Top Mutual Fund: इस म्यूचुअल फंड ने तो निवेशकों को मालामाल कर दिया ! क्या अपने भी इसमें पैसा लगाया है? Multibagger Mutual Fund 2024

Last Updated on 03/04/2024 by S.R. Verma

यह एक ऐसा म्यूचुअल फंड जिसने शेयर को भी पीछे छोड़ दिया है रिटर्न देने के मामले में | जिसको बहुत से लोग नहीं जानते होंगे और निवेश भी नहीं किया होगा| यह एक शानदार प्रदर्शन वाला म्यूचुअल फंड है| आप इसे एक Multibagger Mutual Fund 2024 भी कह सकते हैं|

यह एक स्माल कैप Mutual Fund है जिसका नाम है Quant Small Cap Fund Direct Plan Growth | वर्ष 2020 में Covid का समय चल रहा था तब इसकी NAV थी मात्र रू. 28/- के आस-पास और आज वर्ष 2024 में 03.04.2024 को इसकी NAV है रू. 258/- के आस-पास | तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि इस Mutual Fund ने निवेशकों को कितना मालामाल किया है | आप में बहुत से सारे निवेशकों ने इसमें लगाया भी होगा किन्तु फिर भी बहुत सारे लोगो को इसके बारे में पता भी नहीं होगा|

Performance Of Quant Small Cap Mutual Fund

Quant Small Cap Mutual Fund की Performance को नीचे दी गयी टेबल में भी देख सकते हैं|

Name of mutual fundQuant Small Cap Fund Direct Plan Growth
NAV as on 24.03.2020Rs. 28.66/-
NAV as on 03.04.2024Rs. 258.37/-
Duration4 years
Returns800% (9x)
Risk FactorVery high
Expense Ratio0.7%
Quant Small Cap Mutual Fund

Risk Ratios of Quant Small Cap mutual Fund

यदि इस म्यूचुअल फंड के Risk Ratio की बात करें तो जैसा कि नीचे टेबल में दिखाया गया है यह High Volatility तथा Better Risk Adjusted Returns देने वाला Mutual Fund है |

RatioFundCategory
Avg.
Result
Standard Deviation20.07%14.99%High Volatility
Beta1.05%0.8%High Volatility
Sharpe Ratio1.4%1.1%Better Risk Adjusted Return
Treynor,s Ration0.27%0.2%Better Risk Adjusted Return
Jension’s Alfa8.5%1.98%Better Risk Adjusted Return
Data as per Money Control

शेयर मार्किट की परफॉरमेंस के अनुसार यह भी परफॉर्म करता है| यह एक high risk वाला स्माल कैप Mutual Fund है|

Quant Small Cap Mutual Fund में किसे निवेश करना चाहिए?

Quant Small Cap Mutual fund बहुत ही अधिक जोखिम वाला म्यूचुअल फंड है और अधिक volatile Mutual Fund है| इसलिए इसमें उन्हीं लोगो को निवेश करना चाहिए जो थोड़े समय की volatility को झेल सकें और यदि कुछ समय के लिए फण्ड negative रिटर्न देता है तो उसे सह सकें फण्ड को तुरंत बेंच के निकल न जाएँ|

म्यूचुअल फण्ड में हमेशा लम्बे समय के लिए निवेश करें खास तौर से तब जब आप Equity Mutual fund में निवेश कर रहे हों|

यदि आप रिस्क को सहन नहीं कर सकते हैं तो म्युचूअल फण्ड में निवेश न करें और भी बहुत सारे विकल्प हैं जैसे पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम यहाँ से आप इनके बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं|

Quant mutual fund में और भी फण्ड हैं जो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं | अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट को विजिट करते रहें|

यह भी जानें:

टॉप 10 म्यूचुअल फंड 2024

म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज/रिटर्न मिलता है?

Disclaimer:– यह किसी भी प्रकार से पाठकों के लिए सलाह नहीं है यह मात्र शिक्षा और जानकारी के लिए बताया गया है | निवेशक अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेने के बाद ही निर्णय लें| किसी भी लाभ हानी के लिए www.mutualfundamc.com जिम्मेदार नहीं होगा|

उम्मीद है जानकारी अच्छी लगी होगी | इसी तरह की और जानकारी के लिए इस वेबसाइट को प्रतिदिन विजिट करें और हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/mutualfundamc को like या follow करें

Leave a Comment