म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें | एसआईपी कैसे शुरू करें

Last Updated on 30/09/2023 by S.R. Verma

दोस्तों आज हम जानेंगे कि म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें या एसआईपी कैसे शुरू करें ? हमने अपनी पिछली पोस्ट में बताया था कि SIP क्या होती है| SIP me nivesh के क्या फायदे है| उम्मीद है आपने वो पिछली पोस्ट जरूर पढ़ी होगी| यदि नहीं पढ़ी है तो यहाँ पर क्लिक करके आप उस पोस्ट को जरुर पढ़ें |

अब जानतें हैं कि म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें और अपनी एसआईपी कैसे शुरू करें

Table of Contents

म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें | एसआईपी कैसे शुरू करें

दोंस्तों म्यूचुअल फंड में निवेश या SIP में निवेश कैसे शुरू करें इसके लिए दो तरीके है-

  1. ऑन-लाइन माध्यम द्वारा sip में निवेश
  2. ऑफ़-लाइन माध्यम द्वारा सिप में निवेश 

दोस्तों म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें यह जानने के लिए आज हम जिस माध्यम की बात करेंगे वह है ऑनलाइन माध्यम है | यह एक ऐसा माध्यम है जिससे आप घर बैठे म्यूचुअल फंड में निवेश या अपना SIP me nivesh शुरू कर सकते है| वह भी अपने स्मार्ट फ़ोन से, बिना किसी रूकावट के|

म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें
म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें

म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू करने के लिए जरूरी documents

दोंस्तों म्यूचुअल फंड या एसआईपी में निवेश प्रक्रिया शुरू करने से पहले आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स का होना बेहद जरुरी है तभी आप mutual /SIP में निवेश (SIP me nivesh) शुरू कर सकते है| वह डाक्यूमेंट्स है-

  1. PAN Card
  2. Aadhar Card
  3. Bank Account
  4. Net Banking
  5. KYC or CKYC  (यदि नहीं है तो भी इसे ऑनलाइन आसानी से किया जा सकता है किन्तु इसके लिए यह जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हुआ हो)

अब बारी आती है कि आप किन-किन प्लेटफार्म से Mutual Fund में SIP (SIP me nivesh) या Lumpsum निवेश करना शुरू कर सकते है (SIP में निवेश कैसे करें) |

यदि आपको को MUTUAL FUND के बारे में जैसे mutual fund क्या है यह कैसे काम करते है यह कितने प्रकार के होते है आदि की जानकारी  हिंदी में  चाहिए तो यहाँ क्लिक करें

म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें और किस प्लेटफार्म से करें ?

आज के समय में Mutual Fund में निवेश करने के बहुत सारे साधन उपलब्ध है जैसे वेबसाइट के माध्यम से, App के माध्यम से, ऑफलाइन एजेंट के माध्यम से| इस समय Mutual Fund में  निवेश के सम्बन्ध में बहुत सारे वेबसाइट और application उपलब्ध वेबसाइट है  किन्तु हम उनके बारे में ही चर्चा करेंगें जो विश्वाश के योग्य और जिन्हें हमने उपयोग करके उनके interface को देखा है और जो उपयोग में काफी आसान है जिसे हम मे से कोई भी आसानी से चला सके| तो आईये शुरू करते है कि आप SIP me nivesh / SIPमें निवेश कैसे कर सकते है नीचे दिए App और वेबसाइट के माध्यम से- 

म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें : video के माध्यम से सीखें

1. Mutual Fund Utility की वेबसाइट /App के माध्यम से- म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें

Websitehttps://www.mfuindia.com/
Application NamegoMF
App Ratings in Play Store3.4
Downloads100K+

दोस्तों यह वेबसाइट AMFI यानी Association of Mutual Fund in India के द्वारा Authorize वेबसाइट है | भारत में कार्यरत 39 Asset Management Company, MFUtility के साथ कार्य कर रहे है| Mutual Fund Utility की वेबसाइट https://www.mfuindia.com/  में जाकर कोई भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है यह सुविधा निः शुल्क है|

Mutual Fund Utility यानी MFU की सबसे खास बात यह है कि आप यहाँ से किसी भी AMC की किसी भी Mutual Fund Scheme में निवेश कर सकते है| साथ ही एक साथ सभी का payment भी कर सकते है| इनके द्वारा निवेशक को एक CAN यानी Common Account Number जारी किया जाता है जो इनके साथ काम करने वाली सभी Asset Management Company के लिए एक निवेशक का एक ही होता है| और उसी के रिफरेन्स से सभी mutual fund में निवेश होता है या SIP me nivesh किया जा सकता है  आपको अलग अलग mutual fund की वेबसाइट में जाने की जरूरत नहीं होती है| एक ही जगह से आप सभी mutual fund/ SIP me nivesh भी कर सकते है और उन्हें track भी कर सकते है कि कौन सा mutual fund कैसा perform कर रहा है|

इसके साथ ही Mutual Fund Utility यानी MFU ने अपना एक एप्लीकेशन (App) भी लांच किया है| निवेशक उसके माध्यम से भी mutualfund/ SIP me nivesh कर सकते है |

2. Paytm Money की वेबसाइट /App के माध्यम से- म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें

Websitepaytmmoney.com/
Application NamePaytm money
App Ratings in Play Store4.0
Down loads10M +

Mutual Fund में निवेश शुरू करने के लिए या SIP me निवेश शुरू करने के लिए यह एक बहुत बढियां माध्यम है| इसके माध्यम से निवेश शुरू करने के लिए आपको Paytm Money की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा या फिर आप इसकी वेबसाइट https://www.paytmmoney.com/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है | इसका यूजर इंटरफ़ेस काफी अच्छा और सरल है जिसको कोई भी आसानी से कर सकता है|

इसके माध्यम से निवेश की अच्छी बात यह है कि इससे आप सभी म्यूच्यूअल फण्ड (mutual fund) के direct growth प्लान में निवेश कर सकते है| जो लम्बे समय में आपको रेगुलर प्लान के मुकाबले अधिक return देंगे| Paytm money दावा करता है कि इसके माध्यम से डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके 1% अधिक return प्राप्त कर सकते है| इसके माध्यम से आप अपने सभी mututal fund की performance को ट्रैक कर सकते है| यहाँ तक कि उन mutual fund की performance को भी track कर सकते है जिनको आपने Paytm Money के माध्यम से नहीं ख़रीदा या निवेश किया है| साथ ही इसके माध्यम से निवेशक NPS यानि New Pension Scheme में भी निवेश कर सकता है | इसके साथ ही Paytm Money, Stocks में भी निवेश का विकल्प देता है| कोई भी बड़ी आसानी से यहाँ पर अपना Demat Account खोल सकता है और direct  स्टॉक्स में निवेश कर सकता है यदि स्टॉक मार्केट के बारे में उसे जानकारी है तो अन्यथा यह बहुत रिस्की है | इसलिए जानकारी है तभी सीधे स्टॉक्स में निवेश करे अन्यथा म्यूच्यूअल फण्ड / SIP में निवेश  सबसे बढ़ियां विकल्प है|

यह उक्त सेवाओं के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेता है| यह भी इसकी खास बात है| इसके माध्यम से 100% paperless KYC की जा सकती है| एक नए निवेशक को mutual fund में निवेश शुरू करने के लिए या SIP me nivesh करने के लिए KYC एक अनिवार्य प्रक्रिया है| बिना इसके कोई भी, निवेशक Mutual Fund में निवेश या SIP me nivesh नहीं कर सकता है|  इसलिए नए निवेशक को paytm money माध्यम से निवेश शुरू करने में कोई परेशानी नहीं होगी |

साथ ही दोस्तों यह भी बताना चाहूँ गा कि यदि play store में इनका रिव्यु देखा जाये तो निवेशकों को Paytm Money के कस्टमर सपोर्ट सिस्टम से काफी परेशानी होती है क्योंकि यदि इनके FAQ से आपकी Query हल नहीं होती है तो आपको इनके app यानि Paytm Money में जाकर आपको एक Request raise करनी होगी और फिर इनकी टीम मेल से आपकी प्रॉब्लम हल करेगी | Paytm Money में Call Service अभी उपलब्ध नहीं है (पोस्ट लिखे जाने तक) |

3. Groww की वेबसाइट /App के माध्यम से- Mutual Fund में निवेश कैसे करें

Websitehttps://groww.in/
Application NameGroww
App Ratings in Play Store4.1
Downloads10M +

दोस्तों Groww की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी | तब से यह लगातार अपनी सेवाओं को बेहतर बना रहा है और वर्तमान में यह निवेशको द्वारा बहुत पसंद किया जाता है| इसकी स्पीड काफी तेज है क्लिक के साथ ही यह सारा डाटा आपके सामने प्रजेंट कर देता है|इसके इंटरफ़ेस की अगर बात करें तो यह बहुत ही शानदार और जबरजस्त है | एक आम ब्यक्ति जिसे थोड़ी बहुत इन्वेस्टिंग की भाषा आती है तो वह इसे आराम से इस्तेमाल या operate कर लेगा|और अपने पसंद के निवेश या म्यूच्यूअल फण्ड को खोज लेगा| यहाँ पर से भी Direct Mutual Fund में निवेश किया  जा सकता हैया SIP me nivesh शुरू किया जा सकता है| वो भी Zero Commission में |

यहाँ पर से म्यूच्यूअल फण्ड का विश्लेषण (analysis) बड़ी आसानी से किया जा सकता है| इसके माध्यम से आप उन फंड्स को भी ट्रैक कर सकते है जिन्हें आपने इस प्लेटफार्म से नहीं ख़रीदा है | वर्तमान में यह 40+ AMCs के साथ काम कर रहा है और आप इनमे किये गए सभी निवेश को एक ही जगह पर आसानी से ट्रैक कर सकेंगें|

यहाँ पर Account open करना बहुत ही आसान है| Account open करने के लिए आप इनकी वेबसाइट https://groww.in/ पर जा सकते है या इनके एप Groww को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसके माध्यम से खता खोल सकते है | चुटकियों में आप बिना किसी पेपर वर्क के ऑनलाइन ही घर बैठे- बैठे खाता खोल सकते है | और Mutual Fund या  SIP me nivesh शुरू कर सकते है | इनका Customer Support भी काफी बढ़ियाँ है जो आपको खाता खोलने से लेकर निवेश तक पूरी मदद करेंगे | इसमें कभी कभी डाउन होने की शिकायत मिली है  जिसे इनकी तकनिकी टीम ने जल्दी ही solve कर दिया है |

4. MyCAMS की वेबसाइट /App के माध्यम से- म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें

Websitemycams.camsonline.com/
Application NameMyCAMS
App Ratings in Play Store4.3
Downloads1M +

दोंस्तों अपने CAMS नाम के एक स्टॉक/शेयर का नाम सुना होगा जो वर्ष 2020 में काफी चर्चा में था क्योंकि इसी वर्ष इसका IPO आया था जिसकी वजह से यह काफी चर्चा में था| दरअसल  यह एक RTA  यानि Registrar and Transfer Agent है| इसका अपना एप्लीकेशन myCAMS है जो म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने की सुविधा उपलब्ध कराता है | इसके बारे में मैं आपको एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि CAMS इस समय (लेख लिखे जाने के समय) सिर्फ 17 AMCs के साथ काम कर रहा है अर्थात आप सिर्फ 17 AMC के म्यूच्यूअल फण्ड में ही SIP me nivesh या lumpsum निवेश कर सकते है इसके माध्यम से | वो 17 AMCs ये हैं-

CAMS serviced Mutual Funds

1Aditya Birla Capital Mutual Fund2DSP Mutual Fund3Franklin Templeton Mutual Fund
4HDFC Mutual Fund5HSBC Global Asset Management6ICICI Prudential Mutual Fund
7IDFC Mutual Fund8IIFL Asset Management9Kitak Mutual Fund
10L&T Mutual Fund11Mahindra Mutual Fund12PPFAS Mutual Fund
13SBI Mutual Fund14SHRIRAM Mutual Fund15TATA Mutual Fund
16Union Mutual Fund17WHITEOAK Mutual Fund  

(ये ↑ CAMS की वेबसाइट में दिखाई गई म्यूच्यूअल फण्ड कंपनियां है)

इनके अतिरिक्त यदि आप किसी और म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहते है  जैसे PGIM India Mutual Fund, Canara Robeco Mutual Fund, Axis Mutual Fund …… में तो आपको दूसरे विकल्पों को चयन करना पड़ेगा जैसे कि उस म्यूच्यूअल फण्ड की वेबसाइट से या उपर बताये गए दूसरे एप्लीकेशन से | इनके एप्लीकेशन को Use करना बहुत आसान है कोई भी इसे चला सकता है | इनके एप्लीकेशन से फण्ड की NAV आप आसानी से देख सकते है स्टेटमेंट generate कर सकते है | फण्ड की पुरानी NAV को भी चुटकियों में  चेक कर सकते है | लोगो को इनके बार बार पासवर्ड बदलने  (90 दिन) की policy से दिक्कत होती है जबकि कुछ को यह सुरक्षा की द्रष्टि से सही लगती है | ऐसे ही लॉग इन के लिए हर बार ईमेल डालना कुछ लोगो को irritate करता है| ओवरआल देखा जाये तो यह पर कम विकल्पों के साथ अच्छी सुविधा है SIP me nivesh की|

5. 5paisa की वेबसाइट /App के माध्यम से- एसआईपी में निवेश कैसे करें

Websitehttps://www.5paisa.com/
Application Name5paisa
App Ratings in Play Store4.2
Downloads5M +

दोस्तों 5paisa की मूल शुरुआत वर्ष 2010 में  India Infoline Finance Holding limited के नाम से हुई थी | वर्ष 2016 में यह IIFL Holdings Ltd की Subsidiary के रूप में 5paisa के नाम से कम करना शुरू किया था | वर्तमान में यह mutual fund /SIP me nivesh में निवेश की सुविधा भी प्रदान करता है | इसके app को जैसे ही ओपन करते है मोबाइल नंबर से लॉग इन करने को कहता है और otp के बाद प्रोसेस आगे बढती है |

इसके MF सेक्शन में mutual fund के बारे में 5paisa के द्वारा Customised Mutual Fund Plans दिखते है जैसे Wealth Builder, High Growth, Stable Growth, Tax Saver आदि| निवेशक यहाँ पर अपने रिस्क प्रोफाइल तथा निवेश की समय अवधि के हिसाब से प्लान का चुनाव कर सकता है | इन प्लान्स के पोर्टफोलियो 5 paisa के विशेषज्ञों द्वारा बनाये गए होते है| यहाँ पर NFO के बारे में भी जानकारी मिलती है और ज्ञान के लिए छोटे-छोटे वीडियो भी है जिनसे आप म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में सीख सकते है| स्टॉक्स में भी निवेश की सुविधा उपलब्ध है| यह प्लेटफार्म जीरो कमीशन पर कार्य करता है| पूरी तरह से paperless तरीके से आप घर बैठे अपना खता इसमें खोल सकते हैं और SIP me nivesh या mutual fund में निवेश शुरू कर सकते है | इसका user interface भी काफी अच्छा है जिस पर कोई भी आसानी से अपने जरुरत की हिसाब से plans खोज सकता है| overall यह भी निवेश शुरू करने के लिए बढ़िया app है |

6. ET Money की वेबसाइट /App के माध्यम से- म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें

Websitehttps://www.etmoney.com/
Application NameET Money
App Ratings in Play Store4.5
Downloads5M +

दोस्तों Economic Times की तरफ से ET Money भी सिप में निवेश या mutual fund में निवेश या SIP me nivesh शुरू करने के लिए एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है जहाँ से आप घर बैठे ही अपनी SIP शुरू कर सकते है या अपना निवेश आरम्भ कर सकते है | ET Money की अपनी वेबसाइट और एप्लीकेशन है आप किसी भी माध्यम से जुड़ कर अपनी SIP में निवेश की यात्रा शुरू कर सकते है | एप्लीकेशन में वो सारे फीचर मिलेंगे जो आपको वेबसाइट में मिलेंगे| एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद इसमें अपना अकाउंट बनाने का विकल्प दिया जाता है | एकाउंट बनाने के पश्चात् यहीं से आप अपनी KYC कम्पलीट करने का विकल्प दिया जाता है | यह प्रोसेस पूरी तरह से पेपर लेस है | यहाँ से जीरो कमीशन में आप डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड में अपना निवेश शुरू कर सकते है | यह दावा करते है कि आप डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके 25 लाख तक extra रिटर्न प्राप्त कर सकते है |  इनका 30+ म्यूच्यूअल फण्ड कंपनियों से टाई अप है यानी आप 30+ म्यूच्यूअल फण्ड हाउस के म्यूच्यूअल फण्ड योजनाओं में निवेश कर सकते है|

यहाँ पर आपको सभी category जैसे  लार्ज कैप, मिड कैप, स्माल कैप के पापुलर फंड्स की लिस्ट मिल जाएगी आप चाहें तो उसमे से कोई फण्ड चुन सकते है या फिर सर्च करके अपनी पसंद का कोई भी फण्ड का चुनाव कर सकते है  |  इस प्लेटफार्म के माध्यम से भी आप अपने उन सभी म्यूच्यूअल फण्ड को ट्रैक कर सकते है जिनमे आपने इस प्लेटफार्म के माध्यम से निवेश नहीं किया है | बस आपको अपनी latest CAMS Statement को अपलोड करना पड़ेगा | इसमें आपको एक  विकल्प Genius मिलता है जिसके माध्यम से आप अपनी पर्सनालिटी के आधार पर फंड्स के पोर्टफोलियो का चुनाव कर सकते है यहाँ पर आपको personalize पोर्टफोलियो देखने को मिलेगा जो खास आपकी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया होगा| किन्तु ध्यान रहे कि यह सेवा यानि Genius निःशुल्क नहीं है| इसके लिए आपको अभी यानी लेख लिखे जाने के समय 249/- प्रतिमाह की दर से भुक्तान करना होगा | जिसमे आपको personalized plan मिलेंगे, mutual fund और stocks दोनो में निवेश की टिप्स, डायवर्सिफिकेशन, रिस्क मैनेजमेंट , पोर्टफोलियो rebalancing आदि सेवाएं मिलेंगी|

एक नए निवेशक की दृष्टि से देखा जाये तो ET Money भी एक बढ़िया माध्यम है Mutual Fund / SIP में निवेश शुरू करने के लिए| यह हो सकता है कि कुछ सुविधाएँ जिनके लिए इसमें पैसे खर्च करने पड़ेगे वह अन्य जगह निः शुल्क मिल सकती है |

7. Coin की वेबसाइट /App के माध्यम से- म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें

Websitehttps://coin.zerodha.com/
Application NameCoin by Zerodha
App Ratings in Play Store4.2
Downloads1M +

दोस्तों Coin एप्लीकेशन Zerodha का म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने का एप्लीकेशन है | अन्य प्लेटफार्म की तरह इसमें भी आप App और Web दोनों माध्यम से अपना खाता खोलकर निवेश शुरू कर सकते है| इसमें भी खाता खोलने से लेकर KYC तक सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही है | यहाँ पर आपको कुछ सेलेक्टेड म्यूच्यूअल फण्ड की लिस्ट मिलेंगी जैसे – Save Tax में आपको selected ELSS Mutual Fund की लिस्ट मिल जाएगी, Smart Beta में आपको अच्छे beta generate करने वाले फण्ड की लिस्ट मिल जाएगी | इसमें आपको एक बहुत ही उपयोगी चीज मिलेगी और वह यह कि आप म्यूच्यूअल फण्ड को बहुत ही असरदार तरीके से खोज सकते है जैसे आपको AMC के आधार पर, Category यानि लार्ज, मिड, स्माल…, टाइप यानि रेगुलर, डायरेक्ट , डिविडेंट Expense Ratio के आधार पर तथा सबसे उपयोगी CAGR के आधार पर यानि 0% CAGR से लेकर >25% CAGR देने वाले फण्ड को आसानी से खोज सकते है वो भी time period के साथ यानि एक साल में, तीन साल में, 5 साल में | इसके माध्यम से आप वर्तमान में चल रहे NFO (New Fund Offer) को भी देख और उसमे lumpsum या SIP me nivesh शुरू कर सकते है|

किन्तु इसमें एक अलग बात यह है कि इस माध्यम से निवेश के लिए आपके पास Demat Account होना चाहिए| Coin में  जो भी लेनदेन होते है वो सारे demat form में होते है| और हाँ आपको mutual fund/SIP me nivesh करने के लिए पहले आपको अपने  ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे डालने होंगे और यहीं से पैसे कट हो जाएगे | सीधे आपके बैंक खाते से पैसे नहीं कटेंगे| यदि आप SIP शुरू कर रहे है इसके माध्यम से,  तो भी आपको अपने ट्रेडिंग खाते में पर्याप्त बैलेंस रखना पड़ेगा क्योंकि SIP का अमाउंट इसी खाते से कटेगा न कि बैंक खाते से | इनके सपोर्ट सिस्टम से कभी- कभी आपको समस्या हो सकती है | इस प्रकार से कुछ अच्छाइयों और कुछ कमियों के साथ यह भी निवेश शुरू करने का एक बढ़िया प्लेटफार्म है|

8. KUVERA की वेबसाइट /App के माध्यम से- एम्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें

Websitehttps://kuvera.in/
Application NameKUVERA
App Ratings in Play Store4.4
Downloads1M +

दोस्तों डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने का यह भी बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है |लॉग इन के बाद आप इनके फीचर जैसे Tax Saver, Tax Harvesting, Trade Smart, Family Account, Automated Tracking, Managed Account, Set a goal, Remit आदि देखने को मिलेंगे| Tax Saver के अंतर्गत आप को ELSS म्यूच्यूअल फण्ड की लिस्ट मिलेगी जिनमे lumpsum या SIP me nivesh करके आप अपना टैक्स बचा सकते है | Tax Harvesting के अंतर्गत किसी म्यूच्यूअल फण्ड में एक लाख रूपए तक  लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन होने पर उस फण्ड को रिडीम करके टैक्स से बचा जा सकता है |

Trade Smart के अंतर्गत रेगुलर फण्ड के स्थान पर डायरेक्ट फण्ड में स्विच करने को सुझाव दिया गया है| Family Account में अपग्रेड करने पर आप अपने एक लॉग इन से सभी फॅमिली मेम्बर और रिलेटिव्स के अकाउंट को मैनेज कर सकते है| Automated Tracking के माध्यम से आप अपने कंसोलिडेटेड पोर्टफोलियो को ट्रैक कर सकते है |

Managed Account से  आप अपने KUVERA Account में अपने फाइनेंसियल एडवाइजर को मेनेजर के तौर पर जोड़ सकते है वह आपको आपके इन्वेस्टमेंट के बारे में गाइड कर सकता है | Set a goal के माध्यम से आप अपने निवेश के लिए एक लक्ष्य सेट कर सकते है जैसे नया घर, नयी कार और उस लक्ष्य के हिसाब से निवेश कर सकते है|  KUVERA की वेबसाइट के आधार पर इनके पास Expert की टीम है ये केवल डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड ऑफर करते है | इनकी सिक्यूरिटी बैंक लेवल की है | वर्तमान में ये 41 म्यूच्यूअल फण्ड हाउस के साथ कम कर रहे है यानि इस प्लेटफार्म के माध्यम से इन सभी 41 फण्ड हाउस के किसी भी स्कीम में निवेश कर सकते है|

इस प्रकार से mutual fund/ SIP me nivesh का KUVERA प्लेटफार्म भी अपनी खूबियों से लैस है| कोई भी निवेशक इसके माध्यम से बड़ी ही आसानी से निवेश शुरू कर सकता है |

9. MUTUAL FUND AMC की वेबसाइट के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें

दोंस्तों MUTUAL FUND /SIP me nivesh  शुरू करने के लिए यह काफी पुराना और अच्छा तरीका है|  Mutual Fund AMC की वेबसाइट के माध्यम से निवेश शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले उस mutual fund AMC की वेबसाइट में आपको अपना registration करना पड़ेगा| उसके बाद आपको KYC करनी पड़ेगी | KYC की प्रकिया अब काफी आसान है और यह लगभग सभी AMCकी वेबसाइट में उपलब्ध है| यदि आपको किसी म्यूच्यूअल फण्ड AMCकी वेबसाइट में ऑनलाइन KYC की सुविधा नही मिलती है तो भी परेशान होने की जरुरत नहीं है | ऊपर बताये गए प्लेटफार्म में किसी से भी ऑनलाइन KYC की जा सकती है | एक बार यदि KYC हो गयी तो फिर किसी भी प्लेटफार्म से निवेश शुरू कर सकते है  दुबारा KYC की जरुरत नहीं पड़ेगी |KYC होने के पश्चात् आप उस MUTUAL FUND AMC के किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड योजना (Mutual Fund Scheme) में निवेश शुरू कर सकते है| 

किन्तु Mutual Fund AMC के माध्यम से mutual fund /SIP me nivesh में निवेश शुरू करने में एक दिक्कत आती है कि आपको किसी दूसरी म्यूच्यूअल फण्ड AMC में निवेश शुरू करने के लिए आपको उस AMC में भी रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा| किन्तु KYC की जरुरत नही पड़ेगी यदि आपकी KYC पहले हो चुकी होगी| इसलिए आप जिस भी Mutual Fund Company के Mutual Fund  में निवेश करना चाहेगे उसमे आपको अपना Account बनाना पड़ेगा|

List of Mutual Fund AMCs in india 2023

दोंस्तों भारत में काम करने वाली Mutual Fund AMCs की सूची नीचे दी गयी है जिनमे रजिस्ट्रेशन करके आप mutual fund / SIP me nivesh शुरू कर सकते है-

1. Aditya Birla Capital Mutual Fund

2. Axis Mutual Fund

3. Baroda BNP Paribas Mutual Fund

4. BOI AXA Investment Managers

5. CANARA ROBECO Mutual Fund

6. DSP Mutual Fund

7. Edelweiss Mutual Fund

8. Franklin Templeton Mutual Fund

9. HDFC Mutual Fund

10. HSBC Global Asset Management

11. ICICI Prudential Mutual Fund

12. IDBI Mutual Fund

13. IDFC Mutual Fund

14. IIFL Asset Management

15. Indiabulls Asset Management

16. Invesco Mutual Fund

17. ITI Mutual Fund

18. JM Financial Mutual Fund

19. Kotak Mutual Fund

20. L&T Mutual Fund

21. LIC Mutual Fund

22. Mahindra Manulife Mutual Fund

23. Mirae Asset Mutual Fund

24. Motilal Oswal Asset Management

25. navi Mutual Fund

26. Nippon India Mutual Fund

27. NJ Mutual Fund

28. PGIM India Mutual Fund

29. PPFAS Mutual Fund

30. Quant Mutual Fund

31. Quantum Mutual Fund

32. SAMCO Mutual Fund

33. Sundaram Mutual Fund

34. SBI Mutual Fund

35. SHRIRAM Mutual Fund

36. TATA Mutual Fund

37. TAURUS Mutual Fund

38. Trust Mutual Fund

39. Union Mutual Fund

40. UTI Mutual Fund

41. WHITEOAK Mutual Fund

उपरोक्त किसी भी mutual fund amc के किसी भी फण्ड में निवेश शुरू करने के लिए उस पर क्लिक करके उसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जा कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है और अपना म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश शुरू कर सकते है| SIP me nivesh  भी शुरू कर सकते है और LUMPSUM भी|

उम्मीद है अब आपको जानकारी हो गयी होगी कि म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें और अपनी एसआईपी कैसे शुरू करें | उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी | निवेश शुरू करने में यदि कोई भी परेशानी आती है तो आप कमेंट करें या वेबसाइट में दी गई मेल पर मेल करें आपकी पूरी सहायता की जाएगी |    धन्यवाद!

S.R. Verma

FAQs

म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें

1. Mutual Fund Utility की वेबसाइट /App के माध्यम से
2. Paytm Money की वेबसाइट /App के माध्यम से
3. Groww की वेबसाइट /App के माध्यम से
4. MyCAMS की वेबसाइट /App के माध्यम से-
5. 5paisa की वेबसाइट /App के माध्यम से- एसआईपी में निवेश कैसे करें
6. ET Money की वेबसाइट /App के माध्यम से
7. Coin की वेबसाइट /App के माध्यम से- म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें
8. KUVERA की वेबसाइट /App के माध्यम से
9. MUTUAL FUND AMC की वेबसाइट के माध्यम से

एसआईपी में निवेश कैसे करें

1. Mutual Fund Utility की वेबसाइट /App के माध्यम से
2. Paytm Money की वेबसाइट /App के माध्यम से
3. Groww की वेबसाइट /App के माध्यम से
4. MyCAMS की वेबसाइट /App के माध्यम से-
5. 5paisa की वेबसाइट /App के माध्यम से- एसआईपी में निवेश कैसे करें
6. ET Money की वेबसाइट /App के माध्यम से
7. Coin की वेबसाइट /App के माध्यम से- म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें
8. KUVERA की वेबसाइट /App के माध्यम से
9. MUTUAL FUND AMC की वेबसाइट के माध्यम से

CAMS AMC LIST

1. Aditya Birla Capital Mutual Fund
2. DSP Mutual Fund
3. Franklin Templeton Mutual Fund
4. HDFC Mutual Fund
5. HSBC Global Asset Management
6. ICICI Prudential Mutual Fund
7. IDFC Mutual Fund
8. IIFL Asset Management
9. Kotak Mutual Fund
10. L&T Mutual Fund
11. Mahindra Mutual Fund
12. PPFAS Mutual Fund
13. SBI Mutual Fund
14. SHRIRAM Mutual Fund
15. TATA Mutual Fund
16. Union Mutual Fund
17. WHITEOAK Mutual Fund
 
 

Leave a Comment