Last Updated on 23/01/2024 by S.R. Verma
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने दिनांक 21.07.2022. को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2022 (Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa yojana) का शुभारम्भ किया है |
इस State Employee Cashless Treatment Scheme up की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री जी ने जनवरी 2022 में की थी| 07 जनवरी, 2022 को जारी उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश (GO) संख्या 10/ पांच-1-22-19 जी /2016 के द्वारा इस Cashless Chikitsa Yojana 2022 up पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस उपचार योजना 2022 के लागू करने के सम्बन्ध में दिशानिर्देश जारी किये गए थे | जिसे दिनांक 21.07.2022 को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद मूर्त रूप दे दिया गया |
Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana UP क्या है ? pandit deendayal upadhyay rajya karmchari cashless chikitsa yojana
Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana UP एक बहुप्रतीक्षित योजना है| जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश (UP) सरकार के राज्य कर्मचारियों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा उनके परिवार के आश्रित सदस्यों को मुफ्त में यानि कैशलेस उपचार / चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी | राज्य के कर्मचारी किसी भी सरकारी या सम्बद्ध निजी अस्पतालों में बिना पैसे के इलाज करा सकेंगे |
सरकारी वित्त पोषित चिकित्सा संस्थानों / चिकित्सालयों में आवश्यकतानुसार कैशलेस चिकित्सा (Cashless Treatment Facility) सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी | जिसकी कोई उपरी या अधिकतम सीमा नही है | अर्थात सरकारी चिकित्सालयों में इलाज / चिकित्सा / उपचार के दौरान कर्मचारियों को पैसे की चिंता नहीं रहेगी | उनके पैसों को भरपाई Pandit Deendayal Upadhyay State Employee Cashless Treatment Scheme के द्वारा किया जाएगा | पैसों को लेकर बिना किसी तनाव के, राज्य कर्मचारी तथा पेंशनर अपना तथा अपने आश्रितों का उपचार करवा सकेंगे |
किन्तु निजी अस्पतालों (Private Hospitals) में उपचार / चिकित्सा की अधिकतम सीमा पांच (5) लाख रुपये निर्धारित की गयी है | इससे अधिक के इलाज के लिए कर्मचारियों को खुद अपनी जेब से पैसे खर्च करने पड़ेंगे | इस योजना के लाभ के लिए सभी राज्य कर्मचारियों का स्टेट हेल्थ कार्ड (State Health Card) बनाया जायेगा | जिसकी मदद से वे किसी भी सरकारी या आबद्ध निजी चिकित्सालय में इलाज कराया जा सकता है |
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा (upchar) योजना UP के लिए योग्यता (Eligibility)
उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन कार्यरत कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmachari (State Employee) Cashless Chikitsa (Treatment) Yojana (Scheme) UP का लाभ लेने के योग्य है |
Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana UP का पोर्टल/ लिंक
उत्तर प्रदेश सरकार का कोई भी राज्य कर्मचारी या सेवानिवृत्त कर्मचारी निचे दिए गए लिंक पर जाकर Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana UP (Pandit Deendayal Upadhyay State Employee Cashless Treatment Scheme UP 2022) का लाभ ले सकता है |
Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana UP पोर्टल का लिंक : https://sects.up.gov.in/
State Health Card | स्टेट हेल्थ कार्ड : क्या है तथा इसकी उपयोगिता
- स्टेट हेल्थ कार्ड उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कैशलेस चिकित्सा योजना का लाभ लेने के लिए जारी किये जायेंगे |
- सभी राज्य कर्मचारियों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ये State Health Card जारी किये जांएगे
- इन स्टेट हेल्थ कार्ड में सरकरी कर्मचारियों/अधिकारीयों तथा सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों / अधिकारीयों तथा उनके परिवार के आश्रित सदस्यों का विवरण दर्ज होगा
- सभी सरकारी तथा निजी हॉस्पिटल स्टेट हेल्थ कार्ड की मदद से पहचान करके ही लाभार्थी को Cashless Chikitsa Yojana UP का लाभ देंगे |
- स्टेट हेल्थ कार्ड के लिए सभी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
- ऑनलाइन State Health Card बनाने की जिम्मेदारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत एजेंसी साचीज (State Agency for Health and Integrated Services) की होगी
Hospitals eligible for providing Pandit Deendayal Upadhyay State employee Cashless Treatment or Cashless chikitsa under Cashless Chikitsa Yojana UP
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आबद्ध (empanelled) सभी सरकारी तथा निजी अस्पताल Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana UP के अंतर्गत कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के योग्य है |
Cashless Chikitsa Yojana UP के अंतर्गत किन दवाइयों का भुगतान मरीज को करना होगा?
Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana UP के अंतर्गत ऐसी दवाइयां जो खाद्य वस्तुओं , टॉनिक अथवा प्रसाधन के रूप में प्रयुक्त होगी, का भुगतान सरकार द्वारा नहीं किया जायेगा अर्थात इन दवाईयों का भुगतान सरकारी कर्मचारी, पेंशनर तथा उनके आश्रित द्वारा स्वयं किया जायेगा
Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana UP के तहत सरकारी चिकित्सालयों / Govt. Hospitals में उपचार / चिकित्सा की प्रक्रिया
- सभी सरकारी तथा निजी हॉस्पिटल, स्टेट हेल्थ कार्ड की मदद से पहचान करके ही लाभार्थी को Pandit Deendayal Upadhyay Cashless Chikitsa Yojana UP का लाभ देंगे |
- सरकारी वित्त पोषित चिकित्सा संस्थानों / चिकित्सालयों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी | जिसकी कोई उपरी या अधिकतम सीमा नही है |
- चिकित्सा के उपरांत चिकित्सालय द्वारा ब्यय की गयी धनराशी का बिल बनाकर बिलों का समायोजन चिकित्सालय को प्रदत्त अग्रिम (Advance) फण्ड से किया जायेगा |
- लाभार्थी के उपचार में प्रोसीजर, जांचे तथा आवश्यक दवाओं की बिलिंग ही मान्य होगी
- ऐसी दवाइयां जो खाद्य वस्तुओं , टॉनिक अथवा प्रसाधन के रूप में प्रयुक्त होगी, की बिलिंग अनुमन्य नहीं होगी, इन दवाईयों का भुगतान सरकारी कर्मचारी, पेंशनर तथा उनके आश्रित द्वारा स्वयं किया जायेगा
यह भी पढ़े और जाने : PPF खाता की 10 ऐसी खूबियाँ जिन्हें आप जरुर नहीं जानते होंगे ! आपके टैक्स बचत में काम आयेगी
Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa /Upchar Yojana UP के तहत निजी चिकित्सालयों / Pvt. Hospitals में उपचार / चिकित्सा की प्रक्रिया
- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत empanelled (आबद्ध) निजी हॉस्पिटल में Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana UP का लाभ लिया जा सकेगा
- निजी हॉस्पिटलभी स्टेट हेल्थ कार्ड की मदद से पहचान करके ही लाभार्थी को उक्त Cashless Chikitsa Yojana UP का लाभ देंगे |
- आबद्ध निजी चिकित्सालयों में उपचार के ब्याय की सीमा प्रति लाभार्थी परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये होगी
- वर्तमान में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत empanelled (आबद्ध) निजी हॉस्पिटल में अभी सामान्य वार्ड ही अनुमान्य है |
- भविष्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत empanelled (आबद्ध) निजी हॉस्पिटल से अतिरिक्त अनुबंध करके तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना up के सॉफ्टवेर में बदलाव करके pay band के आधार पर प्राइवेट तथा सेमी प्राइवेट वार्ड की सुविधा दिजाएगी
चिकित्सा प्रतिपूर्ति की ब्यवस्था (Medical Re-imbursement Facility)
- राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा ब्यवस्था के अतिरिक्त सरकारी कमचारियों/ अधिकारियो तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों/अधिकारीयों के पास यह विकल्प भी उपलब्ध होगा कि किसी चिकित्सालय में इलाज के उपरांत चिकित्सा प्रतिपूर्ति (Medical Re-imbursement) प्राप्त कर सकते है|
- OPD उपचार के उपरांत भी चिकित्सा प्रतिपूर्ति की ब्यवस्था पूर्ववत लागू रहेगी
वित्तीय उपाशय
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आबद्ध निजी चिकित्सालयों में प्रति लाभार्थी परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी |
- इसके लिए प्रति लाभार्थी परिवार धनराशी 1102 रुपये की दर से साचीज को दिया जायेगा | यदि भविष्य में इन दरों को संशोधित किया जाता है तो संशोधित दर से साचीज को धनराशी उपलब्ध करायी जाएगी |
- राजकीय मेडिकल कालेजों / चिकित्सकीय संस्थानों / चिकित्सा विश्वविद्यालयों अथवा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय को अग्रिम धनराशी उपलब्ध कराने हेतु 200 करोड़ रुपये का फण्ड चिकित्सा शिक्षा विभाग में बनाया जायेगा |
- इस फण्ड के द्वारा अधिकतम 50 प्रतिशत का अग्रिम फण्ड उपलब्ध कराया जायेगा|
- इन चिकित्सालयों को दिए गए 50 प्रतिशत अग्रिम का उपयोग हो जाने पर उपयोगिता प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा तब अगली 50 प्रतिशत की किश्त जारी की जाएगी |
- चिकित्सा एवं स्वस्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों को अग्रिम फण्ड प्रदान करने हेतु अधिकतम 100 करोड़ रुपये का एक फण्ड चिकित्सा एवं स्वस्थ्य विभाग में बनाया जायेगा|
- 50 प्रतिशत धनराशी के उपयोग के बाद अगली 50 प्रतिशत की किश्त जारी की जाएगी|
- सभी चिकित्सा संस्थानों द्वारा राजकीय कर्मचारियों के उपचार में हुआ खर्च का प्रथक लेखा-जोखा रखा जायेगा तथा बिल एवं सम्बंधित अभिलेख सुरक्षित रखे जायेगे ताकि नियमानुसार लेखा परिक्षण तथा मडिकल ऑडिट करवाया जा सके|
Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana UP की महत्वपूर्ण विशेषताए:
- यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य कर्मचारियों तथा सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारियों को बिना पैसे के यानि कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करती है |
- यह Cashless Chikitsa Yojana UP आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आबद्ध (empanelled) सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में उपलब्ध रहेगी|
- इस Chikitsa Yojana के अंतर्गत निजी चिकिसलयों में प्रति लाभार्थी परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक की कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध करायी जाएगी |
- सरकारी आबद्ध चिकित्सालयों में कैशलेस इलाज की कोई उपरी सीमा नही है |
- उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन कार्यरत सभी कर्मचारियों / सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा उनके परिवार के आश्रित सदस्यों को स्टेट हेल्थ कार्ड जारी किये जायेगे
यह भी जानें: महिला सम्मान बचत योजना क्या है इसके क्या फायदे हैं?
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस: विडियो
Video credit goes to https://www.youtube.com/@justsolutions2854 you tube channel
How to apply for State Health Card under Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana up |पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2022: हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन
Step by Step Registration Process जानने के लिए आप नीचे दिए गए विडियो लिंक से विडियो देख सकते हैं
Video link for step by step process of application- https://youtu.be/PhyM8qtnDUI
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2022 के अंतर्गत स्टेट हेल्थ कार्ड (State Health Card) के लिए आवेदन करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फोलो करें-
- अपने मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल में जाकर यह वेबसाइट सर्च करें : https://sects.up.gov.in/ या इस लिंक पर क्लिक करें : https://sects.up.gov.in/
- यह इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट है |
- वेबसाइट खुलने पर Apply for State Health Card पर क्लिक करें
- एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर जो आधार में लिंक है को डालना होगा और captcha भरके के सबमिट करना होगा
- आपके मोबाइल में एक OTP प्राप्त होगा इसे दिए गए बॉक्स में भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें |
- क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको बड़ी ही सावधानी से भरना होगा
स्टेट हेल्थ कार्ड का फॉर्म भरते समय आपको निम्नलिखित चीजे भरनी होंगी : Following information is required while filling application for State Health Card up
- Employee or Pensioner
- Department Name
- Office District
- DDO Code
- Present Post
- Pay Band / Level as per 7th CPC
- Office Name
- Applicant Name
- Date of Birth
- Retirement Date
- Gender
- Applicant’s Father/Husband’s Name
- Mobile No (linked with Aadhar)
- Email ID
- Aadhar No
- District as per Aadhar
- Address as per Aadhar
- Photo of Employee (in JPG or JPEG format max size 20 kb)
उपरोक्त सभी जानकारी भरने के बाद
- Save and Nextमें जाये यहाँ पर आपसे आपके आश्रितों के बारे में पूंछा जायेगा
- यदि आश्रित है तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No पर और फिर Save and Next में क्लिक करें
- अपने आश्रितों के नाम यहाँ जोड़े और उनकी सारी डिटेल भरने के बाद फोटो अपलोड करनी होगी
- इसके बाद Submit and Print Application पर क्लिक करके अपना फॉर्म सबमिट कर दें
- फॉर्म जमा होने के बाद आवेदन का प्रिंट लेले या फॉर्म को अपनी डिवाइस में सेव कर ले |
- फॉर्म जमा होने का एक कन्फर्मेशन मेसेज आयेगा |
- और आपका फॉर्म DDO/CTO के पास Approval के लिए चला जायेगा
- DDO/CTO से approve होने के बाद आपके पास approval का मेसेज आयेगा
- और आप कार्ड को ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकेंगे
फॉर्म भरते समय सावधानी |Things to keep in mind while filling application for Pandit Deendayal Upadhyay State Health Card
- पूरा फॉर्म केवल अंग्रेजी भाषा में ही भरे
- नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि और पता आधार के अनुसार होना चाहिए
- Pay Band का चयन सातवें वेतन आयोग के अनुसार करें
How to Check Status of State Health Card UP: स्टेट हेल्थ कार्ड का स्टेटस कैसे जाने ?
दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार के स्टेट हेल्थ कार्ड के लिए फॉर्म भरने के बाद अपने स्टेट हेल्थ कार्ड का स्टेटस जानने के लिए (how to check status of state health card up) आपको फिर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के पोर्टल sects.up.gov.in पर जाना होगा या यहाँ पर क्लिक करके सीधे पोर्टल पर पहुंचे | इसके बाद नीचे दी गयी प्रकिया को फॉलो करें
- State Employee Cashless Treatment Scheme (Sects) की वेबसाइट sects.up.gov.in पर जाना होगा
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का पोर्टल खुलते ही menu में दांयी तरफ स्थित सातवाँ विकल्प Check Application Status दिखेगा
- यहाँ पर क्लिक करने पर एक नया पेज Status Tracking खुलेगा
- यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर और Captcha डालना होगा
- और Search पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको आपका एप्लीकेशन और उसका स्टेटस दिख जायेगा की अभी आपका State Health Card का एप्लीकेशन कहाँ पर पेंडिंग है|
List of Hospitals empaneled under Rajya Kamrchari Cashless Chikitsa Yojana in Uttar Pradesh (UP)
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत सम्बद्ध उत्तर प्रदेश के चिकित्सालयों की सूची
pandit deendayal upadhyay rajya karmchari cashless chikitsa yojana hospital list
यदि आपको नही पता है कि उत्तर प्रदेश में आपके जिले के कौन कौन से हॉस्पिटल राज्य कर्मचारी कशलेस चिकित्सा योजला के अन्तरगत सम्बद्ध है तो आप नीचे दिए गए लिंक से जाकर अपने जिले में सम्बद्ध हॉस्पिटल को खोज सकते हैं| यहाँ पर आपको आपकी बीमारी के हिसाब से खोजने की सुविधा प्रदान की गयी है| जोकफी बढियां है|
Link for finding hospitals empaneled under Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Kamrchari Cashless Chikitsa Yojana – https://sects.up.gov.in/hospital/ehcp.aspx
राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना में आधार नंबर या मोबाइल नंबर कैसे बदले?
यदि आपने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का फॉर्म भरते समय अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर गलत भर दिया है या पहले दिए गए मोबाइल नंबर को बदलना चाहते हैं तो आपको एक फॉर्म भरकर जमा करना होगा | उस फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये
Link to download form for change/ correction in AAdhar No – https://sects.up.gov.in/public/PDF/Aadhar_Number_Correction_Form.pdf
Link to download form for change/ correction in Mobile No- https://sects.up.gov.in/public/PDF/Mobile_Correction_Form.pdf
Cashless Treatment State Health Card के आवेदन को संशोधित (amend) कैसे करें ?: How to Edit (amend) application of State Health Card up
दोस्तों यदि स्टेट हेल्थ कार्ड का आवेदन भरने के बाद, कोई त्रुटी रह जाती है तो State Employee Cashless Treatment Scheme (Sects) की वेबसाइट sects.up.gov.in पर इसके संशोधन के लिए एक विकल्प प्रतुत किया गया है | जिसके लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें|
- State Employee Cashless Treatment Scheme (Sects) की वेबसाइट sects.up.gov.in पर जाना होगा
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का पोर्टल खुलते ही menu में बांयी तरफ स्थित दूसरा विकल्प Employee / Pensioner Application दिखेगा
- यहाँ पर क्लिक करने पर 4 विकल्प दिखेंगे Edit Application=> Add / Edit Dependents=> Download Application=> Check Application Status
- यहाँ पर आपको पहले विकल्प Edit Application पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा| यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर और Captcha डालना होगा
- और Send OTP पर क्लिक करना होगा|
- OTP डालने के बाद सबमिट करना होगा
- इसके बाद आपका एप्लीकेशन खुल कर आ जायेगा यहाँ से आप अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते है |
FAQs
Who Can apply for pandit deendayal upadhyay Rajya Karmachari Cashless Chikitsa yojana up?
Only UP State employee, Pensioners and their dependents can apply for this scheme.
Pandit deendayal upadhyay Rajya Karmachari Cashless Chikitsa yojana कब शुरू की गयी?
21.07.2022
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कश्लेस चिकित्सा योजना में कितने रुपये तक का उपचार बिना पैसे के कैशलेस किया जायेगा?
सरकारी आबद्ध चिकित्सालयों में कैशलेस उपचार की कोई अधिकतम सीमा नही है किन्तु आबद्ध निजी चिकित्सालयों में कैशलेस चिकित्सा की अधिकतम सीमा पांच (5) लाख रुपये है |
उत्तर प्रदेश के पेंशनर जो दुसरे राज्यों में रहने लगे है क्या वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कश्लेस चिकित्सा योजना का लाभ ले सकते है ?
हाँ
क्या बिना आधार कार्ड के कैशलेस चिकित्सा योजना up के लिए आवेदन किया जा सकता है ?
नहीं, सिर्फ एक साल तक के बच्चे के रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड की जरुरत नही है बाकि सब को आधार कार्ड की जरुरत पड़ेगी|
cashless treatment limit in rajya karmachari cashless chikitsa yojana?
5 lakh in private empaneled hospitals and no upper limit in case of Govt. empaneled hospitals.
क्या राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना में आधार नंबर बदला या संशोधित किया जा सकता है?
जी हाँ, इसके लिए आपको एक फॉर्म भरकर देना होगा | फॉर्म का लिंक उपर दिया गया है | वहां से फॉर्म डाउनलोड करके भरकर जमा कर सकते है| आपका आधार नंबर संशोधित कर दिया जायेगा|
क्या राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना में मोबाइल नंबर या फ़ोन नंबर बदला या संशोधित किया जा सकता है?
जी हाँ, इसके लिए आपको एक फॉर्म भरकर देना होगा | फॉर्म का लिंक उपर दिया गया है | वहां से फॉर्म डाउनलोड करके भरकर जमा कर सकते है| आपका फ़ोन या मोबाइल नंबर संशोधित कर दिया जायेगा|
इस प्रकार से दोस्तों आप सभी का स्टेट हेल्थ कार्ड बन जायेगा | उम्मीद है जानकारी आपको अच्छी लगी होगी यह पोस्ट ज्यादा से ज्यादा अपने सभी जाननेवाले कर्मचारियों को भेजे ताकि वे भी इस जानकारी से लाभ ले सके और अपना स्टेट हेल्थ कार्ड बनवा सकें|
धन्यवाद!
S.R. Verma