यदि आप Mirea Asset Emerging Bluechip Fund में निवेश करते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छी खबर है कि Mirea Asset Emerging Bluechip Fund में SIP की सीमा को बढ़ा दिया गया है |

Mirea Asset Emerging Bluechip Fund SIP Limit increased

Mirea Asset Emerging Bluechip Fund में अब कोई भी निवेशक एक पैन कार्ड से एक महीने में रु. 25000/- तक की SIP कर सकता है| पहले यह सीमा मात्र रु. 2500/- तक ही थी| 10 अक्टूबर 2023 से कोई भी निवेशक इसमें हर महीने रु. 25000/- तक की SIP कर सकता है|

Mirea Asset Emerging Bluechip Fund एक बहुत ही शानदार प्रदर्शन वाला म्यूचुअल फंड है | जिसने पिछले पांच सालों में निवेशकों को 21% का रिटर्न दिया है वहीँ वर्ष 2013 से अब तक इसमें 22.5% का वार्षिक रिटर्न दिया है|

यह एक large and mid cap केटेगरी का mutual fund है| जो अपनी केटेगरी में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन कर रहा है| यह एक high risk म्यूचुअल फंड है|

यह भी जानें: इस म्यूचुअल फंड ने निवेशकों के पैसे को 3 साल में 6 गुना कर दिया

Mirea Asset Emerging Bluechip Fund SIP Limit increased

Mirea Asset Emerging Bluechip Fund performance

Mirea Asset Emerging Bluechip Fund के पिछले प्रदर्शन को नीचे दिए गए चार्ट से देखा जा सकता है|

Fund nameMirea Asset Emerging Bluechip Fund Dir. palan
Asset under Management (AUM)Rs. 28439 cr
Net Asset Value (NAV) as on 10.10.2023Rs. 124.98
Return generated in past 1 year20.74%
Return generated in past 3 year24.77%
Return generated in past 5 year20.49%
Return generated in past 10 year22.50%
Expense Ratio0.67%
Exit load1% is redeemed before 1 year

यह भी जानें : टॉप 10 म्यूचुअल फंड

Mirea Asset Emerging Bluechip Fund की SIP लिमिट बढ़ाने के फायदे

Mirea Asset Emerging Bluechip Fund की SIP लिमिट बढ़ाने के कई सारे फायदे निवेशकों को मिलेंगे जैसे-

  • निवेशक अब पहले की अपेक्षा अधिक पैसों का निवेश इस उच्च प्रदर्शन वाली योजना में कर पायेगा
  • निवेशको का लाभ पहले की अपेक्षा बढ़ जायेगा|
  • अपनी दूसरी कम अच्छा प्रदर्शन करने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम को बंद करके इसमें पैसा लगा सकेंगे
  • इसमें निवेशकों को मात्र 0.67% का ही Expense Ratio देना पड़ेगा|
  • यह लम्बे समय के निवेश के लिए बहुत बढियां हैं|

डिस्क्लेमर: यह कंटेंट आपकी जानकारी और शिक्षा के लिए दिया गया है इसे किसी भी तरह से रिकमेन्डेशन न समझा जाए| म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं निवेश से पहले जरुरी दस्तावेज अवश्य पढ़ें|

FAQs

Mirea Asset Emerging Bluechip Fund की SIP लिमिट कितनी बढाई गयी है?

Mirea Asset Emerging Bluechip Fund की SIP लिमिट कोकर बढाकर अब रु. 25000/- कर दिया गया है|

क्या Mirea Asset Emerging Bluechip Fund में एकमुश्त (lumpsum) निवेश कर सकते हैं?

नहीं, इस स्कीम में एकमुश्त (lumpsum) निवेश को बंद कर दिया गया है|

Mirea Asset Emerging Bluechip Fund ने पिछले एक साल में कितना रिटर्न दिया है?

20.74%

Mirea Asset Emerging Bluechip Fund ने पिछले 3 साल में कितना रिटर्न दिया है?

24.77%

Mirea Asset Emerging Bluechip Fund ने पिछले 5 साल में कितना रिटर्न दिया है?

20.49%

Mirea Asset Emerging Bluechip Fund ने पिछले 5 साल में कितना रिटर्न दिया है?

22.50%

क्या Mirea Asset Emerging Bluechip Fund में निवेश करना चाहिए?

यह एक अच्छा फंड है अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेकर ही निवेश का निर्णय लें|

Leave a Reply