Digital Banking Units (DBU) क्या है? DBU में क्या-क्या सुविधाएँ / सेवाएँ उपलब्ध करायी जाएँगी?

Last Updated on 22/07/2023 by S.R. Verma

बजट की घोषणा के अनुरूप माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान देश के 75 जिलो में 75 Digital Banking Units (डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स) (DBU) खोलने की बात पुनः दोहराई है |माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दिनांक 16 अक्टूबर, 2022 को इन डिजिटल बैंकिंग यूनिट का शुभारम्भ करेंगे|

सभी scheduled bank डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स को खोल सकते है |डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स क्या है यह जानने से पहले यह जानने की कोशिश करते है कि डिजिटल बैंकिंग क्या है ? तो हमें डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स अच्छे से समझ में आयेगा कि Digital Baking Units kya hai और इनकी जरुरत क्यों है हिंदी में |

Table of Contents

डिजिटल बैंकिंग क्या है?

बैंकों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं जैसे बैंक खाता खोलना, फिक्स डिपोजिट करना, फाइनेंसियल / बैंकिंग ट्रांजेक्शन या कोई अन्य बैंकिंग ट्रांजेक्शन को किसी ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक माध्यम द्वारा, जैसे ऑनलाइन बैंकिंग / नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या किसी दूसरे ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक माध्यम द्वारा, जो बैंक द्वारा निर्धारित है, के द्वारा execute किया जाता है उसे डिजिटल बैंकिंग कहते हैं|

आसान शब्दों में कहें तो इलेक्ट्रॉनिक devices की मदद से घर से बैठे बैठे सभी प्रकार की  बैंकिंग सुविधाओं का उपभोग ही डिजिटल बैंकिंग है |डिजिटल बैंकिंग से उपभोक्ताओं को कतारों में खड़े होने और दिक्कतों का सामना करने से रहत मितली है और समय और पैसों की बचत होती है| वहीं बैंकों में कम कर्मचारियों की जरुरत पड़ती है |

गलतियों की संभावना न के बराबर होती है जिससे बैंकों की लागत काफी कम हो जाती है|   छोटे छोटे कामों के लिए लोगो को बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ते है जससे बैंकों में भीड़-भाड कम रहती है और कोरोना जैसी महामारी में भी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ बिना बैंकों में जाये प्राप्त किया जा सकता है |

अब हम बात करेंगे कि डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स क्या हैं | Digital Banking Units in hindi

Digital Banking Units (DBU)

Digital Banking Units (DBU)

Digital Banking Units (DBU) क्या हैं?

Digital Banking Units (DBU) बैंकों की वो इकाइयाँ (Units) हैं जहाँ पर सभी डिजिटल बैंकिंग वतुओं और सेवाओं (products & Services) को देने के लिए पर्याप्त आधारभूत ढांचा उपलब्ध होता है|अर्थात डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (DBU) में बैंकिग की सभी सुविधाएँ digitally, मानव रहित या कम से कम मानव के द्वारा संचालित की जाती है | जिससे कि डिजिटल सेवाओं को कम लागत में  ग्राहकों तक आसानी से और सुविधाजनक रूप से पहुँचाया जा सके | इसमें सभी सुविधाएँ  कुशल रूप में, बिना पेपर के, सुरक्षित तथा स्वयं सेवा (self service) मोड़ में उपलब्ध करायी जाती है |

आसान शब्दों में कहें तो डिजिटल बैंकिंग करने के लिए बैंकों द्वारा एक अलग शाखा की स्थापना करना जहाँ पर डिजिटल बैंकिंग हेतु सभी जरुरी मशीन, उपकरण और devices जैसी आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध होंगी, उन्हें डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स का नाम दिया गया है|यहाँ पर लगभग सभी सुविधाएँ सेल्फ सर्विस मोड में उपलब्ध होंगी| यानि जो भी करना है उसे ग्राहक खुद करेगा| दिक्कत होने पर सहायता प्राप्त कर सकता है|

डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units) में मिलने वाली लगभग सभी सेवाएं, स्वयं सेवा (self service) मोड में चौबीसों घंटे साल के 365 दिन उपलब्ध रहेंगी

यह भी पढ़ें: PPF खाता की 10 ऐसी खूबियाँ जिन्हें आप जरुर नही जानते होंगे!

डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स और नार्मल बैंक शाखाओं में अंतर

Difference between Digital Banking units and normal Bank Branches

[table id=4 /]

Digital Banking Customer Education | डिजिटल बैंकिंग हेतु ग्राहकों को शिक्षित करना

डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (डीबीयू) को अपने ग्राहकों को सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग लेनदेन करने हेतु विभिन्न माध्यमों द्वारा प्रशिक्षित करना होगा ताकि Digital Banking Units में सुरक्षित  डिजिटल ट्रांजेक्शन किया जा सके | धीरे धीरे ग्राहकों को  Assisted Mode से Self Service Mode में लाना होगा ताकि वे अपना काम स्वयं कर सकें|

Digital Banking Units (DBU) में दी जाने वाली सेवाओं / सुविधाओं की सूची

List of Products and Services offered by Digital Banking Units (DBUs ) in hindi

Reserve Bank Of India (RBI) द्वारा जारी गाइडलाइन्स के अनुसार, सभी DBU (डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स) को निश्चित न्यूनतम डिजिटल बैंकिंग प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को देना ही होगा| Digital banking Units दारा ऑफर किये जाने वाले प्रोडक्ट्स और सर्विसेज, बैलेंस शीट के एसेट्स और लायबिलिटी (Assets & Liability) दोनों तरफ के होने चाहिए| ऐसा नही होगा कि कोई डिजिटल बैंकिंग यूनिट सिर्फ एसेट (संपत्ति) साइड की ही डिजिटल सेवाएं दे या केवल लायबिलिटी साइड की ही सेवाएँ दे, उसे दोनों साइड की  यानि एसेट और लायबिलिटी दोनों की ही सेवाएं देनी होंगी| 

नीचे हम रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा बताई गयी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की लिस्ट देखेंगे जिन्हें किसी भी डिजिटल बैंकिंग यूनिट द्वारा ऑफर किया चाहिए –

1. List of Liability Side Products and Services to be offered by DBUs (digital banking units)

  • Account Opening :Saving Bank Account under various schemes, Current Account, Fixed Deposit and Recurring Deposit Account
  • Digital Kit for customer : Mobile Banking, Internet Banking, Debit Card, Credit Card and mass transit system cards
  • Digital Kit for Merchants : UPI QR code, BHIM Aadhaar, POS, etc.

2. List of Asset Side Products and Services to be offered by DBUs (digital banking units)

  • Making applications for and onboarding of customer for identified retail, MSME or schematic loans. This may also include end to end digital processing of such loans, starting from online application to disbursal
  • Identified Government sponsored schemes which are covered under the National Portal

3. List of Digital Services to be offered by DBUs (digital banking units)

  • Cash withdrawal and Cash Deposit only through ATM and Cash Deposit Machines respectively- no physical cash acceptance/disbursal across counters
  • Passbook printing / Statement Generation
  • Internet Banking Kiosk which may also include facilities to provide all/majority of services available on internet banking including indent and issuance/processing of Cheque Book request, receipt and online processing of various standing instructions of clients
  • Transfer of funds (NEFT /IMPS support)
  • Updation of KYC /other personal details, etc
  • Lodging of grievance digitally and acknowledgement thereof and also tracking of resolution status
  • Account Opening Kiosk
  • Kiosk with e-KYC/ Video KYC
  • Digital onboarding of Customers for Schemes such as Atal Pension Yojana (APY), Insurance onboarding for Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) and Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY)

Digital Banking Units (DBU) खोलने के लिए अनुमति | Permission to open Digital Banking Units

Reserve Bank of India (RBI) द्वारा जारी गाइडलाइन्स के अनुसार, डिजिटल बैंकिंग का अनुभव रखने वाले सभी Scheduled Commercial  बैंक (RRB Payment Bank (PB) तथा Local Area Bank (LAB) को छोड़कर) डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (DBU) खोल सकते हैं| इसके लिए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से हर केस के लिए अनुमति लेने की जरुरत नहीं होगी|

यह भी जाने: SIP क्या है ? SIP में निवेश कैसे करें

Digital Baking Units की साइबर सुरक्षा | Cyber Security of DBU

सभी बैंकों द्वारा डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (DBU) की भौतिक आधारिक संरचना की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के साथ साथ, साइबर सुरक्षा के भी पर्याप्त सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किया जाना चाहिए| यह जिम्मेदारी बैंकों की होगी|

डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स के लाभ | Advantages of Digital Banking Units (DBUs) in hindi

Digital Banking Units (in hindi) के आम आदमी और बैंकों दोनों को ही बहुत सारे फायदे (Advantages) हैं| DBU के फायदों की सूची निम्न है-

  • यह 24×7  काम करेंगी जिससे इनसे कभी भी पैसा निकला जा सकेगा और जमा किया जा सकेगा|
  • यहाँ से बिलों का भी भुगतान संभव हो पायेगा
  • लोन लेने के लिए यहीं से आवेदन कर सकेंगे और भुगतान भी ले सकेंगे
  • डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स में eKYC या Video KYC की सुविधा भी मिलेगी
  • डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स से बैंक तथा ग्राहक दोनों के समय की बचत होगी
  • बैंकों की लागत में धीरे- धीरे कमी आयेगी
  • ग्राहकों को बैंकों में भीडभाड का सामना नहीं करना पड़ेगा
  • बैंकिंग लेन-देन आसानी से और सुरक्षित तरीके से हो जायेगी
  • मानवीय त्रुटि की गूंजाइस नही रहेगी
  • सेल्फ सर्विस मोड से लोगो को डिजिटल लेनदेन करने में हिचक कम होगी और सुरक्षा भी बनी रहेगी|
  • ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स का फायदा लेने के लिए अपने को धीरे धीरे डिजिटल चीजो को समझने और सीखने की तरफ कदम बढ़ाने होंगे

List of 75 Districts where Digital Banking Units are to be opened :

75 जिलों की सूची जहाँ डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स खोली जाएँगी

75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स खोलने के लिए देश के 11 सरकारी तथा 12 निजी क्षेत्र और एक SFB ने हाँथ आगे बढाया है|

List of Digital Banking Units (DBUs)  along with name of State / UT District and Bank

List of 75 Digital Banking Units, State, Districts and Bank allocated DBU

Sl. No STATE/UT Name of District/DBU Bank allocated DBU
1Andaman & Nicobar (UT)Port BlairState Bank of India
2Andhra PradeshEast GodavariUnion Bank of India
3Andhra PradeshMachilipatamUnion Bank of India
4Arunachal PradeshPapum PareYes Bank
5AssamBongaigaonPunjab National Bank
6AssamBaksaState Bank of India
7BiharPatna (Danapur)Jana Small Finance Bank
8Chandigarh (UT)Chandigarh (Rural)HDFC Bank
9ChattisgarhBalodState Bank of India
10ChattisgarhMahasammandState Bank of India
 

 

11

Dadra Nagar Haveli Daman and Diu (UT) 

 

Silvasa

 

 

Bank of Baroda

12GoaSouth GoaState Bank of India
13GujaratVadodaraBank of Baroda
14GujaratMehsanaKotak Mahindra Bank
15GujaratSuratKotak Mahindra Bank
16HaryanaFaridabadHDFC Bank
17Himachal PradeshSolanIndian Overseas Bank
18Jammu & Kashmir (UT)JammuJammu & Kashmir Bank
19Jammu & Kashmir (UT)SrinagarJammu & Kashmir Bank
20JharkhandEast SinghbhumBank of India
21JharkhandRanchiJana Small Finance Bank
22KarnatakaBangaluru RuralCanara Bank
23KarnatakaRaichurCanara Bank
24KarnatakaMangaluruKaranataka Bank
25KarnatakaMysuruKaranataka Bank
26KeralaErnakulamCanara Bank
27KeralaThrissurSouth Indian Bank
28KeralaPalakkadUnion Bank of India
29Ladakh (UT)LehBank of Baroda
30Lakshadweep (UT)KawaratiCanara Bank
31Madhya PradeshItarsi (Hoshangabad)Axis Bank
32Madhya PradeshIndoreBank of Baroda
33Madhya PradeshSagarUnion Bank of India
34MaharashtraAurangabadBank of Maharashtra
35MaharashtraSataraBank of Maharashtra
36MaharashtraNagpurUnion Bank of India
37ManipurKakchingState Bank of India
38MeghalayaRi Bhoi (Aspirational)State Bank of India
39MizoramAizawlPunjab National Bank
40NagalandKohimaICICI Bank
41NagalandDimapurIDFC FIRST Bank
42NCT of Delhi (UT)South DelhiIndian Bank
43OdishaPuriUCO Bank
44OdishaKhurdaBank of India
45OdishaKeonjharIDFC FIRST Bank
46OdishaCuttackUCO Bank
47Puducherry (UT)PuducherryICICI Bank
48Puducherry (UT)KARAIKALIndian Bank
49PunjabFaridkotPunjab & Sind Bank
50PunjabLudhianaPunjab & Sind Bank
51PunjabJanlandharIndusInd Bank
52RajasthanBundiAxis Bank
53RajasthanVijaynagar, BhilwaraAxis Bank
54RajasthanKotaBank of Baroda
55RajasthanKarauliBank of Baroda
56SikkimEast SikkimState Bank of India
57SikkimNorth SikkimState Bank of India
58SikkimWest SikkimState Bank of India
59TamilnaduKarurICICI Bank
60TamilnaduThanjavurIndian Overseas Bank
61TamilnaduChengalpattuIndusInd Bank
62TamilnaduVirudhnagarCanara Bank
63TelanganaKhammamCity Union Bank
64TelanganaJangaonState Bank of India
65TelanganaRajannaState Bank of India
66TripuraGomatiPunjab National Bank
67TripuraWest TripuraUnion Bank of India
68Uttar PradeshVaranasiBank of Baroda
69Uttar PradeshKanpur Dehat RuralBank of Baroda
70Uttar PradeshLucknowIndian Bank
71Uttar PradeshJhansiPunjab National Bank
72UttarakhandDehradunICICI Bank
73UttarakhandHaridwarHDFC Bank
74West BengalNorth 24 ParaganasFederal Bank
75West BengalSouth 24 paraganasHDFC Bank

FAQs: डिजिटल बैंकिंग के सम्बन्ध में पूंछे जाने वाले सवाल

डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स क्या हैं?

Digital Banking Units (DBU) वे बैंकिंग आउट लेट हैं जहाँ बैंकों द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं को ऑनलाइन डिजिटली ग्राहकों को दी जाएँगी|

क्या DBU से बैंक खाता खोला जा सकेगा?

हाँ, डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स में सभी प्रकार के खाते खोले जा सकेंगे

डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स में ग्राहकों को कौन कौन सी सेवाएं दी जाएगी?

१. बचत खाता, चालू खाता खोलना
२. सावधि जमा, RD
३. मोबाइल, नेट बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिट कार्ड की सुविधा
४. BHIM UPI AADHAR POS की सुविधा
५. लोन के लिए आवेदन तथा ऑनलाइन डिजिटली प्रोसेसिंग ऑफ़ लोन
६. Cash deposit, Withdrawal
७. पासबुक प्रिंटिंग, स्टेटमेंट जनरेशन
८. KYC अपडेट करना
९. e-KYC/ विडियो KYC
१०. NEFT, IMPS, Cheque

क्या डिजिटल बैंकिंग के लिए ग्राहकों को प्रशिक्षित किया जायेगा?

जी हाँ, यह कम डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स का है कि वे अपने ग्राहकों को शुरू में मानव मदद करेंगी उन्हें सिखायेंगे और बाद में धीरे धीरे इसे सेल्फ सर्विस मोड में लाया जायेगा|

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुरू में कितनी डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स की स्थापना की जाएगी

देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (DBU) की स्थापना की जाएगी

इस प्रकार से दोस्तों आज अपने जाना कि डिजिटल बेकिंग क्या है और डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स क्या है (Digital Banking Units kya ha) | डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स में क्या क्या सुविधाए मिलेगी | दबू (DBU in hindi) के क्या लाभ होंगे एक आम आदमी को | उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी | कमेंट करके अपनी राय अवश्य बताएं|

धन्यवाद

S.R. Verma

Leave a Comment