CAPF eAwas Portal क्या है? Apply Online Registration, Login तथा Quarter Allotment से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी

Last Updated on 23/07/2023 by S.R. Verma

फौजी भाइयों को नमस्कार!

माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने केन्द्रीय आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स (CAPF) के जवानों के रहने के लिए  Quarter उपलब्ध  कराने हेतु CAPF eAwas Portal शुरू किया है | जिसके माध्यम से CAPF के जवान quarter / Separated Family Accommodation (SFA) के लिए आवेदन कर सकेंगे|

CAPF (Central Armed Police Force) के अंतर्गत सात (7) पुलिस फ़ोर्स आती हैं- Assam Rifles (AR), Central Reserve Police Force (CRPF), Central Industrial Security Force (CISF), Border Security Force (BSF),  Sashastra Seema Bal (SSB), Indo-Tibetan Border Police Force (ITBP) तथा National Security Guard (NSG) |

CAPF eAwas Portal की सबसे खास बात यह रहेगी कि इसके माध्यम से, यदि उपरोक्त किसी भी फ़ोर्स में QUARTERS खाली हैं तो उसमे आपको quarter allot किया जा सकता है| CAPF e Awas Portal क्या है? CAPF e  Awas Portal me avedan kaise kare? इसके बारे में हम आगे विस्तार से चर्चा करेंगे |

यहाँ हम CAPF e Awas पोर्टल के बारे में हिंदी में जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे| यानि capf e Awas portal in hindi में पढ़कर आसानी से अपने एकोमोडेशन(Quarter) के लिए आवेदन कर सकेंगे 

 CAPF eAwas Portal क्या है?| CAPF e Awas Portal in hindi

CAPF eAwas Portal केन्द्रीय आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स (CAPF) के जवानों के लिए ऑनलाइन quarter allotment के लिए आवेदन करने के लिए एक पोर्टल है | जिसके माध्यम से CAPF के जवान अपने लिए quarter allotment के लिए apply कर सकते हैं| यह quarter allotment की पूरी तरह से ऑनलाइन automated प्रक्रिया है| अब quarter allotment के लिए ऑफलाइन आवेदन नहीं स्वीकार किये जायेंगे| सभी को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा|

इस पोर्टल में एक प्रावधान किया गया है कि यदि किसी फ़ोर्स का कोई quarter, 4 माह तक किसी भी कारण से किसी को भी allot नहीं किया गया है तो उस quarter के लिए CAPF की किसी अन्य फ़ोर्स का जवांन उसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | और उसे allot किया जा सकता है |

यह भी जानें: CAPF पुनर्वास योजना क्या है? CAPF Punarvaas के लिए आवेदन कैसे करें

CAPF eAwas Portal एक नज़र में

Portal NameCAPF eAwas Portal
CAPFeAwasPortal link/ Websitehttps://eawas.capf.gov

 

.in/Login.aspx

 CAPF eAwas Portal was launched byUnion Home Minister Shri Amit Shah
CAPF eAwas Portal was launched on1st Sept, 2022
Forces under CAPFCRPF, CISF, BSF, SSB, ITBP, AR & NSG
CAPF eAwas Portal was launched forQuarters allotment of CAPF personnel
CAPF eAwas Portal
CAPF eAwas Portal

CAPF eAwas Portal में उपलब्ध सेवाएँ | Service Available on CAPF e Awas Portal

CAPF ई आवास पोर्टल में निम्नलिखित सुविधाएँ/ सेवाएँ उपलब्ध होंगी

  • Quarter Allotment /Separated Family Accommodations  के लिए रजिस्ट्रेशन/ आवेदन की सुविधा
  • आवास को बनाये रखने (Retention) के लिए आवेदन की सुविधा
  • एकोमोडेशन(आवास ) के regularization हेतु आवेदन
  • शादी अदि उद्देश्य के लिए अस्थायी / अल्पकालिक एकोमोडेशन (आवास) के allotment के लिए आवेदन
  • No Demand Certificate (NDC)/ NO dues Certificate/ Clearance के लिए आवेदन
  • उप किरायेदारी के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

Quarter मिलने की योग्यता किन-किन कारणों से प्रभावित होती है? |

Factors affecting eligibility for allotment of Quarters /SFAs

जवानों के quarter allotment के लिए योग्यता (eligibility) कई सारे कारणों से प्रभावित होती है जिनके आधार पर वेटिंग लिस्ट तैयार की जाती है |

  • सरकारी सेवा में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि (Date of joining in Govt. Service)
  • पदोन्नति की तिथि (Date of Promotion)
  • वेतन लेवल (Pay Level)
  • किस पूल के योग्य हैं (Eligibility Pool)
  • Eligibility in the Respective Pool of Quarters (General, Separated Accommodations, etc)

Quarter Allotment के तौर तरीके

  • CAPF के प्रत्येक स्थापना के सम्बंधित कार्यालय अध्यक्ष अपने द्वारा रख- रखाव किये जाने वाले Quarters/ SFA की बुकिंग को प्रबंधित करते हैं|
  • सभी बलों(forces) के पास quarters और सेपरेटेड फॅमिली एकोमोडेशन (SFA) है जिसमे अलग अलग क्लास के अधिकारीयों के हिसाब से अलग अलग प्रकार के quarters और SFAs हैं|
  • आबंटित Quarters और SFAs की बुकिंग और पेमेंट्स से सम्बंधित सभी कार्य ऑनलाइन ई आवास पोर्टल पर किये जाते हैं |
  • सभी योग्यताएं पूर्ण होने, समय अवधि और बुकिंग चार्ज का भुगतान होने के बाद, बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाती हैं|

CAPF e Awas Portal link / Website | eawas.capf.gov.in

CAPF e Awas पोर्टल का लिंक है- https://eawas.capf.gov.in/Login.aspx

यहाँ पर से quarter allotment के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन किया जा सकता है |

CAPF e Awas Portal में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / आवेदन की प्रक्रिया

Process of online Registration Application for CAPF e Avas Portal

CAPF eAvas Portal में Quarters के लिए online apply करने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होता है | उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी की मदद से लॉग इन करना होगा | उसके बाद आपको फॉर्म भरना होगा कि आप कहाँ पर किस टाइप के quarter के लिए अप्लाई करना है| आइये इस प्रक्रिया को एक एक करके करते हैं|

1. Online Registration for CAPF e Awas Portal

  • सबसे पहले CAPF eAwas portal पर जाएँ या इस लिंक पर क्लिक करें https://eawas.capf.gov.in/Login.aspx
  • लिंक पर क्लिक करते ही CAPF eAwas portal का लॉग इन पेज खुल जायेगा
CAPF eAwas Portal
CAPF eAwas Portal
  • यहाँ पर आपको menu बार में स्थित Registration टैब में क्लिक करना है|
  • या इस लिंक पर क्लिक करके सीधे रजिस्ट्रेशन के पेज में जा सकते हैं https://eawas.capf.gov.in/register.aspx
  • क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जायेगा
Registration for CAPF eAwas Portal
Registration for CAPF eAwas Portal
  • यहाँ पर आपको अपनी मांगी गयी सभी डिटेल्स भरनी होंगी जैसे
  • select की जगह पर आपको अपनी फ़ोर्स सेलेक्ट करना है जैसे AR, BSF, ITBP, CISF, SSB, NSG, CRPF & NDRF
  • उसके बाद अपनी फ़ोर्स की ID या IRLA नंबर डालना होगा और submit पर क्लिक करें
  • आपकी सारी डिटेल्स जैसे नाम, पद नाम, फ़ोर्स, यूनिट यह अपने आप भर जाएगी आपको जाँच लेना है कि सही है या नहीं
  • इसके बाद आपको अपनी email id और mobile नंबर डालना है और captcha इन्टर करने के बाद Registration पर क्लिक करना है
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन CAPF ई आवास पोर्टल  हो गया है | इससे सम्बंधित आपको एक मेल और मेसेज आयेगा

2. Login on CAPF eAvas Portal

  • Registration की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको अपने अकाउंट में लॉग इन करना है |
  • इसके लिए आपको पोर्टल के लॉग इन लिंक https://eawas.capf.gov.in/Login.aspx पर क्लिक करना होगा 
  • आपके सामने लॉग इन का पेज खुल जायेगा
Login on CAPF eAwas Portal
Login on CAPF eAwas Portal
  • यहाँ पर आपको अपना email id या mobile no डालकर captcha भरकर Sign-In पर क्लिक करना होगा

3. Quarter के लिए Online आवेदन

  • Sign-In करने के बाद आपका एप्लीकेशन पेज खुल जायेगा
  • यहाँ पर से आपको काफी सारे आप्शन मिलेंगे जैसे
  • Quarter के लिए आवेदन
  • नो डिमांड सर्टिफिकेट के लिए आवेदन 
  • temporary एकोमोडेशन के लिए आवेदन
  • Quarter Retention के लिए आवेदन आदि
  • आप जिस भी चीज के लिए आवेदन करना चाहते है उस चीज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
  • यहाँ पर से आवेदन करने के बाद आपका काम ख़त्म हो जायेगा 
  • अब आगे की प्रोसेस आपका प्रशासनिक अनुभाग करेगा 
  • और आपको मेसेज और ईमेल से सूचित भी करेगा 

CAPF e Awas Portal के फायदे

CAPF eAwas Portal से CAPF के जवानों को बहुत फायदा होगा जैसे-

  • कहीं से भी बैठे बैठे quarter allotment के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा
  • Qurter allotment में पारदर्शिता बनी रहेगी |
  • नो डिमांड सर्टिफिकेट के लिए बार बार प्रशासन के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे, इसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है|
  • शादी जैसे समरोह के लिए अस्थाई एकोमोडेशन के लिए भी अब ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकेगा
  • एकोमोडेशन से सम्बंधित शुल्क / चार्ज का भुगतान अब ऑनलाइन ही इस पोर्टल के माध्यम से किया जा सकेगा

FAQs

CAPF eAwas Portal क्या है?

CAPF ई आवास पोर्टल CAPF के जवानों के लिए Quarter Allotment हेतु शुरू किया गया एक web portal है | जिसके माध्यम से CAPF के जवान अपने लिए online quarter allotment हेतु आवेदन कर सकेंगे|

CAPF eAwas Portal में Quarter allotment हेतु कौन कौन आवेदन कर सकता है?

CAPF eAwas Portal में CAPF की 7 (सातों) फ़ोर्स आवेदन कर सकती हैं जैसे, CRPF, CISF, BSF, SSB, AR, ITBP & NSG

CAPF eAwas Portal किसके द्वारा चालू किया गया है?

CAPF eAwas Portal गृहमंत्रालय के अंतर्गत माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा शुरू किया गया था|

CAPF eAwas Portal कब कब और किसने लांच किया था?

CAPF eAwas Portal को 1 सितम्बर, 2022 को माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने लांच किया था|

CAPF में कितने फ़ोर्स सम्मिलित हैं?

CAPF में सात फ़ोर्स सम्मिलित हैं- CRPF, CISF, BSF, SSB, AR, ITBP & NSG

क्या CAPF के एक फ़ोर्स के quarters CAPF की किसी दूसरी फ़ोर्स को allot किया जा सकता है ?

हाँ, CAPF eAwas Portal शुरू होने के बाद अब allot किया जा सकता है|

इस प्रकार से फौजी भाइयो आप अपने लिए quarter के allotment के लिए CAPF eAwas Portal से आवेदन कर सकते हैं| साथ ही और भी बहुत सारी सुविधाओं का लुफ्त उठा सकते है इस पोर्टल के माध्यम से | उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी | अपने सुझाव और राय कमेंट के माध्यम से जरुर बताएं और quarter allot हुआ की नही जरुर बताएं

धन्यवाद!

जय हिन्द जय भारत

जय जवान जय किसान

S.R. Verma

Leave a Comment