(OTS रजिस्ट्रेशन) EK MUST SAMADHAN YOJANA 2023 UPPCL | UP BIJLI BILL MAFI YOJANA 2023 |एकमुश्त समाधान योजना 2023 बिजली बिल |OTS 2023 बिजली बिल

Last Updated on 05/11/2023 by S.R. Verma

Table of Contents

EK MUST SAMADHAN YOJANA 2023 UPPCL |UP Bijli bill mafi yojana 2023| एकमुश्त समाधान योजना 2023 बिजली बिल |OTS 2023 बिजली बिल माफ़ी योजना

UTTAR PRADESH सरकार ने बिजली उपभोक्ताओ के लिए EK MUST SAMADHAN YOJANA 2023 UPPCL लागू करके एक बहुत बडा तोहफा दिया है |सरकार की  इस  up bijli bill mafi yojana 2023 अर्थात  बिजली बिल एकमुश्त समाधान योजना 2023 UP के अंतर्गत सभी बिजली उपभोक्ताओं को उनके बकाया बिजली के बिल में बिलम्ब भुगतान अधिभार यानि late payment surcharge में 100% की छूट दी जाएगी |

इस ONE TIME SETTLEMENT SCHEME 2023 UP का लाभ लेकर अपने बकाया बिलों का भुगतान दिनांक 08.11.2023 से 31.12.2023 तक किया जा सकता है | इन बिलों का भुगतान ऑनलाइन UPPCL की WEBSITE  के BILL PAYMENT सेक्शन में जाकर, विद्युत् सेवा केंद्र तथा CSC में जाकर किया जा सकता है|

EK MUST SAMADHAN YOJANA 2023 UPPCL की अवधि

उत्तर प्रदेश सरकार की UP Bijli bill mafi की एकमुश्त समाधान योजना 2023 दिनांक 08.11.2023 से 31.012.2023 तक लागू रहेगी | इस ONE TIME SETTLEMENT SCHEME 2023 UPPCL का लाभ दिनांक  31.012.2023 तक लिया जा सकता है |

UP Bijli Bill Mafi Yojana 2023  की अंतिम तिथि

UP Bijli bill mafi yojana 2023 की अंतिम तिथि है- 31.12.2023 अर्थात सभी बिजली बिल उपभोक्ताओं को 31.12.2023 तक इस योजना का लाभ उठाकर अपना बकाया बिल जमा कर देना चाहिए जिससे आपको भी लाभ मिलेगा और सरकार को भी |

UPPCL एकमुश्त समाधान योजना 2023 का लाभ कौन-कौन ले सकता है ?

सरकार की ONE TIME SETTLEMENT SCHEME 2023 UP का लाभ निम्नलिखित प्रकार के ग्रामीण तथा शहरी उपभोक्ता ले सकते है –

  1. LMV-1 समस्त विद्युत भार के उपभोक्ता
  2. LMV-2 पांच किलो वाट तक के  विद्युत भार के उपभोक्ता
  3. LMV-5 समस्त विद्युत भार के उपभोक्ता
  4. स्थाई रूप से विच्छेदित बकायदारों के प्रकरण
  5. बिजली बिल भगतान से सम्बंधित न्यायालयों में विचाराधीन मामले
up bijli bill mafi yojna 2022
OTS 2022

 UP Bijli bill mafi yojana की इस एकमुश्त समाधान योजना (OTS 2023) में बकाया धनराशी कितनी किश्तों (instalments) में जमा कर सकते है ?

एकमुश्त समाधान योजना 2023 uppcl (UP Bijli bill mafi yojana 2023) में बकाया धनराशि का भुगतान अधिकतम 12 किश्तों में किया जा सकता है| जिसका विवरण इस प्रकार है –

  1. यदि मूल बकाया धनराशी (बिना सरचार्ज के ) एक लाख तक है तो  उसे अधिकतम 6 किश्तों में भुगतान किया जा सकता है |
  2. यदि मूल बकाया धनराशी (बिना सरचार्ज के ) एक लाख से अधिक है तो  उसे अधिकतम 12 किश्तों में भुगतान किया जा सकता है |

EK MUST SAMADHAN YOJANA 2023 UPPCL में किश्तें कैसे बनवाई जाएँ?

उत्तर प्रदेश सरकार की (UP Bijli Bill Mafi Yojana 2023) बिजली बिल माफ़ी योजना 2023 का लाभ लेने के लिए किश्तों में भुगतान हेतु एक निश्चित अवधि (3 माह, 6 माह या 12 माह ) की किश्त बनवानी पड़ेगी | इन किश्तों को बनवाने के लिए उपभोक्ता को सम्बंधित अधिशासी अभियंता / SDO कार्यालय/ ग्रामीण क्षेत्रों में CSC केन्द्रों में सम्पर्क करना होगा और अपना आवेदन देना होगा | उपभोक्ता यह कम खुद भी ऑनलाइन कर सकते है | ऑनलाइन आवेदन  करने के लिए उपभोक्ता को उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन की वेबसाइट UPPCL.ORG  में जाना होगा

UP Bijli Bill Mafi Yojana 2023 up online registration

Bijli bill mafi yojna 2023 up का लाभ लेने  के लिए बिजली उपभोक्ताओं को online registration करने के लिए उपभोक्ताओं को बस UPPCL की WEBSITE UPPCL.ORG में जाना होगा| वहां पर नीचे दी गयी प्रक्रिया के अनुसार आगे बढ़ते जाना है और अपना जो भी छूट के बाद की बकाया धनराशी है उसे जमा करना होगा 

EK MUST SAMADHAN YOJNA 2023 UPPCL में बकाये बिल का भुक्तान कैसे करें

UP BIJLI BILL MAFI YOJANA 2023  में बकाये बिल का भुगतान कैसे करना है इसके लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन की वेबसाइट UPPCL.ORG में जाना होगा |
  • UP ENERGY की वेबसाइट खुल जाएगी | इस पेज के CONSUMER CORNER सेक्शन में जाये
  • यहाँ पर CONSUMER CORNER के BILL GENERATION AND PAYMENT भाग में जाएँ
  • यहाँ BILL GENERATION AND PAYMENT भाग के Bill Payment (Urban/Rural) में जाये
  • यहाँ पर क्लिक करने पर एक नई वेबसाइट UPPCLONLINE खुल जाएगी
  • यहाँ पर यदि आपका पहले से ही रजिस्ट्रेशन है तो आप लॉग इन पर क्लिक करें अन्यथा पहले रजिस्ट्रेशन कर लें
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आपको बिजली कनेक्शन का अकाउंट नंबर और बिल नंबर और आपके डिस्कॉम का नाम चाहिए और कुछ निजी जानकारियां
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन पर क्लिक करें और अपने डिस्कॉम नाम अकाउंट नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें
  • यहाँ पर आपको बिल के भुगतान का लिंक मिल जायेगा|

UP BIJLI BILL MAFI YOJANA 2023 OFFICIAL website link

EK MUST SAMADHAN YOJANA website link

दोस्तों UP बिजली बिल माफ़ी योजना 2023 या एकमुश्त  समाधान योजना 2023 UPPCL  की official website वेबसाइट पर निचे दिए गए link से आसानी से पहुंचा जा सकता है | यहाँ से आप सीधे Account No डालने वाले पेज में पंहुचेगे और अपना बिजली कनेक्शन का खाता संख्या और कैप्चा कोड डालने  के बाद अपने बिल को देख सकते है कि आपका कुल बिल कितना है और उसमे सरचार्ज यानि अधिभार कितना है तथा अधिभार माफ़ करने के पश्चात् कितना बिल भरना होगा|  यहीं से आप अपने बिल का भुगतान भी कर सकते है | भुगतान के पश्चात् आपको online रसीद भी प्राप्त होगी | जिसे आप प्रिंट निकलवाकर सुरक्षित रख ले ताकि यदि भविष्य में कभी JE को दिखाना पड़े कि अपने बिल का भुगतान किया है या नहीं, तो आप आसानी से दिखा सकें| –

URBAN/RURAL के लिए- https://www.uppclonline.com/dispatch/Portal/appmanager/uppcl/wss?_nfpb=true&_pageLabel=uppcl_loginreg_login&pageID=LR_002

इसके साथ ही दोस्तों यदि कोई दिक्कत आती है इस योजना का लाभ लेने में, तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते है | हम जल्द से जल्द समस्या का हल निकालने की कोशिश करेंगे| 

यह भी पढ़ें- सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? जानें पूरी डिटेल

डाउनलोड करें: सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट PDF

UP Bijli Bill Mafi Yojana 2023 UP के बारे में पूंछे जाने वाले प्रश्न

Frequently Asked Questions (FAQs) related to UP Bijli Bill Mafi Yojana 2023 UP

Ek Must Samadhan Yojana 2023 UPPCL  में कब तक के बिलों को जोड़ा जायेगा ?

Ek Must Samadhan Yojana 2022 UPPCL में 31.10.2023 तक के बिलों को जोड़ा जायेगा और उसमे से विलम्ब भुगतान अधिभार (Late Payment Surcharge) को माफ़ कर दिया जायेगा शेष राशि का भुगतान उपभोक्ता को करना होगा वो भी 31.12.2023 तक |

UP बिजली बिल माफ़ी योजना 2023 UP की अंतिम तिथि क्या है ?

UP बिजली बिल माफ़ी योजना 2023 UP की अंतिम तिथि है – 31.12.2023

उपभोक्ता UP Bijli Bill Mafi Yojana 2023 UP में बकाया बिलों का भुगतान किन-किन माध्यम से कर सकता है?

बकाया बिलों का भुगतान निम्नलिखित तरह से कर सकता है –
कलेक्शन काउंटर पर जमा कर सकता है
विद्युत कार्यालय में जमा कर सकता है
जन सुविधा केंद्र में जाकर भुगतान कर सकता है

क्या बिलों में संशोधन किया जा सकता है ?

हाँ, बिलों में संशोधन किया जा सकता है|

क्या बिलों में संशोधन किया जा सकता है?

बिलों में संशोधन के लिए अपने सम्बंधित SDO कार्यालय/ अधिशासी अभियंता / जन सेवा केंद्र में आवेदन कर सकता है  तथा उपभोक्ता स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |

क्या UP Bijli Bill Mafi Yojana 2023 UP में बकाया बिलों का भुगतान किश्तों (installments) में किया जा सकता है ?

हाँ, UP Bijli Bill Mafi Yojana 2023 UP में बकाया बिलों का भुगतान किश्तों (installments) में किया जा सकता है|

UPPCL EK Must Samadhan Yojana 2023 UPPCL में किश्तों के निर्धारण के लिए आवेदन कहाँ करना होगा ?

UPPCL EK Must Samadhan Yojana 2023 UPPCL में किश्तों के निर्धारण के लिए सम्बंधित अधिशासी अभियंता /SDO कार्यालय  या CSC केन्द्रों में संपर्क करना होगा या स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

क्या UP Bijli Bill Mafi Yojana 2022 UP योजना में उपभोक्ता का पूरा पूरा बिल माफ़ किया जायेगा ?

नहीं, सिर्फ विलम्ब भुगतान अधिभार (late payment surcharge) ही माफ़ किया जायेगा

UPPCL EK Must Samadhan Yojana 2022 UPPCL का लाभ लेने के लिए कौन कौन से कनेक्शन योग्य है ?

LMV-1 समस्त विद्युत भार के उपभोक्ता
LMV-2 पांच किलो वाट तक के  विद्युत भार के उपभोक्ता
LMV-5 समस्त विद्युत भार के उपभोक्ता

उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी | और आपको योजना को समझने में और फायदा उठाने में मदद मिली होगी| अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यह पोस्ट जरुर शेयर करें ताकि वो लोग भी इस योजना का लाभ ले सकें | यदि कोई दिक्कत है तो कमेंट करके जरुर बताये | धन्यवाद 

S.R. Verma

नोट- इस आर्टिकल को लिखने में पूरी सावधानी बरती गयी है कि कही कोई त्रुटि ना हो | यदि फिर भी कोई त्रुटि रह गयी है तो जरुर कमेंट करके बताये| साथ ही  कोई भी निर्णय लेने से पहले UPPCL द्वारा जारी notification जरुर पढ़े  | लेखक की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी |

Leave a Comment