DMVS (Delhi Model Virtual School) क्या है? इसमें एडमिशन (Admission 2024-25) की प्रक्रिया क्या है ? Online आवेदन कैसे करें?

Last Updated on 20/04/2024 by S.R. Verma

DMVS Delhi में वर्ष 2024-25 शिक्षण सत्र (Academic Year) के लिए एडमिशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी

Table of Contents

DMVS या Delhi Model Virtual School क्या है? इसमें एडमिशन (Admission) की प्रक्रिया क्या है ? ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल (डी एम वी एस हिंदी & इंग्लिश) 

दिल्ली की श्री अरविदं केजरीवाल सरकार ने, न सिर्फ दिल्ली के बल्कि पुरे भारत के बच्चों की पढाई के लिए वर्चुअल स्कूल खोला है जिसको दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल (DMVS) Delhi Model Virtual School नाम दिया गया है| वर्चुअल अर्थात इस स्कूल की भौतिक रूप में कोई शाखा नही होगी| इसमें पढाई सिर्फ ऑनलाइन ही की जाएगी जिससे बच्चे कहीं से भी और कभी भी पढाई कर सकते है | यह अपनी तरह का भारत का पहला स्कूल है| अभी यह स्कूल सिर्फ कक्षा 9 से 12 तक के लिए ही खोला गया है | कक्षा 8 पास विद्यार्थी इसमें कक्षा 9 में  एडमिशन ले सकते है |

DMVS (Delhi Model Virtual School In Hindi) क्या है ?

DMVS बच्चों की पढाई के लिए खोला गया एक वर्चुअल स्कूल है | जिसमे सारी पढाई ऑनलाइन अर्थात virtually करवाई जाएगी | यहाँ पर एक रेगुलर स्कूल की तरह ही पढाई करवाई जाएगी|  जिसमे  रेगुलर स्कूल की तरह ही स्कूल टाइम में विषय वार ऑनलाइन लाइव क्लासेज ली जाएँगी | ऑनलाइन प्रैक्टिकल करवाए और सिखाये जायेंगे | बच्चों की मांग पर (on demand) mentoring classes ली जाएँगी | उन्हें रिकार्डेड क्लासेज, supplementary notes, Audio visual content भी उपलब्ध कराये जायेगे|

DMVS (Delhi Model Virtual School Hindi & English)

DMVS (Delhi Model Virtual School English & Hindi)

DMVS एक नज़र में

[table id=2 /]

DMVS में एडमिशन के लिए योग्यता |

Eligibility for Admission in Delhi Model Virtual School

Delhi Model Virtual School (दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल) में एडमिशन के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए –

  • विद्यार्थी को किसी recognized school से कक्षा 8 पास होना चाहिए तभी उसे कक्षा 9 में एडमिशन दिया जायेगा
  • एडमिशन के समय विद्यार्थी की उम्र 13 से 18 वर्ष के बींच होनी चाहिए|
  • विद्यार्थी के पास कक्षा 8 की मार्कशीट तथा School leaving Certificate/Transfer Certificate भी होना चाहिए
  • विद्यार्थी के पास कंप्यूटर/लैपटॉप या किसी बड़ी स्क्रीन वाली डिवाइस के साथ एक अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन हो तो पढ़ने के लिए अच्छा रहेगा |

DMVS में किस medium में पढाई कराई जाएगी? Hindi या English |

Medium of instructions in Delhi Model Virtual School (दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल)

DMVS में हिंदी और अंग्रजी (English) दोनों माध्यम (Medium) में पढाई कराई जाएगी | जिससे की हिंदी जानने वाले बच्चे हिंदी में और अंग्रजी में पढने वाले बच्चे या अंग्रजी में पढने के इच्छुक बच्चे, अंग्रजी में पढाई कर सकते है | दूर दराज के गाँवो में रहने वाले बच्चे अंग्रजी में कमजोर होते है उनके लिए यह अच्छा होगा की वह अधिक मेहनत करके अपनी अंग्रजी भाषा को मजबूत बनाये और अंग्रजी में पढाई की कोशिश करें |

Fee(Fees) in DMVS Delhi (hindi & English)

डीएमवीएस दिल्ली (हिंदी & अंग्रेजी) की फीस

DMVS (Hindi & English) में बच्चों से कोई भी स्कूल फीस नहीं ली जाएगी | अर्थात माता पिता अपने बच्चे को बिना किसी आर्थिक तनाव के Delhi Model Virtual School में पढ़ा सकते हैं| वर्ना आजकल तो बच्चों की फीस ही इतनी अधिक है कि माता-पिता इसी उधेड़ -बुन में लगे रहते है की पैसा कहाँ से आयेगा पढ़ाने के लिए| इसलिए अब पैसों की चिंता के बिना बच्चों का भविष्य संवारा जा सकता है|

डीएमवीएस में प्रैक्टिकल कैसे कराये जायेंगे?

DMVS में पढाई के साथ साथ प्रैक्टिकल भी ऑनलाइन ही कराये जायेंगे Virtual Lab Simulation के माध्यम से |

DMVS दिल्ली में किन-किन विषयों की पढाई कराई जाएगी?

Subjects to teach in Delhi Model Virtual School

DMVS में वो सभी विषय पढाये जायेंगे जो एक सामान्य रेगुलर स्कूल में पढाये जाते हैं जैसे-

  • English
  • Hindi
  • Mathematics
  • Science
  • Social Science
  • Computer Science

DMVS (डी एम वी एस)  पोर्टल/ वेबसाइट

दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल का पोर्टल या वेबसाइट लिंक है : https://dmvs.ac.in/  यहाँ पर क्लिक करके आप DMVS के पोर्टल या वेबसाइट पर सीधे पहुँच जायेंगे| और जो भी जानकारी वेबसाइट से लेना चाहेंगे ले सकते हैं| अपना एडमिशन फॉर्म भी आसानी से भर सकते हैं|

DMVS किस बोर्ड से सम्बद्ध है ? |Delhi Model Virtual School  is affiliated to which board?

DMVS या Delhi Model Virtual School दिल्ली के Delhi Board of School Education से सम्बद्ध (affiliated) है |

DMVS (डी एम वी एस)के प्रमाणपत्र (Certificate) की वैध्यता | Validity of Certificates issued by Delhi Model Virtual School

Delhi Model Virtual School द्वारा जारी किये गए सभी प्रमाणपत्र/ अंकपत्र (Certificates/Marksheets) अन्य किसी बोर्ड के द्वारा जारी प्रमाणपत्र/ अंकपत्र के समतुल्य (Equivalent) होंगे| यानि Delhi Model Virtual School दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल द्वारा जारी प्रमाणपत्र/ अंकपत्र सभी जगह मान्य होंगे |

यह भी पढ़ें: State Health Card Up| How to apply online for State Health Card up

DMVS दिल्ली में एडमिशन के लिए जरुरी/ आवश्यक डाक्यूमेंट्स

DMVS डीएमवीएस दिल्ली में एडमिशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स / दस्तावेज हैं-

  • Marksheet of class 8
  • Passport size photo
  • Identity proof (Pan card/Adhaar card/Passport)
  • Address proof ( Adhaar card/ Passport/ Electricity bill/ Passbook/ parent or
    guardian Adhaar card)
  • School leaving certificate/ transfer certificate (Countersigned by Education officer
    for school leaving certificate)
  • Certificate of caste ( if chosen)
  • Certificate of disability ( if chosen)

DMVS (Hindi & English) में एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें? | डी एम वी एस (DMVS) में एडमिशन की प्रोसेस (process)

How to apply online for Admission in Delhi Model Virtual School

बच्चों DMVS में एडमिशन की प्रक्रिया (process) तीन चरणों में सम्पन्न होती है-

  1. Fill Online Application Form
  2. Document Verification
  3. Online Proctored Exam / Online Counseling Session
DMVS Admission process

DMVS Admission Process

पहले चरण के लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा | इसके लिए आपको Delhi Model Virtual School की वेबसाइट https://dmvs.ac.in/ पर जाना होगा वहां से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा |

यह भी पढ़ें: PPF खाता क्या है ? इसकी 10 ऐसी खूबियाँजिन्हें आप जरुर नहीं जानते होंगे?

प्रथम राउंड DMVS ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया –

  • सबसे पहले DMVS की वेबसाइट या पोर्टल पर जाएँ जिसका लिंक है : https://dmvs.ac.in/
  • ऊपर दिए गए लिंक से आप सीधे दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल वेबसाइट पर पहुँच जायेगे
  • यहाँ पर मीनू बार में दिए गए ‘Admission’ टैब पर क्लिक करें
  • एडमिशन का पेज खुल जायेगा जिसमे नीचे की तरफ Apply Now और Track Application  की टैब मिलेगी
apply now for DMVS

Apply Now

  • Apply Now की टैब में क्लिक करें
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर सामने आ जायेगा जिसमे आपको बेसिक डिटेल्स जैसे क्लास जिसमे एडमिशन लेना है, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर भरना होगा और आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई किया जायेगा
Verify OTP for DMVS

Verify OTP

  • मोबाइल नंबर में एक OTP आयेगा,  OTP वेरीफाई करने के बाद अगला पेज खुलेगा
  • यहाँ पर आवेदक को चार (4) स्टेप में अपनी डिटेल्स भरनी होगी
  • 1. Personal Details  2. Correspondence Details 3. Candidate Details 4. Class Preference
first round DMVS admission steps

first round DMVS admission steps

  • सभी स्टेप्स भरने के बाद भरे हुए फॉर्म को Review करना होगा
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदक की मेल में Login id और पासवर्ड आएंगे
  • मेल में दी गयी लॉग इन id और पासवर्ड से दुसरे राउंड की प्रक्रिया पूरी की जाएगी

द्वितीय राउंड : Document Verification

इस राउंड में ऊपर बताये गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा | वैध्य (Valid) डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जिम्मेदारी विद्यार्थी/माता-पिता/अभिभावक की होगी | यदि बाद में किसी भी समय यह पता चलता है कि विद्यार्थी/माता-पिता/अभिभावक द्वारा दी गयी जानकारी अवैध्य है तो उसी समय विद्यार्थी का एडमिशन निरस्त कर दिया जायेगा और विधिक कार्यवाही भी शुरू की जा सकती है | इसलिए जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड करे, वह वैलिड हो |

विद्यार्थी यह ध्यान रखे कि दोनों हो राउंड को कम्पलीट करना है तभी फॉर्म सबमिशन माना जायेगा अन्यथा फॉर्म कैंसिल हो जायेगा

तृतीय राउंड : Online Proctored Exam*/ Online Counseling Session

बच्चों यह राउंड कराया जाना आवश्यक नहीं है | यह राउंड तभी कराया जायेगा जब एडमिशन के लिए आवेदनों को संख्या अधिक होगी | यदि संख्या अधिक है तो छात्रों को ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा देनी होगी |

DMVS (डेल्ही मॉडल वर्चुअल स्कूल हिंदी & अंग्रेजी) में एडमिशन/ पढ़ने के फायदे

Benefits of Admission in Delhi Model Virtual School (Hindi & English)

दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किये गए देश के पहले वर्चुअल स्कूल का नाम  Delhi Model Virtual School (hindi & English) रखा गया है | जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है  यह एक वर्चुअल स्कूल है जिसमे पूरी पढाई ऑनलाइन माध्यम से ही कराई जाएगी | इस स्कूल की कोई भी भौतिक शाखा नहीं होगी| इस स्कूल में पढने या एडमिशन के काफी सारे फायदे हैं जिनकी चर्चा नीचे की गयी है-

  • पढ़ने की कोई फीस नही पड़ेगी
  • पढाई हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में कराई जाएगी | इसलिए विषयों को समझने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी
  • पूरी पढाई ऑनलाइन होगी इसलिए स्कूल जाने आने में समय और पैसे की बर्बादी नहीं होगी
  • इसमें पढाई कहीं से भी कभी भी की जा सकेगी
  • बच्चे अपने सुविधा से अपनी कक्षा को ज्वाइन करेंगे
  • क्लास छुट जाने पर रिकार्डेड विडियो देख सकेगे कि क्लास में क्या पढाया गया
  • घर में रहते हुए पढाई करने से रूम किराया का पैसा भी बचेगा
  • माता-पिता के साथ रहने में उन्हें बच्चों की फ़िक्र भी नही सताएगी जैसा कि बहार रहने पर होता है|
  • दूर दराज के बच्चे जहाँ स्कूल की सुविधा बहुत दूर है वहां पर DMVS में एडमिशन लेकर पढाई की जा सकती है |
  • DMVS की मार्कशीट और सर्टिफिकेट सभी जगह मान्य रहेंगे|

इस प्रकार से DMVS में एडमिशन के बहुत सारे फायदे है | जहाँ पढाई करके बच्चे अपने भविष्य को सवांर सकते हैं|

FAQs

DMVS क्या है?

दिल्ली सरकार द्वारा बच्चों के लिए कक्षा 9 से 12 तक की पढाई के लिए खोला गया वर्चुअल स्कूल है| जिसमे बच्चों को निः शुल्क शिक्षा दी जाएगी | यह स्कूल Delhi Board of School Education (DBSE) से सम्बद्ध रहंगे | इनकी मार्कशीट और सर्टिफिकेट सभी जगह valid होंगे|

DMVS में पढाई किस भाषा (Medium of Education) में कराई जाएगी?

हिंदी और इंग्लिश medium में पढाई कराई जाएगी

DMVS में फीस कितनी होगी?

कोई फीस नही लगेगी

DMVS में प्रैक्टिकल कैसे कराये जायेगे?

Online through Virtual Lab Simulation.

DMVS में एडमिशन किस क्लास से शुरू होते हैं?

कक्षा 9 से

DMVS में कौन-कौन से विषय पढाये जाते हैं?

1.English
2. Hindi
3. Mathematics
4. Science
5. Social Science
6. Computer Science

DMVS किस बोर्ड से सम्बद्ध (एफिलिएटेड) है ?

Delhi Board of School Education (DBSE)

इस प्रकार से बच्चों हमने आपको  DMVS के बारे में सब कुछ बताने का पूरा प्रयास किया है | एडमिशन की प्रक्रिया भी बताई गयी है कि कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल में एडमिशन के अप्लाई कर सकते है और एडमिशन भी पा सकते हैं | अपको पढने के लिए घर से बहार भी नहीं जाना पड़ेगा | माता पिता के साथ रहते हुए ऑनलाइन पढाई जारी रख सकते हैं| उम्मीद है आप सब को जानकारी अच्छी लगी होगी | कमेंट करके आप अपने सवाल और सुझाव भी दे सकते हैं |

धन्वाद!

S.R. Verma

[WPSM_AC id=26381]

Leave a Comment