पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलता है ? चौंक जायेंगे, कैलकुलेट करने के बाद 2024 में| PPF me 15 sal bad kitna paisa milta hai?

Last Updated on 06/02/2024 by S.R. Verma

PPF (Public Provident Fund) में जो लोग पैसे जमा करते हैं या PPF का Account खुलवाना चाहते हैं  वे यह जरुर जानना चाहते हैं कि पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलता है (PPF me 15 sal bad kitna paisa milta hai?) सभी लोगों के लिए यह अहम् जानकारी होती है क्योंकि PPF में ब्यक्ति का 15 साल तक पैसा लॉक रहता है| इतनी लम्बी अवधि के लिए यदि निवेश किया जा रहा है तो उससे प्राप्त होने वाले रिटर्न या पैसे के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए |

Table of Contents

पीपीएफ योजना के बारे में संक्षिप्त जानकारी

यदि आपको जानकरी नहीं है तो बताते चलें कि PPF भारत सरकार की एक लघु बचत योजना है जिसमे साल में कम से कम 500/- रुपये निवेश करना अनिवार्य होता है और एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक इस योजना में डाले जा सकते हैं | आप इसमें चाहें तो साल में एक बार में 1.5 लाख रुपये डाल सकते हैं या फिर हर महीने कुछ रुपये| यह ब्यक्ति की आर्थिक स्थित पर निर्भर करेगा कि वह साल में या महीने में कितने रुपये जमा कर सकता है किन्तु पूरे साल का योग 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए|

यह भी जानें : बैंक या पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी

यह भी पढ़ें: पीपीएफ (PPF ) के फायदे क्या-क्या है जिन्हें आपको पता होना चाहिए

आइये अब जानतें है कि पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा और यह पैसा किन -किन कारणों से घट या बढ़ सकता है|

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलता है ?

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलता है ?

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलता है या मिलेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप हर साल या हर महीने पीपीएफ में कितना पैसा जमा करते हैं और उस पैसे पर आपको ब्याज कितना मिलता है| यहाँ पर हमने नीचे सामान्य उदहारण देकर समझाया है कि पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा |

इसकी गणना (Calculation) करने के लिए हमने Cleartax के पीपीएफ कैलकुलेटर का उपयोग किया है| और इसकी मदद से आप भी खुद से पीपीएफ की कैलकुलेशन कर सकते हैं वो भी आसानी से| Online और भी PPF Calculator उपलब्ध हैं जैसे Groww PPF Calculator, Axis PPF Calculator, ET Money PPF Calculator, Paytm PPF Calculator और भी बहुत सारे| आप चाहें तो इनका भी उपयोग कर सकते हैं अपना PPF Maturity Amount Calculate करने के लिए|

वर्तमान में (Q4 2023-24 में) पीपीएफ की ब्याज दर (PPF Interest Rate) 7.1% निर्धारित की गयी है| इसलिए हमने, पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा, इसकी गणना 7.1% की ब्याज दर के हिसाब से किया है| यह ब्याज दर बढ़ भी सकती है और घट भी सकती है| इसका निर्धारण सरकार द्वारा हर तिमाही में किया जाता है|

यदि पीपीएफ की ब्याज दर बढ़ जाती है तो आपको maturity में अधिक पैसे मिलेंगे और यदि घट जाती है तो maturity में कम पैसे मिलेंगे| तो आइये अब गणना करना शुरू करते हैं|

यह भी जानें : भारतीय स्टेट बैंक में पीपीएफ खाता के लाभ क्या हैं?

यह भी जानें : बैंक या पोस्ट ऑफिस पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी

अब जानने की कोशिश करते हैं कि 15 साल बाद ppf में कितना पैसा मिलेगा (PPF me 15 sal bad kitna paisa milega?) यदि हम हर महीने 500, 1000, 2000, 3000, 5000, 8000 या 10000 रुपए जमा करते हैं या सालाना 100000 या 150000 रुपए जमा करते हैं तो 15 साल बाद कितने रुपए मिलेंगे?

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा यदि हर महीने रु. 500/- जमा करेंगे

यदि आप हर महीने पीपीएफ में 500/- रुपये जमा करेंगे तो साल भर में आप 6000/- रुपये जमा करेंगे और यदि ब्याज दर 7.1% ही रहती है तो-

हर महीने निवेश 500/-
एक साल में जमा पैसे6000/-
अनुमानित ब्याज दर 7.1%
15 साल में जमा पैसे 90000/-
15 साल में कुल  ब्याज72728
15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा162728/-

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा यदि हर महीने रु. 1000/- जमा करेंगे

यदि आप हर महीने पीपीएफ में 1000/- रुपये जमा करेंगे तो साल भर में आप 12000/- रुपये जमा करेंगे और यदि ब्याज दर 7.1% ही रहती है तो-

हर महीने निवेश 1000/-
एक साल में जमा पैसे12000/-
अनुमानित ब्याज दर 7.1%
15 साल में जमा पैसे 180000/-
15 साल में कुल  ब्याज145457
15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा325457/-

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा यदि हर महीने रु. 2000/- जमा करेंगे

यदि आप हर महीने पीपीएफ में 2000/- रुपये जमा करेंगे तो साल भर में आप 24000/- रुपये जमा करेंगे और यदि ब्याज दर 7.1% ही रहती है तो-

हर महीने निवेश 2000/-
एक साल में जमा पैसे24000/-
अनुमानित ब्याज दर 7.1%
15 साल में जमा पैसे 360000
15 साल में कुल  ब्याज290913
15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा650913/-

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा यदि हर महीने रु. 3000/- जमा करेंगे

यदि आप हर महीने पीपीएफ में 3000/- रुपये जमा करेंगे तो साल भर में आप 36000/- रुपये जमा करेंगे और यदि ब्याज दर 7.1% ही रहती है तो-

हर महीने निवेश 3000/-
एक साल में जमा पैसे36000/-
अनुमानित ब्याज दर 7.1%
15 साल में जमा पैसे 540000/-
15 साल में कुल  ब्याज436370/-
15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा976370/-

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा यदि हर महीने रु. 5000/- जमा करेंगे

यदि आप हर महीने पीपीएफ में 5000/- रुपये जमा करेंगे तो साल भर में आप 60000/- रुपये जमा करेंगे और यदि ब्याज दर 7.1% ही रहती है तो-

हर महीने निवेश 5000/-
एक साल में जमा पैसे60000/-
अनुमानित ब्याज दर 7.1%
15 साल में जमा पैसे 900000/-
15 साल में कुल  ब्याज727284/-
15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा1627284/-

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा यदि हर महीने रु. 8000/- जमा करेंगे

यदि आप हर महीने पीपीएफ में 8000/- रुपये जमा करेंगे तो साल भर में आप 96000/- रुपये जमा करेंगे और यदि ब्याज दर 7.1% ही रहती है तो-

हर महीने निवेश 8000/-
एक साल में जमा पैसे96000/-
अनुमानित ब्याज दर 7.1%
15 साल में जमा पैसे 1440000/-
15 साल में कुल  ब्याज1163654/-
15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा2603654/-

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा यदि हर महीने रु. 10000/- जमा करेंगे

यदि आप हर महीने पीपीएफ में 10000 रुपये जमा करेंगे तो साल भर में आप 120000/- रुपये जमा करेंगे और यदि ब्याज दर 7.1% ही रहती है तो-

हर महीने निवेश 10000/-
एक साल में जमा पैसे120000/-
अनुमानित ब्याज दर 7.1%
15 साल में जमा पैसे 1800000/-
15 साल में कुल  ब्याज1454567/-
15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा3254567/-

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा यदि हर साल रु. 100000/- जमा करेंगे

यदि आप हर साल पीपीएफ में 100000/- रुपये जमा करेंगे तो 15 साल में आप 1500000/- रुपये जमा करेंगे और यदि ब्याज दर 7.1% ही रहती है तो-

एक साल में जमा पैसे100000/-
15 साल में जमा पैसे1500000/-
अनुमानित ब्याज दर 7.1%
15 साल में कुल  ब्याज1272139/-
15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा2712139/-

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा यदि हर साल रु. 150000/- जमा करेंगे

दि आप हर साल पीपीएफ में 150000/- रुपये जमा करेंगे तो 15 साल में आप 2250000/- रुपये जमा करेंगे और यदि ब्याज दर 7.1% ही रहती है तो-

एक साल में जमा पैसे150000/-
15 साल में जमा पैसे2250000/-
अनुमानित ब्याज दर 7.1%
15 साल में कुल  ब्याज1818209/-
15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा4068209/-

यह भी पढ़ें: पीपीएफ (PPF ) के नुकसान क्या-क्या  हैं जिन्हें  एक आम निवेशक को पता होने चाहिए

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा, यह किन-किन चीजों पर निर्भर करेगा?

Maturity पर पीपीएफ अकाउंट से मिलने वाला पैसे मुख्यतः दो कारकों पर ही निर्भर करता है-

  • आप कितना पैसा पीपीएफ में हर महीने या साल जमा करते हैं
  • पीपीएफ में कितने प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है और मिलेगी
  • पीपीएफ से बींच में पैसा न निकला गया हो|

इन्हीं कारणों पर निर्भर करेगा कि आपको पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा|

FAQs

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलता है यदि हर महीने 500 रुपये जमा करेंगे?

यदि पीपीएफ की ब्याजदर 7.1% रहती है तो 15 साल बाद 162728/-रुपये मिलेंगे

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलता है यदि हर महीने 1000 रुपये जमा करेंगे?

यदि पीपीएफ की ब्याजदर 7.1% रहती है तो 15 साल बाद 325457/-रुपये मिलेंगे

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा यदि हर महीने रु. 2000/- जमा करेंगे

यदि पीपीएफ की ब्याजदर 7.1% रहती है तो 15 साल बाद 650913/-रुपये मिलेंगे

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा यदि हर महीने रु. 3000/- जमा करेंगे

यदि पीपीएफ की ब्याजदर 7.1% रहती है तो 15 साल बाद 976370/-रुपये मिलेंगे

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा यदि हर महीने रु. 5000/- जमा करेंगे

यदि पीपीएफ की ब्याजदर 7.1% रहती है तो 15 साल बाद 1627284/-रुपये मिलेंगे

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा यदि हर महीने रु. 8000/- जमा करेंगे

यदि पीपीएफ की ब्याजदर 7.1% रहती है तो 15 साल बाद 1627284/-रुपये मिलेंगे

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा यदि हर महीने रु. 10000/- जमा करेंगे

यदि पीपीएफ की ब्याजदर 7.1% रहती है तो 15 साल बाद 3254567/-रुपये मिलेंगे

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा यदि हर साल रु. 100000/- जमा करेंगे

यदि पीपीएफ की ब्याजदर 7.1% रहती है तो 15 साल बाद 2712139/-रुपये मिलेंगे

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा यदि हर साल रु. 150000/- जमा करेंगे

यदि पीपीएफ की ब्याजदर 7.1% रहती है तो 15 साल बाद 4068209/-रुपये मिलेंगे

अगर मैं पीपीएफ में 15 साल के लिए 1000 मासिक निवेश करूं तो मुझे कितना मिलेगा?

यदि पीपीएफ की ब्याजदर 7.1% रहती है तो 15 साल बाद 325457/-रुपये मिलेंगे

पीपीएफ में 20 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

यदि सालाना 10000 रुपए जमा किए और ब्याज की दर 7.1% रहती है तो 20 साल बाद कुल 4,43,886 रुपये मिलेंगे
यदि सालाना 20000 रुपए जमा किए और ब्याज की दर 7.1% रहती है तो 20 साल बाद कुल 8,87,772 रुपये मिलेंगे
यदि सालाना 30000 रुपए जमा किए और ब्याज की दर 7.1% रहती है तो 20 साल बाद कुल 13,31,658 रुपये मिलेंगे
यदि सालाना 50000 रुपए जमा किए और ब्याज की दर 7.1% रहती है तो 20 साल बाद कुल 22,19,429 रुपये मिलेंगे
यदि सालाना 100000 रुपए जमा किए और ब्याज की दर 7.1% रहती है तो 20 साल बाद कुल 44,38,859 रुपये मिलेंगे
यदि सालाना 150000 रुपए जमा किए और ब्याज की दर 7.1% रहती है तो 20 साल बाद कुल 66,58,288 रुपये मिलेंगे

पीपीएफ अकाउंट में ₹ 2000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

यदि पीपीएफ की ब्याजदर 7.1% रहती है तो हर महीने 2000 जमा करने पर 15 साल बाद 650913/-रुपये मिलेंगे

15 साल बाद पीपीएफ की मैच्योरिटी राशि कितनी है?

हर महीने 1000 रुपए जमा करने पर 15 साल बाद पीपीएफ की मैच्योरिटी 325457/- रुपए होगी यदि ब्याज की दर 7.1% रहती है
हर महीने 2000 रुपए जमा करने पर 15 साल बाद पीपीएफ की मैच्योरिटी 650913/- रुपए होगी यदि ब्याज की दर 7.1% रहती है
हर महीने 3000 रुपए जमा करने पर 15 साल बाद पीपीएफ की मैच्योरिटी 976370/- रुपए होगी यदि ब्याज की दर 7.1% रहती है
हर महीने 5000 रुपए जमा करने पर 15 साल बाद पीपीएफ की मैच्योरिटी 1627284/- रुपए होगी यदि ब्याज की दर 7.1% रहती है
हर महीने 10000 रुपए जमा करने पर 15 साल बाद पीपीएफ की मैच्योरिटी 3254567/- रुपए होगी यदि ब्याज की दर 7.1% रहती है

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलता है?

पीपीएफ में 15 साल बाद कितना पैसा मिलेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप 15 वर्षों में PPF में कितना पैसा जमा करते हैं|

उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे कि पीपीएफ से  15 साल बाद कितना पैसा मिलता है| अब आप अपने से भी इसकी गणना कर सकते है कि आपकी इच्छित राशि पर 15 वर्ष  बाद पीपीएफ से कितना पैसा मिलेगा| आप ऑनलाइन उपलब्ध किसी भी कैलकुलेटर का उपयोग करके इसे आसानी से जान पाएंगे कि आपको पीपीएफ से कितने पैसे मिलेंगे| धन्यवाद

 S.R. Verma

Leave a Comment