भारतीय स्टेट बैंक में पीपीएफ खाता के लाभ, जिनकी वजह से लोग इसमें अपना PPF का खाता खुलवाते हैं| Bhartiy State Bank (SBI) me PPF khata ke labh/ fayde

Last Updated on 26/12/2023 by S.R. Verma

इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि भारतीय स्टेट बैंक में पीपीएफ खाता के लाभ क्या हैं?  क्या भारतीय स्टेट बैंक में पीपीएफ खाता खुलवाने पर अन्य जगह की अपेक्षा अधिक ब्याज मिलता है? इस लेख में  भारतीय स्टेट बैंक में पीपीएफ खाता के बारे में सबकुछ जानेंगे |

पीपीएफ यानि पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (Public Provident Fund) भारत सरकार की एक लघु बचत योजना है और इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए बैंक और पोस्ट ऑफिस को अधिकृत किया गया है| आप चाहे किसी बैंक में पीपीएफ खाता खुलवाये या पोस्ट ऑफिस में, आपको मिलने वाले लाभ समान होंगे |

PPF Account के बारे में यदि आप सरकारी वेबसाइट से पढना चाहते है तो आप राष्ट्रिय बचत संस्थान की वेबसाइट में जाकर पढ़ सकते है और वहां से PDF भी download कर सकते हैं|

Table of Contents

भारतीय स्टेट बैंक में पीपीएफ खाता के लाभ

भारतीय स्टेट बैंक में पीपीएफ खाता के लाभ के बारे में नीचे हम एक-एक करते चर्चा करेंगे|

1. 7.1% की ब्याजदर

भारतीय स्टेट बैंक के PPF खाते में आपको वर्तमान में चालू 7.1% का की ब्याज दर (Interest Rate) मिलेगी| PPF पर मिलने वाली ब्याज दर की हर तिमाही में समीक्षा की जाती है और उसके अनुसार घटाया, बढ़ाया या अपरिवर्तित रखा जाता है| केंद्र सरकार द्वारा जो भी ब्याज दर इसके लिए निर्धारित किया जाता है, भारतीय स्टेट बैंक वही ब्याज दर अपने बैंक के PPF खातों में देता है|

2. SBI की बैंक शाखाओं की आसान उपलब्धता

भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है जिसकी शाखाओं (Branches) भारत के कोने-कोने तक फैली हुई है | जिससे किसी भी ब्यक्ति को पीपीएफ खाता खुलवाने के लिए कहीं दूर जाने की जरुरत नहीं पड़ती है| उनका पीपीएफ खाता आसानी से खुल जाता है|

3. पीपीएफ खाता transfer में आसानी

यदि आपका पीपीएफ खाता भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है और आप जॉब या सरकारी नौकरी करते है तो आपको अपना खाता ट्रान्सफर करवाने की जरुरत पड़ती रहती है| ऐसे में जहाँ भी जायेगे वहां पर SBI की बैंक शाखाये आपके नजदीक अवश्य मिल जाएँगी | अर्थात दूसरी जगह जाने पर भी आपको सोचने की जरुरत नही होगी की हमारे आस-पास sbi बैंक की शाखाएं मिल पाएंगी कि नहीं|

भारतीय स्टेट बैंक पीपीएफ खाता के लाभ

4. Online PPF खाता खोलने की सुविधा

यदि भारतीय स्टेट बैंक में आप अपना पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन खोलना चाहते है तो आप ऐसा आसानी से कर सकते है इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग होना अनिवार्य है| आप अपने नेट बैंकिंग में लॉग इन करके Apply for PPF Account सेक्शन में जाकर पीपीएफ अकाउंट ओपन करने का फॉर्म भर सकते है| फॉर्म भरकर यहीं पर सबमिट हो जायेगा और इस सबमिट किये गए फॉर्म का प्रिंट लेकर बैंक में जमा करना होगा और आपका पीपीएफ का खाता खुल जायेगा|

5. YONO एप्लीकेशन से आसानी से पीपीएफ खाता को track करने की सुविधा

भारतीय स्टेट बैंक के yono Application से आप अपने पीपीएफ अकाउंट को आसानी से चेक और ट्रैक सकते हैं और यहीं से अपने PPF Account में Saving Account से पैसे भी Transfer कर सकते हैं|

6. घर बैठे किसी भी बैंक से एसबीआई के पीपीएफ अकाउंट में Online Paise Transfer की सुविधा

यदि आपके SBI बैंक के खाते में नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है तो आप अपने किसी दूसरी बैंक, जिसमे नेट बैंकिंग की सुविधा है, से सीधे अपने SBI के पीपीएफ अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं|

7. UPI के माध्यम से SBI पीपीएफ अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने की सुविधा

यदि आपके सेविंग अकाउंट में नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है तो आप UPI के माध्यम से अपने PPF खाते में पैसे जमा कर सकते हैं| आज के समय में पैसे ट्रान्सफर करना बहुत ही आसान हो गया है| जिसे कोई भी ब्यक्ति आसानी से सीख सकता है और पैसे ट्रान्सफर करके अपने पीपीएफ खाता में जमा कर सकता है|

यह भी पढ़ें: पीपीएफ (PPF ) के फायदे क्या-क्या है जिन्हें आपको पता होना चाहिए

यह भी पढ़ें: पीपीएफ (PPF ) के नुकसान क्या-क्या  हैं जिन्हें  एक आम निवेशक को पता होने चाहिए

भारतीय स्टेट बैंक में पीपीएफ खाता में मिलने वाले उन लाभों के बारे में चर्चा करेंगे जो अन्य सभी बैंकों में भी मिलेंगे

8. पीपीएफ का पैसा डूबने का कोई रिस्क नहीं

पीपीएफ भारत सरकार की लघु बचत योजना है जो छोटी बचतों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने शुरू किया था| सरकार इसमें हर तिमाही ब्याज देती है| और इसमें मिलने वाला ब्याज चक्रवृद्धि ब्याज होता है| जिसमे ब्याज पर भी ब्याज मिलता रहता है| जिस कारण से पीपीएफ में जमा किये गए पैसे काफी तेजी से बढ़ते हैं| इसमें पैसे कभी घटते नहीं हैं| जो बढ़ गए उससे आगे ही बढ़ते हैं| इसलिए इसमें पैसे डूबने का कोई खतरा नहीं होता है|

9. PPF से Loan लेने की सुविधा

शायद यह आपको नहीं पता होगा कि PPF से Loan नही लिया जा सकता है| यह बिलकुल सच है कि आप अपने PPF खाते में जमा पैसे से लोन ले सकते हैं| और इसकी ब्याज दर भी बहुत कम होती है | PPF से Loan की Interest Rate पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज से महज 1% अधिक होती है| यानि यदि PPF की ब्याज दर 7.1% है तो आपको 8.1% ब्याज दर में लोन मिल जायेगा| PPF से लिए गए लोन को अधिकतम 36 महीने में चुकाना होता है|

10. पीपीएफ से Partial Withdrawal की सुविधा

सरकार ने पीपीएफ से आंशिक निकासी की सुविधा भी उपलब्ध कराई है| इस सुविधा का लाभ लेकर कोई भी अपने खाते से आंशिक निकासी भी कर सकता है| यह निकासी अधिकतम 50% तक की ही हो सकती है| Partial Withdrawal की सुविधा PPF Account के 5 साल होने के बाद ही मिलती है|

11. समय से पहले खाता बंद करने की सुविधा

कुछ चुनिन्दा कारणों से आप अपने पीपीएफ खाते को समय से पहले यानि 15 वर्ष से पहले (Premature Closer) भी बंद कर सकते है| नीचे दिए गए किसी भी कारण की वजह से ऐसा किया जा सकता है-

  1. खाताधारक या उसके किसी डिपेंडेंट पारिवारिक सदस्य की जीवन घातक (life threatening) बीमारियों के इलाज के लिए | इसके लिए खाताधारक को सभी सपोर्टिंग दस्तावेज के साथ खाता बंद करने के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में आवेदन करना होगा
  2. खाताधारक या उसके dependent बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए | इसके लिए खाताधारक को फीस के भुगतान और एडमिशन से सम्बंधित सभी जरुरी दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा|
  3. यदि खाताधारक खाता खुलवाने के कुछ दिन के बाद NRI हो जाता है तो भी वह अपना खाता बंद करवा सकता है इसके लिए खाताधारक को बैंक या पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट, वीजा और आयकर रिटर्न की कॉपी जमा करना होगा|

12. पीपीएफ खाते को Extend करने की सुविधा

यदि आपके PPF Account के 15 वर्ष पुरे हो गए है और आपको लगता है कि अभी मुझे पैसों की जरुरत नहीं है तो आप अपने पीपीएफ अकाउंट को अगले 5 वर्ष के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं| इसके लिए आपको अपनी बैंक या पोस्ट ऑफिस जहाँ पर भी आपका खाता है वहां पर आपको एक फॉर्म भर कर देना होगा और बस आपका खाता अगले 5 वर्ष के एक्सटेंड हो जायेगा| इस extension period में भी आपको आंशिक निकासी की सुविधा मिलेगी| इस एक्सटेंशन अवधि में अधिकतम 60% तक की आंशिक निकासी की जा सकेगी|

13. Income Tax बचाने में सहायक

पीपीएफ एक बहुत बढियाँ tax saving instrument है जिसकी मदद से आयकर की धारा 80 C के अंतर्गत कर योग्य आय में अधिकतम 1.5 लाख तक की छूट प्राप्त की जा सकती है| इसलिए यह लोगों का पसंदीदा टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट बन गया है|

पीपीएफ के और अधिक फायदे जानने के लिए आप नीचे दी गई पोस्ट को जरुर पढ़ें |  

ह भी पढ़ें: पीपीएफ (PPF ) के फायदे क्या- क्या है जिन्हें आपको पता होना चाहिए

FAQs: भारतीय स्टेट बैंक में पीपीएफ खाता के लाभ से सम्बंधित

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीपीएफ अकाउंट में कितना पर्सेंट ब्याज है?

भारतीय स्टेट बैंक में पीपीएफ अकाउंट पर वर्तमान में 7.1% का ब्याज दिया जाता है|

पीपीएफ अकाउंट खोलने से क्या फायदा होता है?

पीपीएफ अकाउंट खोलने से आप नियमित रूप से बचत करते हैं और उस बचत पर आपको अच्छा ब्याज मिलता है साथ ही आप को आयकर में भी छूट मिलती है और आप अपने ppf खाते पर लोन भी ले सकते हैं|

क्या पीपीएफ (PPF) में पैसा सेफ (सुरक्षित)है?

हाँ, PPF का पैसा भारत सरकार के अंतर्गत रहता है और यह पूरी तरह से सुरक्षित निवेश है| इसमें आपको एक सुनिशिचित ब्याज दर मिलती है |

उम्मीद है आपको भारतीय स्टेट बैंक में पीपीएफ खाता के लाभ के बारे में प्राप्त जानकारी अच्छी लगी होगी | पीपीएफ लघु बचत योजनाओं में से एक बहुत बढियां योजना है| जो धीरे-धीरे आपके पैसे को बढ़ाने के साथ साथ टैक्स बचत में भी योगदान देती है| इसलिए मेरे हिसाब से यह एक उम्दा  बचत योजना है जिसका लाभ हर कोई ले सकता है| धन्यवाद

S.R. Verma

Leave a Comment