Last Updated on 23/07/2023 by S.R. Verma
State Health Card क्या है? Pandit Deendayal Upadhyay State Health Card के लिए आवेदन कैसे करें |What is State Health Card up and How to apply for / download / print online State Health Card up?
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने दिनांक 21/07/2022 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना की शुरुआत किया था | इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश में काम करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों, पेंशनर्स तथा उनके परिवार के आश्रित सदस्यों को कैशलेस उपचार की सुविधा दी गयी है | Pandit Deen dayal Upadhyay Rajya Karmachari Cashless Chikitsa Yojana का लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों, पेंशनर्स तथा उनके परिवार के आश्रित सदस्यों को अपना State Health Card बनवाना होगा| इस कार्ड के माध्यम से ही कर्मचारी अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकेगें |
State Health Card up बनवाने के लिए क्या-क्या दस्तावेज (documents) लगेंगे, और आवेदन कैसे करेंगे यानि how to apply for State Health Card इसकी चर्चा हम विस्तार से आगे करेंगे|
यह भी जानें : पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना क्या है ?
How to download UPSECTS State Health Card UP
UPSECTS State health card download करने या UP Cashless Health Card Download करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से अपना Pandit Deendayal upadhyay State health Card download कर सकते हैं|
State Health Card Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें
आप ऊपर दिए गए लिंक से अपना पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस स्टेट हेल्थ कार्ड डाउनलोड कर सकते है| हेल्थ कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल के निचले भाग भाग में दी गयी है| यदि State Health Card download करने में यदि कोई दिक्कत है तो आप नीचे दी गयी प्रक्रिया को पढ़ सकते हैं| और फिर भी न समझ आये तो नीचे कमेंट करके जानकारी ले सकते हैं|
What is Pandit Deendayal Upadhyay State Health Card up? स्टेट हेल्थ कार्ड क्या है ?
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का लाभ लेने के लिए सभी सरकारी कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों को pandit deendaya upadhyay State Health Card बनवाना होगा | इस कार्ड की महत्वपूर्ण विशेषताए नीचे दी गयी हैं-
- सरकार की कैशलेस चिकित्सा योजना का लाभ लेने के लिए यह State Health Card अतिआवश्यक है |
- ये स्टेट हेल्थ कार्ड सभी सरकारी कर्मचारियों , सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों को जारी किये जायेंगे
- सभी सरकारी कर्मचारियों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को State Health Card के लिए apply online करना होगा
- स्टेट हेल्थ कार्ड में सरकारी कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा उनके आश्रितों का विवरण दर्ज होगा |
- State Health Card up की मदद से ही पहचान कर हॉस्पिटल, मरीज को भर्ती करेंगे |
- स्टेट हेल्थ कार्ड को बनाने की जिम्मेदारी साचीज (State Agency for Health and Integrated Services) की होगी
- उत्तर प्रदेश सरकार के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को यह जिम्मेदारी दी गयी है की सभी सरकारी कर्मचारियों/ अधिकारीयों तथा सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों / अधिकारीयों के State Health Card up समय से बन जाये
Documents Required for applying online for pandit deen dayal State Health Card : स्टेट हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए जरुरी जानकारियाँ/ दस्तावेज
स्टेट हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए निम्नलिखित जानकारियों/ दस्तावेजों की जरुरत होती है :
- Name of the Department where employee is working or pensioner was working
- DDO/TO Code No
- Pay level and Pay band as per 7tn CPC
- PPO no in case of Pensioner
- AAdhar No self and dependent family members
- Mobile No. linked with Aadhar
- Email Id
- Photo self and dependent family members
Portal / Link for applying online for pandit deendayal upadhyay State Health Card UP|
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेट हेल्थ कार्ड online बनवाने के लिए पोर्टल / लिंक
Pandit Deendayal Upadhyay State Health Card apply online के लिए सरकार ने जो portal launch किया है उसका link है https://sects.up.gov.in/ तथा State Health Card Portal नाम है पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना
Name of the portal for applying for State Health Card | Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmachari Cashless Chikitsa Yojana |
Official Link for the portal to apply online for State Health Card | https://sects.up.gov.in/ |
Download / Print State Health Card UP link | http://sects.up.gov.in/printcard.aspx |
Registration process for Pandit Deendayal Upadhyay State Health Card online : Video
आप नीचे दिए गए विडियो से देखकर स्टेप बाई स्टेप फॉलो करके स्टेट हेल्थ कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं
Video credit goes to https://www.youtube.com/@justsolutions2854 you Tube Channel
How to Apply online for Pandit Deendayal Upadhyay State Health Card up
Pandit Deendayal Upadhyay Rajya karmachari Cashless Chikitsa Yojana Up के अतर्गत जारी होने वाले State Health Card के लिए कैसे Apply online करें how to apply online for Pandit Deendayal Upadhyay State Health Card इसे जानने के लिए हम नीचे दी गयी प्रकिया को follow करेंगे
- सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के लिए लांच किये गए पोर्टल https://sects.up.gov.in/ पर जाये या लिंक पर क्लिक करें
- Portal खुलने के बाद Apply For State Health Card पर क्लिक करें
- Employee or Pensioner
- Department Name
- Office District
- DDO Code
- Present Post
- Pay Band / Level as per 7th CPC
- Office Name
- Applicant Name
- Date of Birth
- Retirement Date
- Gender
- Applicant’s Father/Husband’s Name
- Mobile No (linked with Aadhar)
- Email ID
- Aadhar No
- District as per Aadhar
- Address as per Aadhar
- Photo of Employee (in JPG or JPEG format max size 20 kb)
ऊपर मांगी गयी सभी जानकारियां भरने के बाद –
- Save and Next में जाये यहाँ पर आपसे आपके आश्रितों के बारे में पूंछा जायेगा
- यदि आश्रित है तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No पर और फिर Save and Next में क्लिक करें
- अपने आश्रितों के नाम यहाँ जोड़े और उनकी सारी डिटेल भरने के बाद फोटो अपलोड करनी होगी
- इसके बाद Submit and Print Application पर क्लिक करके अपना फॉर्म सबमिट कर दें
- फॉर्म जमा होने के बाद आवेदन का प्रिंट लेले या फॉर्म को अपनी डिवाइस में सेव कर ले |
- फॉर्म जमा होने का एक कन्फर्मेशन मेसेज आयेगा |
- और आपका फॉर्म DDO/CTO के पास Approval के लिए चला जायेगा
- DDO/CTO से approve होने के बाद आपके पास approval का मेसेज आयेगा
- और आप कार्ड को ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकेंगे
पंडित दीनदयाल उपध्याय स्टेट हेल्थ कार्ड का फॉर्म भरते समय ये सावधानियां जरुर बरते –
- पूरा फॉर्म केवल अंग्रेजी भाषा में ही भरे
- नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि और पता आधार के अनुसार होना चाहिए
- Pay Band का चयन सातवें वेतन आयोग के अनुसार करें
यह भी जाने: आयकर बचाने के लिए यदि आप PPF में निवेश करते है तो इसकी अन्य खूबियाँ भी जान ले शायद आपके काम आयें
How to Edit Application for Pandit Deendayal upadhyay State Health Card after submission
दोस्तों यदि Pandit Deendayal State Health Card up Apply Online फॉर्म भरते समय कोई गलती रह जाती है और आप अपना फॉर्म सबमिट कर देते है तो भी आप application को edit करके फिर से सबमिट कर सकते है | किन्तु ध्यान रहे कि आप अपना Application फॉर्म अपने स्तर पर तभी edit / संशोधित कर सकते है जब तक आपका application फॉर्म DDO/TO द्वारा approve ना किया गया हो | APPROVE होने के बाद एडिट करने के लिए आपको अपने DDO/TO से संपर्क करना होगा| अपना फॉर्म edit करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें-
- Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmachari Cashless Chikitsa Yojana का पोर्टल इस लिंक https://sects.up.gov.in/ से खोले
- पोर्टल खुलने पर ‘Home’ टैब के दांयी तरफ स्थित ‘Employee/ Pensioner Application ‘ टैब पर जाये
- यहाँ पर आपको चार सब टैब मिलेंगी वे क्रमवार इस प्रकार होंगी- ‘Edit Application’ => ‘Add / Edit Dependents’ => ‘Download Application’=> ‘Check Application Status’
- यहाँ पर application को edit करने के लिए ‘Edit Application’ तब पर क्लिक करें
- एक नया पेज खुल जायेगा
- यहाँ पर आपको अपना Aadhar Card No जो आपने application form भरते समय डाला था वही डाल कर captcha भरने के बाद Send OTP पर क्लिक कर दें
- OTP डालने के बाद सबमिट करते ही आपका application फॉर्म खुल जायेगा
- यहाँ से आप अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकते है |
- और संशोधन के पश्चात् पुनः application को सबमिट कर दें
How to Add/ Edit Dependents Online in State Health Card Application फॉर्म
अपने आवेदन फॉर्म में यदि अपने dependents के नाम जोड़ने या घटाने है या उनके विवरण को संशोधित करना है तो आप पोर्टल में दी गयी Add/Edit Dependents टैब से कर सकते है | इसके लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें-
- Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmachari Cashless Chikitsa Yojana का पोर्टल इस लिंक https://sects.up.gov.in/ से खोले
- पोर्टल खुलने पर ‘Home’ टैब के दांयी तरफ स्थित ‘Employee/ Pensioner Application ‘ टैब पर जाये
- यहाँ पर आपको चार सब टैब मिलेंगी वे क्रमवार इस प्रकार होंगी- ‘Edit Application’ => ‘Add / Edit Dependents’ => ‘Download Application’=> ‘Check Application Status’
- यहाँ पर दुसरे नंबर की टैब ‘Add / Edit Dependents’ पर क्लिक करें
- यहाँ पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ पर आपको अपना आधार नंबर और captcha डाल करके Send OTP पर क्लिक करना होगा
- OTP वेरीफाई होने के बाद आपका dependents का फॉर्म/पेज खुल जायेगा | जहाँ से आप अपने dependents को add/remove या details को edit कर सकते है
How to Download Application of State Health Card UP after submission
दोस्तों यदि फॉर्म ऑनलाइन भरकर सबमिट कर दिया है और भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड नहीं कर पाए है तो आप इसे बाद में भी कर सकते है | पोर्टल में Download Application का विकल्प दिया गया है | Application को online download करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है-
- राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के पोर्टल पर जाये या यहाँ पर क्लिक करें https://sects.up.gov.in/
- पोर्टल खुलने पर ‘Home’ टैब के दांयी तरफ स्थित ‘Employee/ Pensioner Application ‘ टैब पर जाये
- यहाँ पर आपको चार सब टैब मिलेंगी वे क्रमवार इस प्रकार होंगी- ‘Edit Application’ => ‘Add / Edit Dependents’ => ‘Download Application’=> ‘Check Application Status’
- यहाँ पर ‘Download Application’ टैब पर क्लिक करें
- यहाँ पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ पर आपको अपना आधार नंबर और captcha डाल करके Send OTP पर क्लिक करना होगा
- OTP वेरीफाई होने के बाद आप अपना स्टेट हेल्थ कार्ड का एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है |
How to Download / Print Pandit Deendayal Upadhyay Cashless State Health Card UP (sects.up.gov.in)
your state health card has been approved.visit http://sects.up.gov.in/printcard.aspx for ekyc and downloading your card.-upsbks
यदि आपको your state health card has been approved. visit http://sects.up.gov.in/printcard.aspx for ekyc and downloading your card.-upsbks मेसेज sects.up.gov.in से प्राप्त करते हैं तो इसका मतलब है कि आपका स्टेट हेल्थ कार्ड (Pandit Deendayal Upadhyay State Health Card ) की एप्लीकेशन approve हो गयी है और आप अपना State Health Card या Cashless Health Card online download कर सकते हैं| अपना UP State Health Card online download करने के लिए, आपको नीचे दिए गए लिंक में जाना होगा जो आपको भेजे गए मेसेज में लिखा हुआ है-
State Health Card up Download / print Link-
http://sects.up.gov.in/printcard.aspx
- आपको Deen Dayal Upadhyay Health Card download करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक में क्लिक करना होगा
- क्लिक करने पर Sects.up.gov.in की वेबसाइट खुल जाती है|
- यहाँ पर आपको एक नया लिंक Print State Health Card दिखता है| जैसा कि फोटो में दिखाया गया है-
- Get OTP पर क्लिक करें| आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा
- इसे डालने के बाद आपको स्टेट हेल्थ कार्ड डाउनलोड का आप्शन मिल जायेगा और आप अपना State Health Card Print करवा पाएंगे|
How to Check Status of Pandit Deen Dayal Upadhyay State Health Card Application online
दोस्तों आपके द्वारा आवेदन किये गए Pandit Deen Dayal Upadhyay State Health Card Application की वर्तमान स्थिति /status क्या है यह online जानने के लिए पोर्टल में एक टैब ‘Check Application Status’ दी गयी है | यहाँ से आपको यह पता चल सकेगा कि आपकी State Health card online apply की गयी application अभी कहाँ पर पहुंची है approve हुए या नही | Online Status चेक करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है –
- राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के पोर्टल पर जाये या यहाँ पर क्लिक करें https://sects.up.gov.in/
- पोर्टल खुलने पर ‘Home’ टैब के दांयी तरफ स्थित ‘Employee/ Pensioner Application ‘ टैब पर जाये
- यहाँ पर आपको चार सब टैब मिलेंगी वे क्रमवार इस प्रकार होंगी- ‘Edit Application’ => ‘Add / Edit Dependents’ => ‘Download Application’=> ‘Check Application Status’
- या Home टैब के दांयी तरफ सबसे लास्ट में स्थित ‘Check Application Status’ पर जाएँ
- ‘Check Application Status’ पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ पर आपको अपना आधार नंबर और captcha डाल करके Send OTP पर क्लिक करना होगा
- OTP वेरीफाई होने के बाद आपको आपके State Health Card Application का Status दिख जायेगा |
FAQs
इस प्रकार से दोस्तों आप स्टेट हेल्थ कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | एप्लीकेशन को एडिट कर सकते है| अपने dependents को edit कर सकते है | अपने आवेदन फॉर्म के Status को भी चेक कर सकते है और अपने Application को download भी कर सकते है वो भी online | उम्मीद है जानकारी अच्छी लगी होगी
धन्यवाद
S.R. Verma