Hindenburg Report Effect: Aaj Market kaisa Rahega (आज मार्केट कैसा रहेगा)

हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के जारी होने से सभी निवेशकों में भय का माहोल बना हुआ है सभी जानना चाहते हैं कि आ क्या होगा बाजार में, Aaj Market kaisa Rahega | चूँकि हम सभी जानते हैं कि इस बार हिंडन बर्ग ने सेबी प्रमुख माधबी पूरी बुच पर गंभीर आरोप लगाए हैं| इसलिए सभी निवेशकों के मन में यह भय बैठ गया है की पिछली बार की तरह ही इस बार भी यदि शेयर बाजार में भयंकर गिरावट आएगी तो उन्हें भरी नुकसान उठाना पड़ेगा|

आइये जानते हैं क्या संभावित असर पड सकता है भारतीय शेयर बाजार में, और जानते हैं कि आज मार्केट कैसा रहेगा

Aaj Market Kaisa Rahega, आज मार्केट कैसा रहेगा

यह भी जानें : हिंडनबर्ग रिपोर्ट: क्या फिर से 2023 के जैसा Indian Share Market गिरेगा !

Aaj Market Kaisa Rahega

यह निश्चित है कि आज शेयर मार्केट बहुत वोलेटाइल यानि अस्थिर रहेगा, Hindenburg Research Report में जिन पर आरोप लगाए गए हैं उनसे सम्बंधित स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है| Adani Group के शेयर्स और Blackstone समर्थित Stocks में गिरावट या अत्यधित अस्थिरता देखने को मिल सकती है|

Hindenburg Research Report का प्रभाव

इसी Hindenburg Research Report के कारण पिछले वर्ष अडानी समूह के शेयर्स में भरी गिरावट देखने को मिली थी , हलाकि वे अब लगभग सभी रिकवर हो चुके हैं| किन्तु उसमे निवेशकों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा था जिन्होंने अपने शेयर जल्दबाजी में आकर बेंच दिए थे| इसलिए निवेशकों को धैर्य से काम लेना चाहिए|

आज बड़े उतर चदाव की सम्भावना

Hindenburg Research Report के कारण आज share market में बड़े उतार चढाव की सम्भावना है| निवेशको को बहुत सतर्क रहने की जरुरत है| यह भी ध्यान रखना चाहिए कि समय के साथ सभी सूचकांक बढ़े ही हैं|

निष्कर्ष

आज का दिन बहुत ही उतार चढाव वाला हो सकता है | इसलिए निवेशकों को घबराकर कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए| धैर्य से काम लेंगे तो कोई नुकसान नहीं होगा| हिंडनबर्ग रिपोर्ट का असर इस बार ज्यादा दिन तक नहीं रहेगा|

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिम से भरा हुआ है इसलिए कोई भी निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लिए बिना न लें| ऊपर बताए गए विचार लेखक के अपने हैं यह किसी भी प्रकार की सलाह नहीं माना जाना चाहिए|

Leave a Comment