Last Updated on 26/09/2022 by S.R. Verma
फ़ौजी भाइयों को नमस्कार!
CAPF पुनर्वास (CAPF PUNARVAAS) क्या है ?
CAPF पुनर्वास भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा चलायी गयी एक पुनर्वास योजना है| जिसके अन्तरगत CAPF से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मियों को जो CAPF पुनर्वास के लिए आवेदन करेंगे को पुनः कोई रोजगार दिलाया जायेगा | जवानो को उनकी जिस कार्य में विशेषज्ञता होगी, और जिस स्थान में वह कार्य के लिए इच्छुक होगा, वैसा कार्य और उस स्थान में रोजगार दिलाने की कोशिश होगी| इसके लिए CAPF के जवानों को अपना आवेदन पत्र Welfafre and Rehabilitation Board (WARB) की वेबसाइट https://warb-mha.gov.in/# पर सबमिट करना होगा |
यह भी जानें : CAPF eAwas पोर्टल क्या है ? अपने लिए ऑनलाइन Quarter कैसे allot कराएँ?
CAPF पुनर्वास (CAPF PUNARVAAS) के फायदे
CAPF पुनर्वास के माध्यम से CAPF के जवानो को सेवानिवृत्त के बाद नया रोजगार खोजने में बहुत मदद मिलेगी| साथ इसमें रोजगार उसी जगह पर दिलाने की कोशिश होगी जहाँ जवान कार्य करना पसंद करेगा | जवानों को वही कार्य करने को दिए जायेगें जिनमे उन्हें महारत हासिल होगी जिससे काम करने में जवान को अच्छा भी लगेगा और काम भी सही ढंग से होगा|
इसके लिए गृह मंत्रालय द्वारा संचालित WARBकी वेबसाइट https://warb-mha.gov.in/# पर डाले गए CAPF पुनर्वास के आवेदनों को प्राइवेट सिक्यूरिटी एजेंसी (PSA)के साथ साझा किया जायेगा|
CAPF पुनर्वास (CAPF PUNARVAAS) के तहत मिलने वाले काम-
CAPF पुनर्वास के तहत अपनी निपुणता और योग्यता के आधार पर निम्नलिखित काम चुने जा सकते है-
- Security Agency
- Tradesman
- Office Work
- Technical Jobs
- Consultants/Administration
- Others
यह भी जानें: दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल क्या है ? इसमें ऑनलाइन एडमिशन की क्या प्रोसेस है ? घर बैठे कक्षा 9 से 12 तक की पढाई के लिए|
CAPF पुनर्वास पोर्टल |CAPF PUNARVAAS Portal
भाइयों CAPF पुनर्वास के लिए आवेदन करने हेतु गृह मंत्रालय की Welfare and Rehabilitation Board (WARB) की वेबसाइट https://warb-mha.gov.in/# को CAPF पुनर्वास पोर्टल बनाया गया है आप इस पोर्टल को गूगल में सर्च कर सकते है यह WARB-MHA के नाम से मिल जायेगा | उपर दिया गया लिंक भी वही पोर्टल का लिंक है| आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधे WARB की वेबसाइट पर पहुँच जायेगे| यहीं से CAPF PUNARVAS PORTAL में आसानी से जा सकते है |
CAPF पुनर्वास पोर्टल का लिंक | CAPF PUNARVAS Portal Link
CAPF पुनर्वास पोर्टल का लिंक है – https://warb-mha.gov.in/#
गृह मंत्रालय की Welfare and Rehabilitation Board (WARB) की वेबसाइट https://warb-mha.gov.in/# पर ही capf punarvas portal link मिलता है |
यह भी जानें: Mutual Fund in Hindi or What are Mutual fund in hindi/ म्यूचुअल फण्ड क्या है?
Direct Link For CAPF Punarvaas Application Form
CAPF पुनर्वास आवेदन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक
CAPF पुनर्वास के लिए आवेदन करने के लिए आप यदि सीधे फॉर्म (आवेदन पत्र) के पेज में जाना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए लिंक से जा सकते हैं |
https://warb-mha.gov.in/frmCAPFPunarvaas.aspx
CAPF पुनर्वास (CAPF PUNARVAAS) के लिए आवेदन कैसे करें?
How to apply for CAPF Punrvas
CAPF पुनर्वास के लिए आवेदन करने के लिए आपको इस प्रकार से आवेदन करना होगा
- Welfare and Rehabilitation Board (WARB) की वेबसाइट https://warb-mha.gov.in/# पर जाना होगा
- Website खुलते ही बांयीं तरफ चौथी टैब CAPF Punarvaas मिलेगी
- CAPF Punarvaas पर क्लिक करते ही ये विकल्प दिखेंगे 1. Introduction 2. Application Form 3. Edit CAPF Punarvaas Application Form 4. Feedback Form 5. Private Security Agency 6. Vacancies
- इसमें से दुसरे विकल्प Application Form पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करते ही Application Form पेज खुलेगा
- यहाँ पर अपनी सभी मांगी गयी जानकारी भरकर सबमिट कर दे
इस प्रकार से आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म CAPF PUNARVAS के लिए जमा कर सकते है |
यदि आप आयकर बचाने के लिए PPF खाते में निवेश करते है तो इसे जरुर पढ़ें: PPF खाते की जरूरी बातें जिन्हें आपको जरुर पता होनी चाहिए
CAPF Punarvas के फॉर्म में मांगी जाने वाली सूचनाएं : Information required while filling CAPF Punarvaas Application Form
CAPF PUNARVAAS का फॉर्म भरते समय दोस्तों आपसे निम्नलिखित सूचनाएँ मांगी जाएगी जिन्हें आप अपने पास उपलब्ध रखें जब भी फॉर्म भरें
Personal Details
- Name
- Force Name
- Force No.
- Date of Birth
- PPO No / PRAN (Permanent retirement Account No)
- First page of PPO (for uploading)
- Gender
- Correspondence Address
- Age
- Mobile No
- Alternate Mobile No
- Pin Code
- State
- District
Educational Details
- Basic Qualification
- Professional Qualification
Professional Details
- Date of Joining
- Date of Retirement
- Type of retirement
- Cadre
- Retirement Rank
- Area of Expertise (Describe in max. 100 words)
- Preferred job type – Security Agency, Tradesman, Office work, Technical Job, Consultant/Administration, others
- Preferred job location- State & District
- Remark (if any)
दोस्तों ऊपर बताई गयी सभी जानकारी आपसे फॉर्म भरते समय मांगी जाएगी
How to edit CAPF Punarvaas Application form | CAPF Punarvas के आवेदन फॉर्म को संशोधित कैसे करें?
दोस्तों यदि फॉर्म भरते समय आपसे कुछ गलती रह गयी है और आपने अपना CAPF पुनर्वास का फॉर्म ऑनलाइन सबमिट कर दिया है| तो भी आप अपने फॉर्म की गलत दी गयी सूचनाओं को संशोधित कर सकते है | इसके लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा
- Welfare and Rehabilitation Board (WARB) की वेबसाइट https://warb-mha.gov.in/# पर जाएँ
- Website खुलते ही बांयीं तरफ चौथी टैब CAPF Punarvaas मिलेगी
- CAPF Punarvaas पर क्लिक करते ही ये विकल्प दिखेंगे 1. Introduction 2. Application Form 3. Edit CAPF Punarvaas Application Form 4. Feedback Form 5. Private Security Agency 6. Vacancies
- इसमें से तीसरे विकल्प Edit CAPF Punarvaas Application Form पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा
- यहाँ पर अपने अपना फॉर्म भरते समय जो डिटेल भरी थी वाही डाले जैसे – Force No, Date of Birth, Date of Joining, Mobile No. and captcha और submit करें
- submit करते ही आपका फॉर्म खुल जायेगा और आप जो भी जानकारी एडिट करना चाहते है वह सही करके फॉर्म पुनः सबमिट कर दें
CAPF PUNARVAAS के लिए जरुरी दस्तावेज़ (Required Documents)/ सूचनाएं
CAPF पुनर्वास के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ Documents की जरुरत होगी –
- Name and Date of Birth
- Force No
- PPO No and PDF of PPO Book
- Date of Joining
- Date of Retirement
- Retirement Rank
- Basic Qualification and Professional Qualification (if any)
- Area of Expertise etc.
यह भी जानें: CAPF के लिए शुरू किया गया ई आवास पोर्टल क्या है इसके द्वारा अपने लिए Quarter कैसे आबंटित (Allot) कराएँ?
CAPF PUNARVAS के लिए कौन- कौन आवेदन कर सकता है ?
Who can apply for CAPF Punarvas?
CAPF Punarvas योजना के लिए ये जवान आवेदन कर सकते है –
- Assam Rifiles
- BSF
- CISF
- CRPF
- ITBP
- SSB
उपरोक्त सभी से रिटायर होने वाले जवान CAPF पुनर्वास (CAPF Punarvas) के लिए आवेदन कर सकते है
फ़ौजी भाइयों इस प्रकार से आप CAPF पुनर्वास (CAPF Punarvas) के लिए आवेदन कर सकते है| उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी | यदि आपके फॉर्म भरने में कोई दिक्कत है तो आप कमेंट करके पूंछ सकते है |
फ़ौजी भाइयो उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी |
जय हिन्द जय भारत
जय जवान जय किसान
धन्यवाद!
S.R. Verma