CGHS Card: ये हैं सीजीएचएस कार्ड के लाभ, जो सभी को पता होना चाहिए| CGHS Card ke labh या fayde| सीजीएचएस कार्ड बनवाने की प्रक्रिया तथा आवश्यक दस्तावेज | Benefits of CGHS CARD in Hindi

Last Updated on 02/04/2024 by S.R. Verma

यदि आप केंद सरकार के कर्मचारी है तो आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर सीजीएचएस कार्ड के लाभ क्या हैं जिसे सभी लोग बनवाने के लिए कहते हैं| यदि आप को न मालूम हो तो बताते चलें कि दरअसल यह उन सरकारी कर्मचारियों के लिए होता है जो केंद्र सरकार के अंतर्गत आते हैं | यह राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए नहीं है|

राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग प्रदेश की सरकार अलग-अलग योजनायें चलाती हैं जैसे उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना चलायी गयी है |

यह भी जानें: पेंशनरों के लिए सीजीएचएस नियम

सीजीएचएस कार्ड के लाभ जानने से पहले जानते हैं कि सीजीएचएस कार्ड क्या है?

सीजीएचएस कार्ड (CGHS CARD)

CGHS कार्ड केंद्र सरकार के द्वारा अपने कर्मचरियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जारी किया जाने वाला कार्ड है| जिसकी मदद से कर्मचारी अपना इलाज CGHS Rate पर किसी भी Empaneled Hospital में करवा सकता है| और जो भी पैसा लगता है उसका मेडिकल क्लेम के माध्यम से Re-imbursement ले सकता है| सीजीएचएस कार्ड के बहुत सारे फायदे हैं जिन्हें सभी कर्मचारियों को पता होना चाहिए और सीजीएचएस कार्ड का लाभ लेना चाहिए|

सीजीएचएस कार्ड के लाभ या फायदे, cghs card ke fayde

सीजीएचएस कार्ड के लाभ | CGHS Card ke labh

CGHS Card के प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं-

  • CGHS Card की मदद से आप CGHS की किसी भी dispensary में OPD में दिखा सकते हैं और दवा ले सकते हैं | यह पूरी तहर से निःशुल्क होता है|
  • CGHS कार्ड में आप अपने सभी डिपेंडेंट फॅमिली मेम्बर्स को जोड़ सकते हैं|
  • Family Members का सीजीएचएस कार्ड बने होने पर, बीमार होने पर वे भी इसका फायदा उठा सकते हैं|
  • CGHS Card से आप किसी भी प्राइवेट Empaneled हॉस्पिटल में CGHS दर पर अपना इलाज करवा सकते हैं | और जो खर्चा आयेगा उसका Re-imbursement आपके विभाग से हो जायेगा|
  • यदि आप किसी गैर CGHS Empaneled Hospital में भी इलाज करवाते हैं तो भी आपको आपका पैसा अपने कार्यालय से वापस मिल जायेगा किन्तु उसका Re-imbursement CGHS Rate पर ही होगा|
  • कुछ विभाग CGHS Empaneled Hospitals को पत्र लिखकर उनसे अपने कर्मचारियों का कैशलेस इलाज करने का आग्रह करते हैं जिसे यदि हॉस्पिटल स्वीकार करता है तो भर्ती होने पर हॉस्पिटल मरीज से कोई पैसा नहीं लेते हैं, डिस्चार्ज के बाद हॉस्पिटल बिल बनाकर सीधे विभाग को देता है और विभाग उसका भुगतान सीधे हॉस्पिटल को करता है|
  • यदि अचानक कोई मेडिकल इमरजेंसी हो जाती है तो CGHS Card बने होने पर financial problem नहीं होती है|

यह ध्यान रखें कि किसी CGHS Empaneled Hospitals या non CGHS Empaneled Hospital हॉस्पिटल में इलाज करवाने से पहले CGHS से Refer करवाना अति आवश्यक है| तभी विभाग द्वारा आपके बिलों का भुगतान किया जायेगा| अन्य इलाज का कोई पैसा वापस नहीं मिलता है|

CGHS Card के लिए apply कैसे करें

CGHS Plastic Card बनवाने के लिए आप को ऑनलाइन आवेदन करना होगा| और फिर उसका प्रिंट लेकर अपने कार्यालय की तरफ से एक पत्र अपने शहर के अपर निदेशक, केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना को लिखना होगा और अपना फॉर्म तथा सभी डॉक्यूमेंट लगाकर भेजना होगा|

आप नीचे दिए गए लिंक से CGHS CARD के लिए आवेदन कर सकते हैं | यह आपको cghs की वेबसाइट https://cghs.nic.in/ में लेकर जायेगा वहां से आप अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं|

Apply for CGHS Card

स्टेप बाई स्टेप सीजीएचएस कार्ड बनवाने की प्रक्रिया | how to apply online for CGHS Card

  • ऊपर दिए गए वेबसाइट पर जाए या लिंक पर पर क्लिक करें
  • यह आपको CGHS की प्लास्टिक कार्ड वाली वेबसाइट पर ले कर जायेगा जो कुछ इस प्रकार से दिखेगा
CGHS plastic Card website
  • यहाँ पर आपको Apply Plastic Card पर क्लिक करना है|
सीजीएचएस प्लास्टिक कार्ड बनवाने की प्रक्रिया
  • एक नई विंडो खुल जाएगी जो कुछ इस प्रकार दिखेगी
सीजीएचएस कार्ड बनवाने की प्रक्रिया
  • यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर डाले और कैप्चा फिल करें और Generate OTP पर क्लिक करें
  • जो OTP आये उसे फिल करें अब एक नया पेज खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार से दिखेगा
how to apply for cghs card
  • यहाँ पर आपको दो विकल्प दिखेंगे पहला, कि यदि आप नए एम्प्लोई या पेंशनर हैं जो अभी तक CGHS के बेनेफेसिअरी नहीं हैं तो पहले वाले Click Here पर क्लिक करें
  • दूसरा विकल्प है कि यदि आप पहले से ही CGHS के बेनेफिसिअरी है और अब आपको प्लास्टिक कार्ड बनवाना है को दुसरे वाले Click Here पर क्लिक करें
  • क्लिक करने पर फॉर्म खुल जायेगा जो कुछ इस प्रकार से दिखेगा यह नए एम्प्लोई/ पेंशनर वाला फॉर्म है
cghs plastic card form
cghs plastic card form
  • अपनी सारी डिटेल भरें जो भी फॉर्म में माँगा गया है|
  • फॉर्म भरने के बाद सबमिट कर दे और उसका प्रिंट निकाल ले|
  • अब इस फॉर्म के साथ अपने सभी डॉक्यूमेंट और फोटो लगाकर अपने कार्यालय से अटेस्ट करवा ले और अपने कंट्रोलिंग अधिकारी/प्रशासनिक अधिकारी के हस्ताक्षर भी जरुरी जगहों पर करवा लें|
  • इसके बाद इसे अपने कार्यालय की फॉरवार्डिंग के साथ CGHS कार्यालय को भेज दे या खुद ही जमा कर आयें|
  • ध्यान दे कि इसे अपने कार्यालय की फॉरवार्डिंग के साथ ही भिजवाये | बिना उसके मान्य नहीं होगा|

CGHS कार्ड के लिए दस्तावेज़/डाक्यूमेंट्स | Documents for CGHS Card

  • Online भरा गया फॉर्म
  • फॅमिली डिटेल फॉर्म जिसमे आपके सभी परिवार के सदस्यों का नाम होता है और कार्यालय द्वारा सत्यापित भी किया जाता है | यह बहुत महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है बिना इसके काम नहीं होगा|
  • आपका निवास प्रमाण ताकि यह प्रमाणित किया जा सके कि आप CGHS Covered Area में रहते हैं|
  • सभी परिवार के सदस्यों, जिनका CGHS कार्ड बनाना है, का Combined Photo
  • कुछ परिस्थितियों में एक अफिड़ेविट भी मांगता है cghs कार्यालय |

इत्यादि डाक्यूमेंट्स के साथ आप अपना फॉर्म CGHS कार्यालय में जमा करें , यदि संभव हो तो खुद ही लेकर जाएँ, जिससे आपको यह पता लग सके कि फॉर्म में कोई कमी तो नहीं है और यदि है तो उसे समय रहते आप ठीक भी कर सके और पुनः जमा कर सकें|

इस प्रकार से, ये मेरी तरफ से आपको सीजीएचएस कार्ड के बारे में जानकारी देने की एक छोटी सी कोशिश है जिसमे आप ने जाना कि CGHS क्या है, CGHS कार्ड क्या है सीजीएचएस कार्ड के लाभ या फायदे क्हैंया हैं और CGHS कार्ड कैसे बनवाए और इसमें क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे|

उम्मीद है, आपको जानकारी अच्छी लगी होगी| धन्यवाद!

FAQs

CGHS कार्ड के लिए क्या-क्या दस्तावेज़ चाहिए होते हैं?

१. Online भरा गया फॉर्म
२.फॅमिली डिटेल फॉर्म
३. आपका निवास प्रमाण ताकि यह प्रमाणित किया जा सके कि आप CGHS Covered Area में रहते हैं|
४. सभी परिवार के सदस्यों, जिनका CGHS कार्ड बनाना है, का Combined Photo
५. कुछ परिस्थितियों में एक अफिड़ेविट भी मांगता है cghs कार्यालय |

सीजीएचएस कार्ड के क्या फायदे /लाभ हैं?

1. CGHS Card की मदद से आप CGHS की किसी भी dispensary में OPD में दिखा सकते हैं और दवा ले सकते हैं |
2. यह पूरी तहर से निःशुल्क होता है|
3. CGHS कार्ड में आप अपने सभी डिपेंडेंट फॅमिली मेम्बर्स को जोड़ सकते हैं|
4. Family Members का सीजीएचएस कार्ड बने होने पर, बीमार होने पर वे भी इसका फायदा उठा सकते हैं|
5. CGHS Card से आप किसी भी प्राइवेट Empaneled हॉस्पिटल में CGHS दर पर अपना इलाज करवा सकते हैं | और जो खर्चा आयेगा उसका Re-imbursement आपके विभाग से हो जायेगा|
6. यदि आप किसी गैर CGHS Empaneled Hospital में भी इलाज करवाते हैं तो भी आपको आपका पैसा अपने कार्यालय से वापस मिल जायेगा किन्तु उसका Re-imbursement CGHS Rate पर ही होगा|
और भी कई सारे फायदे

Leave a Comment