गूगल हिंदी इनपुट टूल कैसे डाउनलोड करें? Download Google Hindi Input Tools for Offline Use in Computer and laptop,

Last Updated on 06/01/2024 by S.R. Verma

Google Hindi Input Tools online

Google Hindi Input Tools गूगल द्वारा विकसित किया गया एक सॉफ्टवेर है जिसकी मदद से हिंदी भाषा में टाइपिंग करना करना बहुत ही आसन हो गया है| English भाषा में ही टाइप करते हुए आप हिंदी या किसी भी अन्य भाषा में टाइप कर सकते हैं|  पहले गूगल का Google Input Tools, download करने के बाद offline work करता था |  किन्तु अब गूगल ने इस टूल की एक Extension बना दी है जिसे Chrome browser में install करने के बाद यह  work करने लगती है|

किन्तु बहुत सारे लोगो को ऑफलाइन काम करना होता है जिससे उन्हें Offline Google Hindi Input Tool की जरुरत होती है| नीचे दिए गए लिंक से आप इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर सकते हैं|

Download Google Input Tools Hindi Online Extension

आप  नीचे दिए गए download लिंक से Online google input tools extension download कर सकते हैं| याद रहे यह extension ऑनलाइन ही कार्य करती है offline नहीं | किन्तु यदि आप offline Google Hindi Input Tools download करना चाहते हैं तो उसकी process नीचे दी गयी है| जिसे पढ़कर  offline Google Hindi Input tools download कर सकते हैं|
Click here to download online google input tools extension

Google Hindi Input Tools Offline

Google Hindi Input Tools गूगल द्वारा develop  किया गया एक सॉफ्टवेर है जिसकी मदद से English to  Hindi typing  की जाती है| यह उनके लिए बहुत ही काम का software  है जो hindi  में typing नहीं जानते है किन्तु काम उन्हें हिंदी में ही करना है| गूगल के इस हिंदी इनपुट टूल की मदद से आप आसानी से इंग्लिश टाइपिंग को हिंदी में convert करते हुए अपना हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं|

गूगल हिंदी इनपुट टूल काम कैसे करता है?

गूगल हिंदी इनपुट टूल के काम करना बेहद ही आसान है | Hindi input tool को install करने के बाद आपको अपने computer के Status Bar में दांयीं तरफ भाषा ‘Eng.’ के साथ ‘हिं’ यानि हिंदी भी दिखने लगेगी| आपको हिंदी में टाइप करने के लिए पहले हिं यानि Hindi Google Input Tool को सेलेक्ट करना होगा| इसके बाद आप जो भी इंग्लिश में टाइप करेंगे उसको यह हिंदी में आपको दिखता जायेगा कि आप हिंदी में कौन सा शब्द टाइप करना चाह रहे हैं | आप उस शब्द को सेलेक्ट करके अगला शब्द फिर से टाइप करें

google hindi input tool workइस प्रकार से आप धीरे धीरे गूगल हिंदी इनपुट टूल में टाइप करना सीख जायेंगे | फिर आप तेज टाइपिंग भी कर पाएंगे इसके मदद से|

Google Hindi Input Tools download करने के तरीके

यहाँ पर हम गूगल हिंदी इनपुट टूल डाउनलोड करने के दो (2) तरीकों (methods) के बारे में चर्चा करेंगे| आपको जो तरीका अच्छा लगे उससे डाउनलोड कर सकते हैं| यहाँ पर आपको एक बात स्पष्ट कर दें कि जो दूसरा तरीका है उसमे जो फाइल डाउनलोड होगी वह .exe फाइल फॉर्मेट में है| जिसके लिए सिस्टम आपसे कन्फर्मेशन जरुर मांगे गा |

1. पहला तरीका (First Method)

Download Google Hindi Input Tools for Windows PC & Laptop

आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से गूगल हिंदी इनपुट टूल (Google Hindi Input Tool) Download कर सकते हैं| और अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में इस सॉफ्टवेर को इनस्टॉल कर सकते हैं|


Download Google Hindi Input Tool

How to install google hindi input tools offline in PC & Laptop

  • Google Hindi Input Tools को offline Install करने के लिए ऊपर दिए गए download  लिंक पर क्लिक करें
  • Click करने पर जो पेज खुलेगा वह कुछ इस तरह होगा जैसा कि नीचे फोटो में दिख रहा है
  • google input tools download link
  • ऊपर दायीं तरफ download के बटन पर क्लिक करें जिसे तीर से दिखाया गया है|
  • डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद सॉफ्टवेर थोड़ी देर में डाउनलोड होने लगेगा यदि आप chrome browser प्रयोग कर रहे हैं|
  • यदि आप Firefox ब्राउज़र का प्रयोग करते हैं तो आपको कुछ इस तरह दिखेगा जैसा की फोटो में दिखाया गया है|
  • गूगल इनपुट डाउनलोड firefox ब्राउज़र में
  •  Ok पर क्लिक करें, फाइल डाउनलोड होने लगेगी|
  • download होने वाली फाइल एक .rar फाइल है जिसे खोलने के लिए आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में rar फाइल open करने वाला सॉफ्टवेर होना चाहिए जैसे कि WinRar
  • यदि आपके कंप्यूटर में यह सॉफ्टवेर नहीं है तो आप नीचे दिए गए लिंक से इसे download  कर सकते हैं
  •  Click here to  Download WinRar applicaton  
  •  अब Google Input Tools की जो फाइल आपने download किया था उसे Winrar एप्लीकेशन के माध्यम से extract करें और जहाँ भी save करना चाहते हैं उस फोल्डर जैसे desktop, downloads, documents आदि को सेलेक्ट करके ok पर पर क्लिक कर दे|
  •  अब google input tools की फाइल उसी सेलेक्ट किये गए फोल्डर में save हो जाएगी|
  • Extract की गयी फाइलें “google input tools download” नाम के फोल्डर में save हो जाएँगी|
  • इस पर क्लिक करने पर एक और फोल्डर मिलेगा, जिस पर क्लिक करने पर Google Input Tools के दो एप्लीकेशन दिखेंगे | जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है
  • offline google input tools hindi
  • उपरोक्त दोनों एप्लीकेशन में सर्वप्रथम आपको दुसरे नंबर के एप्लीकेशन “GoogleInputTools” पर क्लिक करके उसे install कर लें|
  • इसके बाद पहले एप्लीकेशन “GoogleInputHindi” पर क्लिक करके उसे भी Install कर लें|
  • यदि इस एप्लीकेशन को इन्स्टाल करने में कोई error आ रही है तो अपने लैपटॉप या PC को Restart करें और फिर से इस application को Install करें | इस बार यह इन्स्टाल हो जायेगा|
  • और आपको आपके PC  या लैपटॉप की विंडो में नीचे Status Bar में दांयी तरफ Language में हिंदी भी दिखने लगेगी जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है|
  • Google Input Tools Language Icon
  •  तीर में दिखाई गयी जगह में क्लिक करने पर आपको  Hindi Google Input Tools भी दिखने लगेगा|
  • आप जिस भी Language में टाइप करना चाहते है उस language को सेलेक्ट कर ले | और टाइप करें|
  • सब उसी सेलेक्ट की गयी भाषा में टाइप होने लगेगा
  •  इस प्रकार से आप हिंदी में टाइपिंग बड़ी आसानी से कर सकते हैं|
  •  यदि कहीं पर कोई दिक्कत है तो कमेंट करके जरुर पूंछे|

यह भी जानें: ELSS Mutual Fund क्या हैं? ELSS में निवेश (investment) से  आयकर (Income Tax) कैसे बचाया जा सकता है? 2023 में

Large Cap Mutual Funds in Hindi in india | Meaning | Large Cap Mutual Funds क्या हैं? इनमें निवेश कब, कैसे और क्यों करना चाहिए ? क्या फायदे है निवेश के 2023 में

2. दूसरा तरीका (Second Method)

Google Hindi Input Tools Download for PC window 11,10 & 7 laptops

आप नीचे दिए गए लिंक से अपने Windows 11, 10 & 7 PC और लैपटॉप  के लिए भी गूगल इनपुट टूल डाउनलोड और Install कर सकते है| यह सभी में बढियां से कम करता है| मै भी इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करता हूँ|


Download Google Hindi Input Tools for PC and Laptop

Installation process of Google Hindi Input Tools offline version in 2nd Method

  • ऊपर दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
  • यह लिंक आपको गूगल ड्राइव में लेकर जायेगा जहाँ पर यह Google Hindi Input Tools एप्लीकेशन अपलोड किया गया है
  • यहाँ पर आपको कुछ ऐसा दिखेगा जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है|
  • google input tools download
  •  उपर जैसे फोटो में दो एप्लीकेशन दिख रहे हैं वैसे ही दिखेंगे लिंक पर क्लिक करने के बाद |  दोनों को डाउनलोड करने के लिए उन पर क्लिक करें बारी बारी से|
  • क्लिक करने पर कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा जैसा कि फोटो में दिख रहा है
  • डाउनलोड गूगल हिंदी इनपुट टूल
  • download पर क्लिक करें| download पर क्लिक करने पर कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा जैसा कि नीचे फोटो में दिख रहा है
  • google hindi input tools download confirmation
  •  यहाँ पर लिखा होगा कि ‘This file type might be dangerous’| इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है यह इसलिए लिख कर आ रहा है कि यह फाइल फॉर्मेट .exe है जिससे यदि आप कोई एप्लीकेशन फाइल किसी unauthentic वेबसाइट या लिंक से डाउनलोड करते  हैं तो यह खतरनाक हो सकता है क्योकि यह एक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर रहा है और वह लिंक किसी और एप्लीकेशन का भी हो सकता है | इसमें कोई डरने की बात नहीं है, यह सिक्योर है|
  • यहाँ पर चिंता न करें, आपको गूगल हिंदी इनपुट टूल ही डाउनलोड होकर मिलेगा| इसलिए Download Anyway पर क्लिक करें
  • एप्लीकेशन डाउनलोड हो जायेगा | ऐसे ही दुसरे एप्लीकेशन को भी डाउनलोड कर लें
  • डाउनलोड करने के बाद पहले GoogleInputTools.exe एप्लीकेशन को रन करके इनस्टॉल करें इसके बाद GoogleInputHindi.exe एप्लीकेशन को रन करके इनस्टॉल करें
  • दोनों प्रक्रिया Finish होने के बाद आपको आपके कंप्यूटर में नीचे Status Bar में दांयी तरफ Language में हिंदी भी दिखने लगेगी जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है|
  • Google Input Tools Language Icon
  •  आप यहाँ से लैंग्वेज बदल कर हिंदी या इंग्लिश जिस भाषा में टाइप करना चाहते हैं टाइप कर सकते हैं
  •  यदि आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करते समय यह error दिखाए ‘Can’t download file, To download this file, try enabling third-party cookies for drive’ तो अपने कंप्यूटर में Third-Party Cookies को  enable कर दे |
  • और फिर से फाइल डाउनलोड करें | इस बार फाइल डाउनलोड हो जाएगी

यह भी पढ़े: Download Central Government Holiday list pdf 2024

इस प्रकार से दोस्तों आज अपने सीखा कि कैसे Google Hindi Input Tools को Download और Install करते है और इसे offline Use करते हैं| यह एक बहुत ही बढियां सॉफ्टवेर है यदि आपको हिंदी टाइपिंग नहीं आती है| अपने दोस्तों को भी बताये कि कैसे इस टूल का प्रयोग करके हिंदी में टाइपिंग की जा सकती है| यदि कोई सवाल है तो कमेंट करके पूंछे और अपने विचार भी ब्यक्त करें|

Leave a Comment