संसदीय समिति ने छोटे उद्यमियों को अपना ब्यापार बढ़ाने के लिए Vyapar Credit Card दिए जाने हेतु सिफारिस किया है| किसान क्रेडिट कार्ड की तरह ही छोटे ब्यापारियों को व्यापर क्रेडिट कार्ड दिए जाने के लिए केंद्र सरकार विचार कर रही है| जिससे कि व्यापार और रोजगार दोनों को बढाया जा सके|
Vyapar Credit Card क्या है?
छोटे उद्यमियों को ब्यापार शुरू करने और बढ़ाने के लिए सरकार Vyapar Credit Card दिए जाने पर विचार कर रही है| व्यापार क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उद्यमियों / व्यापारियों को बिना कुछ गिरवी रखे कम ब्याज दर पर लोन मिल जायेगा| जिससे वे अपना ब्यापार शुरू कर सकते हैं और ब्यापार को बढ़ा भी सकते हैं| यह लोन छोटी अवधि के लिए दिए जाने की योजना है|
Why Vyapar Credit Card needed?
Vyapar Credit Card की जरुरत क्यों है?
कोरोना महामारी के कारण छोटे और मंझोले उद्योग-धंधों को नकदी प्रवाह की कमी के कारण बंद करना पड़ा था जिसकी वजह से बहुत सारे लोगो को अपनी रोजी रोटी से हाँथ धोना पड़ा था| रेहड़ी पटरी वाले छोटे व्यवसायियों को इसका सबसे बड़ा दंस झेलना पड़ा था| MSME सेक्टर भी उनमे से एक है जो हजारों की संख्या में रोजगार देता है किन्तु कोरोना काल में नकदी की कमी की वजह से बंद करने पड़े| उनमे से बहुत सारे आज भी बंद पड़े है|
इसलिए सरकार इन छोटे उद्योगों को पुनर्जीवित करना चाह रही है जिससे यह और अधिक रोजगार श्रजन कर सकें| व्यपार क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सरकार इन बंद पड़े उद्योगों को नगदी के प्रवाह को बनाये रखने में मदद करेगी|
ब्यापार क्रेडिट कार्ड (VCC) में कितना लोन मिलेगा?
ब्यापार क्रेडिट कार्ड या Business Credit Card (BCC) में 1 लाख रपये तक लोन दिया जा सकता है| साथ यह बैंक निर्धारित करेंगे कि किस ब्यापार के लिए कितना लोन मिलेगा| समिति ने सिफारिस की है कि किसी ब्यापारी या उद्यमी को कितना लोन दिया जाये यह बैंक निर्धारित करेंगे| साथ ही यह भी कोशिश होगी कि कारोबारियों को ब्यापार क्रेडिट कार्ड के उपयोग पर रिवॉर्ड पॉइंट आदि भी दिए जाएँ|
ब्यापार क्रेडिट कार्ड (vyapar credit card) किसे दिए जायेंगे?
समिति ने सिफारिश किया है कि व्यापर क्रेडिट कार्ड (VCC) उन उद्यमियों या कारोबारियों को दिए जाएँ जो MSME Portal में रजिस्टर्ड हैं| किन्तु सरकार का इरादा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के साथ-साथ छोटे कारोबारियों, दुकानदारों को भी देने का है| जिससे अधिक से अधिक लोगो को फायदा मिल सके और लोग अपना बिज़नस शुरू कर सकें|
MSME Portal में रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें
Vyapar Credit Card के क्या फायदे (लाभ) होंगे?
- उद्यमियों को आसानी से बिना किसी चीज को गिरवी रखे हुए लोन मिल जायेगा
- कारोबारियों को अपना ब्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी
- व्यक्ति लोन से अपना कारोबार भी शुरू कर सकेगा
- कम ब्याज दर में लोन मिलने से लोन का भुगतान भी आसानी से हो सकेगा
- और ब्यापार की लागत भी कम बनी रहेगी, जिससे लाभ अधिक होगा
- लोगो को रोजगार भी मिलेगा जिससे चीजों की खपत भी बढ़ेगी
- और बड़े उद्योग भी बढ़ेंगे
- इस प्रकार से अर्थव्यवस्था का पहिया तेजी से घूमेगाऔर आर्थिक वृद्धि भी होगी
ब्यापार क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
How to apply for Vyapar Credit Card (VCC)
व्यापर क्रेडिट कार्ड (Vyapar Credit Card apply online ) के लिए आवेदन कैसे किया जायेगा इसके लिए योजना लागू होने के बाद सरकार गाइड लाइन जारी करेगी | उसके बाद हो पता चल पायेगा कि vyapar Credit Card apply online के लिए आवेदन कैसे किया जायेगा|
ब्यापार क्रेडिट कार्ड के लिए नोडल एजेंसी क्या होगी?
Small Industries Development Bank of India (SIDBI) को व्यापर क्रेडिट कार्ड का नोडल एजेंसी बनाने पर विचार चल रहा है|