृत्ति के बाद लोगो के मन में यह सवाल रहता है कि पेंशनरों के लिए सीजीएचएस नियम क्या हैं जिनकों ध्यान में रखकर पेंशनर CGHS की सुविधाओं का लाभ ले सके| आज के इस लेख में हम इसी बात पर चर्चा करेंगे कि पेंशनरों के लिए सीजीएचएस के क्या नियम हैं|

Table of Contents

पेंशनरों के लिए सीजीएचएस नियम

पेंशनरों के लिए सीजीएचएस नियम निम्नलिखित हैं जिनकी मदद से कोई भी पेंशनर इन सरल नियमों को समझ सकता है और अपना CGHS कार्ड भी बनवा सकता है| पेंशनरों के लिए सीजीएचएस नियम जानना और समझाना अतिआवश्यक है|

पेंशनरों के लिए CGHS सुविधा हेतु योग्यता

पेंशनरों के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए

  • सभी सरकारी कर्मचारी जो सेवा के दौरान CGHS की सुविधा लेने के योग्य थे, भले ही उन्होंने सेवा के दौरान इस सुविधा का उपयोग न किया हो, वे इस योजना जा लाभ लेने के योग्य हैं|
  • पारिवारिक पेंशनर के सम्बन्ध में सिर्फ कर्मचारी के डिपेंडेंट ही CGHS की सुविधा का लाभ ले सकते हैं|
  • जो भी पेंशनर Non CGHS Cover Area में रहते हैं वे भी CGHS की सुविधा का लाभ ले सकते हैं|
  • Non CGHS Cover Area में रहने वाले Pensioners के पास FMA यानि Fixed Medical Allowance लेने का भी विकल्प होता है उन्हें हर महीने एक निश्चित धनराशि सरकार द्वारा दी जाती है|

यह भी जानें: सीजीएचएस कार्ड के लाभ

CGHS Registration Fees सम्बन्धी सीजीएचएस नियम

  • 30/- रूपये रजिस्ट्रेशन फीस लगती है यदि रिटायरमेंट के तुरंत बाद CGHS ज्वाइन नहीं किया है तो |
  • यदि आप पूरी लाइफ (LIFE TIME) के लिए CGHS का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आप से एक साथ 10 साल का पैसा जमा कराया जाता है |
  • जो भी मासिक कॉन्ट्रिब्यूशन CGHS के लिए आप सेवानिवृत्ति से पहले कर रहे थे, उसी अमाउंट के आधार पर 10 साल में जो कॉन्ट्रिब्यूशन बनेगा उसे एकसाथ किया जाएगा
  • यह ऑनलाइन भारत सरकार के खाते में Bharat Kosh के माध्यम से जमा किया जाता है |

सीजीएचएस पेंशनभोगी कार्ड शुल्क

पेंशनरों के लिए सीजीएचएस नियम के तहत सेवानिवृत्ति के बाद लाइफ टाइम (life time) के लिए सीजीएचएस (CGHS) सुविधा हेतु निम्नलिखित शुल्क का भुगतान करना होगा|

Level at the
Time of Retirement
Monthly Contribution at the
time of retirement
Pensioner CGHS Card Fees/
सीजीएचएस पेंशनभोगी कार्ड शुल्क
1 to 5Rs. 250/-30030
6Rs. 450/-54030
7 to 11Rs. 650/-78030
12 and aboveRs. 1000/-120030

पेंशनभोगियों के लिए नए सीजीएचएस कार्ड के लिए आवेदन | CGHS सुविधा के लिए Registration से सम्बंधित प्रक्रिया

पेंशन भोगियों के लिए नए सीजीएचएस कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें, इसे जानने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें|

पेंशनर्स को सीजीएचएस की सुविधा लेने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया से अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा|

  • अपना Online आवेदन फॉर्म भरना होगा इसके लिए आपको CGHS की वेबसाइट में जाना होगा
  • यहाँ पर Apply for Plastic Card टैब में जाना होगा
pensioners cghs card ke liye kaise apply kare
  • एक नई विंडो खुल जाएगी जो कुछ इस प्रकार दिखेगी
pensioners ke liye cghs card banvane ki prakriya
  • यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर डाले और कैप्चा फिल करें और Generate OTP पर क्लिक करें
  • जो OTP आये उसे फिल करें अब एक नया पेज खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार से दिखेगा
पेंशनरों के लिए सीजीएचएस नियम
  • यहाँ पर आपको दो विकल्प दिखेंगे आपको पहले वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा जो पेंशनर्स और नए क्कार्मचारियों के लिए है|
  • क्लिक करने पर फॉर्म खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार से दिखेगा यह नए एम्प्लोई/ पेंशनर वाला फॉर्म है
पेंशनरों के लिए सीजीएचएस फॉर्म
online CGHS form for pensioners
  • अपनी सारी डिटेल भरें जो भी फॉर्म में माँगा गया है|
  • फॉर्म भरने के बाद सबमिट कर दे और उसका प्रिंट निकाल ले|
  • अब इस फॉर्म के साथ अपने सभी डॉक्यूमेंट जो नीचे बताए गए हैं लगाकर CGHS Office में जमा कर दें|

Pensioners CGHS Card के लिए आवश्यक Documents

  • Online भरा गया फॉर्म
  • फॅमिली डिटेल फॉर्म जिसमे आपके सभी परिवार के सदस्यों का नाम होता है और कार्यालय द्वारा सत्यापित भी किया जाता है | यह बहुत महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है बिना इसके काम नहीं होगा|
  • PPO बुक की कॉपी
  • भारत कोष में पैसा जमा करने की रसीद
  • आपका निवास प्रमाण जैसे आधार की कॉपी ताकि यह प्रमाणित किया जा सके कि आप CGHS Covered Area में रहते हैं या Non CGHS Covered Area में
  • परिवार के सभी सदस्यों, जिनका CGHS कार्ड बनाना है, का Combined Photo
  • कुछ परिस्थितियों में एक अफिड़ेविट भी मांगता है cghs कार्यालय |

पेंशनर, CGHS का लाभ ले या FMA को चुनें, कौन सही रहेगा

पेंशनर चाहे वह CGHS एरिया में रह रहा हो या न रह रहा हो उसे CGHS का ही लाभ लेना चाहिए क्योंकि बुढ़ापे में अनेक प्रकार की बिमारियों से ग्रसित होने का खतरा रहता है और इन बिमारियों के इलाज के लिए आपको कभी-कभी अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ सकता है, इस समय इलाज में होने वाले खर्च के लिए आपको चिंता करने की जरुरत नहीं होगी यदि आप CGHS का फायदा लेंगे| क्योंकि आपका इलाज CGHS के तहत कैशलेस रूप में किया जायेगा|

पेंशनरों के लिए सीजीएचएस नियम का जानना बहुत जरुरी है | उचित होगा की सेवानिवृत्ति के बाद भी आप CGHS को ही चुने FMA (Fixed Medical Allowance) को नहीं| गंभीर बिमारियों के इलाज के लिए FMA पर्याप्त नहीं होगा|

पेंशनरों के लिए सीजीएचएस नियम से सम्बंधित FAQs

लाइफ टाइम के लिए, पेंशन भोगियों के लिए सीजीएचएस कार्ड शुल्क कितना है?

लेवल 1 से 5 तक के लिए – Rs. 30030/
लेवल 6 के लिए- Rs. 54030/
लेवल 7 से 11 के लिए- Rs. 78030/
लेवल 12 व इससे ऊपर के लिए – Rs. 120030/

पेंशनर, CGHS का लाभ ले या FMA को चुनें, कौन सही रहेगा?

यदि समग्र रूप से देखा जाये तो पेंशनर्स के लिए CGHS अधिक उपयुक्त होगा FMA की तुलना में|

पेंशनभोगियों के लिए CGHS के क्या नियम हैं?

इस आर्टिकल में पेंशनरों के लिए सीजीएचएस नियमों को अच्छे से बताया गया है|

पेंशनभोगी नए सीजीएचएस कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

अपना Online आवेदन फॉर्म भरना होगा इसके लिए आपको CGHS की वेबसाइट में जाना होगा

Leave a Comment