बहुत लम्बे समय तक के लिए पैसा फस जाता है एनपीएस में 

इसमें मिलने वाला रिटर्न स्थिर नहीं है बहुत अस्थिर (Volatile) है

एनपीएस  में जमा होने वाला पैसा पेंशन फण्ड के माध्यम से शेयर बाज़ार में लगाया जाता है जो कि पूरी तरह बाज़ार जोखिमों के आधीन होता है

NPS किसी भी न्यूनतम रिटर्न की गारंटी (Guarantee) नही देता है

NPS से पैसे निकलने के नियम काफी जटिल और अस्पष्ट है जिससे कोई भी सरकारी कर्मचारी या निजी क्षेत्र का कर्मचारी आसानी से अपनी शर्तों को पूरा करते हुए पैसा नही निकाल पाता है|

NPS एक low liquid उत्पाद है | यदि तुरंत पैसे की जरुरत है तो आप के लिए NPS में जमा पैसे किसी काम के नही है|

यदि NPS की शर्तों का पालन करते हुए आप finally पैसे निकाल पाने में सक्षम हो पाते है तो आप उसमे से अपने कॉन्ट्रिब्यूशन (Contribution) का सिर्फ 25% पैसे ही निकाल सकते हैं| सरकार द्वारा किये गए योगदान Contribution) को आप नहीं निकाल सकते हैं|

New Tax Regime के अंतर्गतअब सब्सक्राइबर कॉन्ट्रिब्यूशन से Income Tax Deduction में कोई फायदा नहीं मिलेगा|

अधिक जानकारी के लिए पूरा पढ़ें