एसबीआई म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है ? एसबीआई के म्यूचुअल फंड में कितना रिटर्न मिलता है? SBI Mutual Fund me kitna byaj milta hai?

Last Updated on 26/12/2023 by S.R. Verma

एसबीआई म्यूचुअल फंड भारत का एक लीडिंग (अग्रणी) म्यूचुअल फंड हाउस या AMC है | जिसकी कई सारी म्यूचुअल फंड स्कीम निवेशकों को दशकों से अच्छा रिटर्न देकर उन्हें मालामाल कर रही हैं | ऐसे में आप भी जानना चाहते होंगे कि एसबीआई म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है या कितना रिटर्न मिलता है|

नीचे आप जानेंगे कि एसबीआई म्यूचुअल फंड की किस केटेगरी में कितना रिटर्न मिलता है | याद रहे कि यह रिटर्न इन स्कीम का पिछला रिटर्न है इसकी भविष्य में कोई गारंटी नहीं होती है | घट भी सकता है और बढ़ भी सकता है यह पूरी तरह से शेयर बाजार के ऊपर निर्भर करता है कि भविष्य में यह कैसा परफॉर्म करेगा|

यह भी जानें: म्यूचुअल फंड से कमाई कितनी होती है?

एसबीआई म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है

स्कीम / केटेगरीब्याज / रिटर्न (in long Term)
SBI Blue Chip Mutual Fund12-15%
SBI Large & Mid Cap Mutual Fund15-20 %
SBI Magnum Mid Cap Mutual Fund22-25 %
SBI Small Cap Mutual Fund24-25 %
SBI Flexi Cap Mutual Fund15-16%
SBI Focused Equity Fund16-17%
मिलने वाला रिटर्न या ब्याज बाजार की परफॉरमेंस के हिसाब से घाट या बढ़ सकता है| यह लम्बे समय समय यानि 5 वर्ष से अधिक समय के लिए दर्शाया गया है

यह भी जानें: म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें

SIP क्या है?

एसबीआई म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है ?

Large Cap एसबीआई म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है?

SBI का लार्ज कैप म्यूचुअल फंड है SBI Blue Chip Mutual Fund | यह लम्बे समय के लिए एक बहुत बढियां म्यूचुअल फण्ड है जो निवेशकों को सालाना 12-15% तक का रिटर्न देने में सक्षम है | इसमें उन लोगो को निवेश करना चाहिए जिनकी रिस्क लेने की क्षमता कम है और बैंक की FD से अधिक रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं|

Scheme NameSBI Blue Chip Mutual Fund Direct Plan
Minimum Investment for SIPरू 500/-
Minimum Investment for lumpsum investmentरू 5000/-
Suitable forLong term capital appreciation
Exit load1% यदि निवेश करने के एक वर्ष के भीतर बेच दिया जाए |
एक वर्ष के बाद बेचने पर कोई एग्जिट लोड नहीं लगता हैं
Expected returns12-15%

यह एक कम रिस्क वाला और कम VOLETILE म्युचुअल फण्ड है| इसमें कोई भी SIP शुरू कर सकता है लम्बे समय के लिए| इसमें सिर्फ रू.500/- से निवेश शुरू किया जा सकता है|

Mid Cap एसबीआई म्यूचुअल फंड में कितना रिटर्न मिलता है?

Mid cap Mutual Fund लम्बे समय में अच्छा रिटर्न देते हैं यह लार्ज कैप म्यूचुअल फंड की अपेक्षा अधिक जोखिम वाले होते हैं क्योंकि इमने Volatility अधिक होती है| यह फण्ड लम्बे समय में 22-25 % तक का रिटर्न देने में सक्षम हैं|

Scheme NameSBI Magnum Mid Cap Fund Direct Plan
Minimum Investment for SIPरू 500/-
Minimum Investment for lumpsum investmentरू 5000/-
Suitable forLong term capital appreciation
Exit load1% यदि निवेश करने के एक वर्ष के भीतर बेच दिया जाए |
एक वर्ष के बाद बेचने पर कोई एग्जिट लोड नहीं लगता हैं
Expected returns22-25 %

Small Cap एसबीआई म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है?

Small Cap mutual fund लम्बे समय में वेल्थ क्रिएशन के लिए बहुत ही बढियां म्यूचुअल फंड है| किन्तु यह अधिक जोखिम (risk) वाले होते हैं| इसलिए यह सभी के लिए उपयुक्त नहीं होते हैं | यदि आप एक aggressive investor हैं तो आप अपने पोर्टफोलियो में एक स्माल कैप म्यूचुअल फंड जरुर रखें|

Scheme NameSBI Small Cap Mutual Fund Direct Plan
Minimum Investment for SIPरू 500/-
Minimum Investment for lumpsum investmentरू 5000/-
Suitable forLong term capital appreciation
Exit load1% यदि निवेश करने के एक वर्ष के भीतर बेच दिया जाए |
एक वर्ष के बाद बेचने पर कोई एग्जिट लोड नहीं लगता हैं
Expected returns24-25 %

Goal Achieve होने के बाद इस फण्ड से निकल जाएँ|

Large & Mid Cap एसबीआई म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है?

Large & Mid Cap के कॉम्बिनेशन की यह एक बहुत बढियां म्यूचुअल फंड केटेगरी है | जो निवेशक के पोर्टफोलियो को स्थिरता प्रदान करने के साथ-साथ Fast Capital Appreciation भी प्रदान करता है| इसलिए यह केटेगरी बहुत बढियां केटेगरी होती है|

Scheme NameSBI Large & Mid Cap Mutual Fund Direct Plan
Minimum Investment for SIPरू 500/-
Minimum Investment for lumpsum investmentरू 5000/-
Suitable forLong term capital appreciation
Exit load1% यदि निवेश करने के एक वर्ष के भीतर बेच दिया जाए |
एक वर्ष के बाद बेचने पर कोई एग्जिट लोड नहीं लगता हैं
Expected returns15-20 %

Flexi Cap एसबीआई म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है?

Flexi Cap म्यूचुअल फंड में लार्ज कैप मिड कैप और स्माल कैप फंड तीनो का कॉम्बिनेशन होता है| जो निवेशकों को एक अच्छा रिटर्न प्रदान करने में मदद करता है और रिस्क भी कम कर देता है| यह बहुत अधिक रिटर्न तो नहीं प्रदान करते हैं किन्तु आपके पोर्टफोलियो को स्थिरता प्रदान करने के साथ -साथ कैपिटल एप्रीसिएशन भी प्रदान करते हैं|

Scheme NameSBI Flexi Cap Mutual Fund Direct Plan
Minimum Investment for SIPरू 500/-
Minimum Investment for lumpsum investmentरू 5000/-
Suitable forLong term capital appreciation
Exit load1% यदि निवेश करने के एक वर्ष के भीतर बेच दिया जाए |
एक वर्ष के बाद बेचने पर कोई एग्जिट लोड नहीं लगता हैं
Expected returns15-16 %

एसबीआई म्यूचुअल फंड में सबसे ज्यादा रिटर्न किस फंड में मिलता है?

लम्बे समय में SBI Small Cap Mutual Fund ने सबसे अधिक रिटर्न दिया है| किन्तु यह एक अधिक रिस्क वाला Mutual Fund है| इसलिए इसमें उसी को निवेश करना चाहिए जिसकी Risk bearing Capacity अधिक हो| 50 से अधिक उम्र के निवेशको को Small Cap Mutual Fund से दूर रहना चाहिए | उन्हें Large Cap Mutual Fund में निवेश करना चाहिए|

ऊपर बताये गए फण्ड सिर्फ जानकारी के लिए है इन्हें किसी भी प्रकार से सुझाव न माना जाए, अपने वित्तीय सलाहकार से सुझाव लेकर ही निवेश करें|

उम्मीद है अब आपको जानकारी हो गयी होगी कि एसबीआई म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है ? इस संबंद में यदि कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूंछे| जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें उन्हें भी पता चले कि एसबीआई म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है ? और इसमें कैसे निवेश किया जाए|

S.R. Verma

FAQs

एसबीआई म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है ?

SBI Blue Chip Mutual Fund- 12-15%
SBI Large & Mid Cap Mutual Fund-15-20 %
SBI Magnum Mid Cap Mutual Fund-22-25 %
SBI Small Cap Mutual Fund-24-25 %
SBI Flexi Cap Mutual Fund-15-16%
SBI Focused Equity Fund-16-17%

क्या म्यूचुअल फंड में पैसा डूब सकता है?

म्यूचुअल फंड में आपका पैसा कुछ समय के लिए कम हो सकता है किन्तु डूबने के चांस नहीं होते हैं कि आपका पूरा पैसा ही डूब जाये| मार्किट गिरने पर आपका मूलधन कम जरुर हो सकता हैं और यह सामान्य है क्योंकि यहाँ पर पैसा तुरंत नहीं बनता है कम से कम तीन साल का समय तो देना ही पड़ता है|

एसबीआई म्यूचुअल फंड क्या है?

म्यूचुअल फण्ड बेंचने वाली कंपनियों को AMC (Asset Management Company) कहा जाता है| और एसबीआई म्यूचुअल फंड भी उन्हीं कंपनियों में से एक है जो म्यूचुअल फंड बेंचती है| इसकी अपनी लार्ज कैप, स्माल कैप, मिड कैप और भी बहुत सारी अलग अलग योजनाये है जहाँ निवेशक अपना पैसा लगते हैं|

म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं

जब शेयर मार्किट गिरा हुआ हो उस समय लगाना काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि NAV बहुत कम हो जाती है और मार्किट रिकवर करने के पश्चात् यह तेजी से बढ़ने की उम्मीद होती है|

Leave a Comment