Last Updated on 23/07/2023 by S.R. Verma
Large Cap Mutual Funds in Hindi | Large Cap Mutual Funds Meaning in hindi | लार्ज कैप mutual fund क्या है ? इनमे निवेश कब, कैसे और क्यों करना चाहिए?
दोस्तों आपने अपने यार दोस्तों, समाचार पत्रों या किसी प्रोफेशनल से लार्ज कैप म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में जरुर सुना होगा कि इनमे निवेश कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न देने वाला होता है| क्योंकि ये फण्ड हमेशा बड़ी ब्लू चिप कंपनियों में ही निवेश करते है | अगर आपने अभी तक Large Cap Mutual Funds in hindi के बारे में सिर्फ सुना ही है यह नहीं जानते है कि लार्ज कैप mutual fund क्या होते है ? इन मे निवेश के क्या फायदे होते है और इन मे निवेश कब और कैसे करना चाहिए | तो यह पोस्ट आपके लिए है | आज हम बात करने जा रहे है लार्ज कैप Mutual Funds के बारे में वो भी in hindi |
आगे बढ़ने से पहले यदि आपने हमारी पिछली पोस्ट Mutual Fund क्या है ? या SIP क्या है? तो जरुर पढ़े जिससे आपको समझने में आसानी होगी
Large Cap Mutual Funds In Hindi : Meaning | लार्ज कैप म्यूच्यूअल फण्ड क्या होते है?
Large Cap Mutual Funds in hindi वे म्यूच्यूअल फण्ड होते है जो बाजार पूंजीकरण के हिसाब से NSE या BSE में listed टॉप की 100 कम्पनियों में निवेश करते है | यानि लार्ज कैप mutual funds देश की 100 सबसे बड़ी कम्पनियों में ही निवेश करते है| Large Cap Mutual Fund सबसे कम volatile Mutual Fund माने जाते हैं |जब भी शेयर बाज़ार में करेक्शन आता है तो लार्ज कैप Mutual Fund में तुलनात्मक रूप से सबसे कम गिरावट देखने को मिलती है | साथ ही जब भी शेयर बाज़ार बढ़ता है तो इनमे अन्य की अपेक्षा कम बढ़ोत्तरी होती है | इसलिए इन्हें less volatile माना जाता है |
Large Cap Mutual Funds
SEBI (Security and Exchange Board of India) ने अपने Categorization and Rationalization of Mutual Fund Schemes विषय पर दिनांक 6 अक्टूबर, 2017 को जारी Circular में Large Cap Mutual Fund Schemes की Characteristics तथा Uniform Description of scheme के बारे में दिशानिर्देश जारी किये थे | जिसके अनुसार Large Cap Mutual Funds को अपनी कुल संपत्तियों (Total Assets) का कम से कम 80 % Large Cap Companies के इक्विटी (equity) तथा इक्विटी से सम्बंधित इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करना होगा|(Circular को ऊपर दिए गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है|
Large Cap Mutual Fund Scheme एक open-ended Equity Scheme है जिसमे predominantly Large Cap Stocks में invest किया जाता है |
Download Circular dated 06-10-2017 on Categorization and Rationalization of Mutual Fund Schemes (Large Cap Mutual Funds in hindi)
दोस्तों यदि आप SEBI द्वारा दिनांक 6 अक्टूबर, 2017 को Categorization and Rationalization of Mutual Fund Schemes विषय पर जारी सर्कुलर को डाउनलोड करके पढना चाहते है तो आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है जो SEBI की वेबसाइट का ही लिंक है |
Click Here to Download Circular dated 06.10.2017 issued by SEBI
Large Cap Mutual Fund (MF) Characteristics as per SEBI Circular dated 06.10.2017
Category of Scheme | Large Cap Fund |
Scheme Characteristics of Large Cap Mutual Fund Scheme | Minimum investment in Equity and Equity related instrument of Large Cap Companies- 80% of total assets |
Uniform Description of Large Cap Mutual Funds in hindi | An open-ended equity Scheme predominantly investing in Large Cap Stocks |
Large Cap Mutual Fund (MF) में रिटर्न | Return on Large Cap Mutual Funds in hindi
जैसा कि मैंने अभी ऊपर बताया है कि लार्ज कैप Mutual Fund बड़ी ब्लूचिप कंपनियों में निवेश करते है | इनमे उतार चढ़ाव कम होते है | इसलिए ये Large Cap Mutual Fund लम्बे समय में अपनी परफॉरमेंस के हिसाब से 13%-16 % तक का रिटर्न दे देते है | लार्ज कैप केटेगरी के सभी mutual fund एक जैसा रिटर्न नहीं देते है| कुछ कम देते है तो कुछ ज्यादा देते है | इसलिए Large Cap Mutual Funds in Hindi में निवेश करते समय fund का चुनाव एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है कि आपको रिटर्न कैसा मिलेगा | इसलिए फण्ड का चुनाव हमेशा सोच-समझ कर करें |
आगे हम आपको बताएँगे की एक अच्छे लार्ज कैप mutual fund का चुनाव कैसे करें और चुनाव करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए |
List of Best Large Cap Mutual Funds in hindi in India 2022 and their past returns
दोस्तों यहाँ पर कुछ Best Large Cap Mutual Funds in India 2022 की list दी गयी है | जो recommendation नहीं है यह सिर्फ आपके जानकारी के लिए है | यदि आप इनमे निवेश करतें है तो यह आपका अपना निर्णय होगा | लेखक/ mutualfundamc.com किसी भी लाभ या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं होगा | नीचे सूची में 10 अगस्त, 2022 के अनुसार annualized return दर्शाया गया है| प्रत्येक फण्ड के नाम के साथ उसका Moneycontrol.com का लिंक भी दिया गया है जहाँ से आप आसानी फण्ड में रिसर्च कर सकते है| म्यूच्यूअल फण्ड की रेटिंग को Value Research के अनुसार दर्शाया गया है |
[table id=1 /]
उपरोक्त फंड्स में दर्शाया गया रिटर्न लेख लिखे जाने के समय का है | इसे मात्र एजुकेशन के उद्देश्य से देखा जाना चाहिए
How to Invest in Large Cap Mutual Funds in Hindi : लार्ज कैप mutual fund में निवेश कैसे करें
दोस्तों जैसे किसी अन्य केटेगरी के mutual fund में निवेश करते है या SIP शुरू करते हैं वैसे ही Large Cap Mutual Funds में निवेश शुरू कर सकते है| जिसकी चर्चा हमने अपनी एक अलग पोस्ट में किया है जहाँ से आप निवेश के सभी तरीकों को पढ़ कर सीख सकते है| जिसका लिंक निचे दिया हुआ है
यह भी पढ़े : Mutual Fund / SIP में निवेश कैसे शुरू करें?
Capital Gain Tax on Large Cap Mutual Funds in hindi |Large Cap Mutual Funds के लाभ पर पूंजीगत लाभ कर
दोस्तों Mutual Funds में होने वाले लाभ पर सरकार द्वारा Tax (कर) लगाया जाता है जिसे Capital Gain Tax कहते है | यह दो प्रकार का होता है –
- Short Term Capital Gain Tax
- Long Term Capital Gain Tax
Short Term Capital Gain Tax on Large Cap Mutual Funds :
Mutual Fund की Units एक साल या 365 दिन से पहले बेचने/ Redeem करने पर होने वाले लाभ में Short Term Capital Gain Tax लगाया जाता है| यह Short Term Capital Gain Tax होने वाले लाभ में 15% की दर से लगाया जाता है |
Long Term Capital Gain Tax on Large Cap Mutual Funds :
Mutual Fund की Units एक साल या 365 दिन के बाद बेचने/ Redeem करने पर होने वाले लाभ में Long Term Capital Gain Tax लगाया जाता है| यह Long Term Capital Gain Tax एक लाख रूपए तक होने वाले लाभ में नही लगता है तथा एक लाख रुपये से अधिक लाभ में 10% की दर से लगाया जाता है |
Expense Ratio of Large Cap Mutual Funds in hindi | Large Cap Mutual Funds का Expense Ratio
दोस्तों पहले बात करते है कि आखिर Expense Ratio होता क्या है? दोस्तों यह वह खर्च या फीस होती है जिसे हमें हमारे पैसे/फण्ड के प्रबंधन के लिए तथा अन्य आवश्यक प्रशासनिक खर्चों के लिए फण्ड हाउस को देना पड़ता है| जिसमे फण्ड मेनेजर की सैलरी तथा सहायक स्टाफ और जरुरी इक्विपमेंट्स के लिए खर्चे आदि शामिल रहते हैं|
अब बात करते है कि Large Cap Mutual Funds in Hindi का Expense Ratio कितना होता है | आपने ऊपर दी गयी टेबल को जरुर ध्यान से देखा होगा जिसके अंतिम कालम में उस mutual फण्ड के Expense Ratio को दर्शाया गया है | जिनको ध्यान से देखने पर आपको पता चलेगा कि कुछ Mutual Fund है जिनका एक्सपेंस रेशियो 1.5% से अधिक है तथा कुछ का ०.5 % से भी कम या उसके आसपास है | इसमें जो Mutual Fund Scheme एक Active Mutual Fund योजना है उसका Expense Ratio अधिक है उनमे से कुछ का तो 2% से भी अधिक है|
वहीँ जो Passive Fund है उनका expense ratio कम है| जो एक्टिव फण्ड होते है उनके प्रबंधन तथा रिसर्च में अधिक खर्च अता है| इसलिए उनका एक्सपेंस ratio अधिक होता है| वहीँ पैसिव फण्ड में फण्ड मेनेजर को इंडेक्स को कॉपी या replicate करना होता है| इसलिए इसमें रिसर्च और उससे सम्बंधित खर्चे कम हो जाते है | इसलिए Passive fund का Expense Ratio कम होता है |
Low or high Expense Ratio is good for a Large Cap Mutual Funds in hindi? लार्ज कैप mutual fund का कम या अधिक एक्सपेंस रेशिओ अच्छा होता है?
किसी फण्ड के एक्सपेंस Ratio से यह निर्धारित नही होता है कि उसकी परफॉरमेंस / रिटर्न कैसा होगा | यदि फण्ड का एक्सपेंस रेश्यो अधिक है तो वह फण्ड के रिटर्न पर नकारात्मक असर डालता है| क्योंकि अंततः NAV( नेट एसेट वैल्यू ) का निर्धारण सभी Expenses (खर्चों ) को घटाने के बाद ही होता है | और NAV से ही हमारे फण्ड की वैल्यू घटती और बढती है| यदि एक्सपेंस रेश्यो कम है तो NAV तुलनात्मक रूप में थोड़ी अधिक होगी |
अतः यदि कम एक्सपेंस रेश्यो के साथ फण्ड अधिक रिटर्न बना रहा है तो वह फण्ड अच्छा है |साथ ही यदि फण्ड अधिक एक्सपेंस रेश्यो के साथ कम रिटर्न बना रहा है तो वह बिलकुल भी अच्छा नही है| साथ ही यदि कोई mutual fund अधिक एक्सपेंस रेश्यो के साथ फण्तुड को लनात्मक रूप में अधिक रिटर्न बना रहा है तो उस mutual फण्ड को तुलनात्मक रूप से अच्छा माना जा सकता है|
Exit Load in Large Cap Mutual Funds in hindi | Large Cap Mutual Funds को Redeem करने या बेचने पर लगने वाले चार्ज
लगभग सभी Equity Mutual Funds जैसे Large Cap Mutual Funds, Mid Cap Mutual Funds & Small Cap Mutual Funds में यदि आप एक साल या 365 दिन से पहले अपने फण्ड को redeem कर रहे है या बेच रहे है तो आपको 1% (एक प्रतिशत ) का Exit load देना पड़ेगा | यदि फण्ड को खरीदने के 365 दिन के बाद रेडीम करेंगे या बेंचेगे तो आपको कुछ भी Exit load नहीं लगेगा|
Large Cap Mutual Funds in hindi में निवेश कब करना चाहिए | When should anyone invest in Large Cap Mutual Funds
किसी भी निवेश को Large Cap Mutual Funds में निवेश तब करना चाहिए जब शेयर बाज़ार डाउन चल रहा हो यानि सेंसेक्स या निफ्टी अपने all time high से काफी नीचे चल रहे हों | ताकि गिरे हुए market में आपको bargain मिल सके | इस स्थिति में mutual funds की NAV काफी कम हो जाती है जिससे आपको कम पैसे में अधिक units मिल जाती है | और Market (शेयर मार्केट) बढ़ने पर आपके Investment की value बढ़ना शुरू हो जाता है | Already high market में निवेश करने पर market गिरने का रिस्क अधिक होता है|
Large Cap Mutual Funds में निवेश क्यों करना चाहिए | Reasons to invest in Large Cap Mutual Funds in hindi
Large Cap Mutual Funds अपनी कुल संपत्ति का 80% Large Cap companies में इन्वेस्ट करते है | ये वे कंपनियां होती है जिनका मार्केट कैप बहुत बड़ा होता है | जिनके डूबने के चांसेस न के बराबर होते है | इसलिए यहाँ पैसा काफी हद तक सेफ रहता है | साथ ही ये कंपनियां निवेशक को कम से कम इतना रेतुर्न जरुर दे देती है कि Inflation को beat किया जा सके| इनमे हमेशा लम्बे समय के लिए ही निवेश करें | तो रेतुर्न अच्छा मिलने की सम्भावना होती है|
क्या आपको Large Cap Mutual Funds में निवेश करना चाहिए ? Should you/we invest in Large Cap Mutual Funds in hindi
क्या आपको Large Cap Mutual Funds in hindi में निवेश करना चाहिए या नहीं यह आपके उपर निर्भर करता है कि आप किस तरह के निवेशक है |
- यदि आप low risk के साथ moderate return पाना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है |
- यदि आप चाहते है कि कम रिस्क में मेरा मूल धन बढ़ता रहे तो तो आप Large Cap Mutual Funds in hindi में निवेश कर सकते है |
- यदि आप Retirement के करीब है और आप इक्विटी में निवेश करना चाहते है तो आपको Large Cap Mutual Funds में निवेश करना चाहिए
- यदि आप अपने portfolio के उतर-चढ़ाव (Volatility) को कम करना चाहते है तो आपको Large Cap Mutual Funds (in hindi) में निवेश अधिक करना चाहिए |
FAQs
Large Cap Mutual Funds क्या हैं?
Large Cap Mutual Funds वे Equity Mutual Fund है जो अपनी कुल assets का 80% Large Cap Companies में Invest करते हैं|
Is there any lock-in period in Large Cap Mutual funds?
No, But if you redeem units before completion of 365 days, exit load of 1% will be levied.
Average return on Large Cap Mutual Funds?
13-16% in long term, but in short term it may be higher or lower due to volatility.
Large Cap Mutual Funds में कितने रुपये में निवेश शुरू कर सकते हैं?
Rs. 500/- में SIP से (कुछ फण्ड में रु. 1000 में ) तथा रु. 5000 में फर्स्ट टाइम Lumpsum उसके बाद रु.1000/- में continue कर सकते है|
Large Cap Mutual Funds में कब निवेश करना चाहिए?
जब शेयर बाज़ार गिरा हुआ हो | जिससे कि आपको कम पैसे में अधिक units मिल सके
What is Capital Gain Tax on Large Cap Mutual funds?
15% is units are sold before 365 days and 10% on profit of more than one lakh if if units are sold after 365 days.
इस प्रकार से दोस्तों आज आपने लार्ज कैप म्यूच्यूअल फण्ड के बारे जाना कि ये क्या होते है | इनमे निवेश क्यों करना चैये , कब करना चाहिए और कैसे करना चाहिए | उम्मीद है आपकी जानकारी अच्छी लगी होगी | अपने विचार और सवाल कमेंट के माध्यम से हमसे जरुर साझा करें| नीचे कुछ FAQs दिए गए है आप उनको पढकर भी अपने कुछ सवालों के जवाब प सकते हैं|
धन्यवाद!
S.R. Verma